सिनेजीवनः कुणाल कामरा का पोस्टर शेयर कर स्वरा ने लिखा 'ट्रुथ' और अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ की रिलीज डेट आउट

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आज मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और बप्पा के दर्शन किए। रणदीप हुड्डा और सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर जारी हो चुका है।

कुणाल कामरा का पोस्टर शेयर कर स्वरा ने लिखा 'ट्रुथ' और अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ की रिलीज डेट आउट
कुणाल कामरा का पोस्टर शेयर कर स्वरा ने लिखा 'ट्रुथ' और अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ की रिलीज डेट आउट
user

नवजीवन डेस्क

कुणाल कामरा का पोस्टर शेयर कर स्वरा ने लिखा 'ट्रुथ'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर नाम लिए बगैर टिप्पणी कर विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में अभिनेत्री स्वरा भास्कर आगे आई हैं। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने मामले से जुड़े कई पोस्ट शेयर किए। कामरा की एक तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ट्रुथ।” वहीं, दूसरी पोस्ट में स्वरा, एकनाथ शिंदे पर तंज कसती नजर आईं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल ‘हैबिटेट क्लब’ का जिक्र करते हुए लिखा, “एकनाथ शिंदे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हैबिटेट मुंबई के बाकी हिस्सों की तरह दिखे!"

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बिना नाम लिए 'गद्दार' बताया। इस वीडियो पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट भड़क गया। शिवसेना नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि कामरा ने हाल ही में खार पश्चिम में आयोजित एक लाइव शो के दौरान उपमुख्यमंत्री का बिना नाम लिए अपमानजनक टिप्पणी की।

पार्टी समर्थकों तक प्रदर्शन की खबर पहुंचने के बाद, कुछ शिवसेना कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर गए, क्लब प्रबंधन से पूछताछ की और तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके स्थित क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के विवादित शो को फिल्माया गया था। कुणाल कामरा ने 'दिल तो पागल है' के एक हिंदी गाने की तर्ज पर पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया। कॉमेडियन ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे की 2022 की बगावत का जिक्र किया, जिसके कारण शिवसेना शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में विभाजित हो गई थी।

अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ की रिलीज डेट आउट

अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। निर्माताओं ने ‘रेड 2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल मई में रिलीज होगी। इंस्टाग्राम पर ‘रेड 2’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने बताया कि वह अमय पटनायक के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड। फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देने के लिए तैयार है।''

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयार 'रेड 2' में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। साल 2018 में आए ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ की कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी पर आधारित है। ‘रेड’ का सीक्वल आयकर विभाग के अधिकारियों के वास्तविक जीवन के आयकर छापों पर आधारित है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था। अजय देवगन फिल्म में अमय के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे। रितेश फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, वाणी कपूर फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह लेंगी।

हाल ही में आई खबरों के अनुसार, ‘रेड 2’ का टीजर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास ‘सन ऑफ सरदार’ की दूसरी किस्त भी है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त भी हैं। ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अभिनय किया था। अजय की पिछली रिलीज रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ थी, जिसमें उनके किरदार का नाम क्षितिज पटवर्धन है। एक्शन थ्रिलर में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था।


सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, बप्पा के किए दर्शन

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से क्लीन चिट मिलने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सोमवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किए। अभिनेत्री अपने भाई शोविक और पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। सामने आए वीडियो में रिया साधारण सूट-सलवार पहने नजर आईं। सिद्धिविनायक मंदिर के प्रांगण में जाने से पहले वह फोटोग्राफर्स के लिए परिवार के साथ पोज भी देती नजर आईं। सीबीआई के सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने और क्लीन चिट देने के एक दिन बाद रिया मंदिर पहुंचीं।

बता दें कि शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए एक आवेदन में सीबीआई ने दो एफआईआर में नामित सभी व्यक्तियों को क्लीन चिट देते हुए मामले को बंद करने का अनुरोध किया। इसमें रिया, उनके माता-पिता उनके भाई का नाम शामिल है। एजेंसी ने कहा कि इनमें से किसी भी व्यक्ति के पास सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने से जोड़ने वाला कोई सबूत नहीं था।

केस के बंद होने के बारे में रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान में कहा, “सीबीआई ने लगभग 4 साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की गहन जांच की और केस को बंद कर दिया। मीडिया में जितनी झूठी बातें फैलाई गईं, वह पूरी तरह से अनुचित थीं। महामारी के कारण देश में हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था। निर्दोष लोगों को मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने परेशान किया गया। मुझे उम्मीद है कि ऐसा किसी भी मामले में नहीं दोहराया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, "मैं मीडिया से विनती करता हूं कि वे अपने किए पर विचार करें। रिया चक्रवर्ती को दर्द से गुजरना पड़ा और बिना किसी गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा, जब तक कि जस्टिस सारंग वी. कोतवाल ने उन्हें जमानत पर रिहा नहीं कर दिया। मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूं कि उन्होंने चुप रहकर अमानवीय व्यवहार सहा।''

सनी-रणदीप स्टारर एक्शन फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर आउट

खतरनाक खलनायक रणतुंगा (रणदीप हुड्डा), ‘जान की कीमत जानकर भी जान को जोखिम में डालने’ वाले नायक (सनी देओल) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ सनी और रणदीप के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। मैत्री मूवी मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक्शन का एटम बम फटने को तैयार है। जाट का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। बता दें, ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन है, जिसमें सनी और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। ट्रेलर में सत्ता संघर्ष की भी झलक देखने को मिली। ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस, भावनात्मक क्षण और देओल और हुड्डा के किरदारों के बीच की लड़ाई को शानदार तरीके से गढ़ा गया है।

‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “इस फिल्म का सफर ‘गदर 2’ के दौरान शुरू हुआ था। हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। कई निर्देशकों से सलाह करने के बाद गोपी फिल्म बनाने के लिए सहमत हुए। इसके बाद हम गोवा में मिले, जहां उन्होंने कहा कि वे फिल्म का निर्देशन करेंगे और इस तरह हम 'जाट' के लिए साथ आए। ‘जाट’ के बारे में देओल ने कहा, "जैसा कि आप सभी ने देखा, ट्रेलर मनोरंजक है और हम सभी मनोरंजक फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं और जो दर्शक इसे देखने आए, वे सिनेमा के जादू में खो गए और यही सिनेमा है, यही जाट है।"

निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने कहा, " मैंने सनी की ‘घातक’, ‘जीत’ और अन्य फिल्में देखी। जब मैंने दामिनी देखी, तो पुराने सनी देओल को बड़े पर्दे पर वापस लाने के बारे में सोचा। उन्हें निर्देशित करने में मुझे बहुत खुशी मिली। मैंने इतना विनम्र स्टार नहीं देखा।“ बता दें, फिल्म में रणदीप के किरदार रणतुंगा को एकदम बुरे इंसान के तौर पर पेश किया गया है, जो बेहद खतरनाक है। वह एक निर्दयी व्यक्ति है, जो किसी से नहीं डरता और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को मार सकता है। इस खतरनाक ताकत के खिलाफ सनी देओल सामने आते हैं। गोपीचंद मालिनेनी की इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर आउट, कोर्टरूम में दहाड़ते दिखे अक्षय

अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर को निर्माताओं ने जारी कर दिया है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी की झलक दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "उसने अपना सिर हमेशा ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके ही खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि कहां जाना है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर जारी हो चुका है, जलियांवाला बाग की अनकही कहानी को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को देखें।" वहीं, टीजर के शुरुआती 30 सेकंड चीख, दर्द और कराह, गोलियों की आवाज से भरे रहते हैं, जिसमें कोई सीन नहीं, केवल आवाज है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की अराजकता और भयावहता का अहसास आवाज के जरिए निर्माताओं ने कराया है।

फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था। निर्माताओं ने हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी थी। अक्षय ने इंस्टाग्राम फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।"

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। ‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia