सिनेजीवन: 'धक धक' का फर्स्ट लुक आउट, बाइक राइड पर निकलेंगी एक्ट्रेसेस और फिल्म '777 चार्लि' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स में बनने जा रही फिल्म ‘धक धक’ की घोषणा की है, जिसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है और फिल्म '777 चार्ली' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर कई सारी भाषाओं जैसे हिंदी, तेलगू, मलायम और तामिल में लॉन्च हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

तापसी पन्नू की DHAK DHAK का फर्स्ट लुक आउट

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स में बनने जा रही फिल्म ‘धक धक’ की घोषणा की है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है जिसमें फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, संजना सांघी और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) लीड रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म के पहले पोस्टर में चारों एक्ट्रेसेस अलग अलग बाइक पर राइड करते हुए नजर आ रही हैंं। वहीं फिल्म का यह पहला लुक फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है क्योंकि इन चारों अभिनेत्रियों का यह अवतार काफी अलग है। बता दें कि फिल्म को तरुण डुडेजा डायरेक्ट करेंगे तो वहीं परिजत जोशी ने इसकी कहानी लिखी है। एसोसिएशन पर टिप्पणी करते हुए वायकॉम18 स्टूडियोज के सीओओ अजीत अंधारे कहते हैं, “धक धक चार महिलाओं की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो अपने कोकून से बाहर निकलकर यात्रा करती है और आत्मनिरीक्षण और रोमांच की इस यात्रा के माध्यम से खुद को खोजती है। यह एकदम सही स्क्रिप्ट थी और हमारी कहानी के डीएनए के साथ अच्छी तरह से मेल खाती है।”

धनुष और साई पल्लवी करेंगे साउथ फिल्म '777 चार्ली' का ट्रेलर लॉन्च

वर्तमान समय में साउथ सिनेमा का एक अलग ही जादू देखने को मिल रहा है, एक के बाद एक फिल्में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर फैंस के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं। 'केजीएफ चैफ्टर 2' के बाद फिल्म '777 चार्ली' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर कई सारी भाषाओं जैसे हिंदी, तेलगू, मलायम और तामिल में लॉन्च हुआ है। इस फिल्म का ट्रेलर सुपरस्टार धनुष तमिल भाषा में लॉन्च कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रसिद्ध अभिनेता निबिन पॉल, आसिफ अली, टोविनो थॉमस, एंटनी वेघी और अर्जुन अशोकन मलयालम भाषा में इसका ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं। सुपरस्टार विजय वेंकटेश, लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी, मांचू लक्ष्मी और राणा दग्गुबाती तेलुगु संस्करण लॉन्च कर रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ हिंदी संस्करण लॉन्च की भी योजना है। हालांकि, इस फिल्म की टीम ने अभी तक अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है। सभी सेलिब्रिटी ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक किरण राज ने कहा है कि, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की योजना भव्य तरीके से बनाई जा रही है।

टीजर लॉन्च को भी ग्रैंड सेलिब्रेशन के तौर पर प्लान किया गया था। आगे उन्होंने कहा कि एक अच्छे होटल में एक्टर तेलुगू और मलयालम भाषाओं में ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं। 'केजीएफ: चैप्टर 2' के बाद, कन्नड़ फिल्म उद्योग और प्रशंसक 'चार्ली 777' की अखिल भारतीय सफलता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिल्म को हिंदी में प्रतिष्ठित बैनर यूएफओ के तहत वितरित किया जा रहा है, जिससे उम्मीदें बढ़ रही हैं। रक्षित, कन्नड़ सिनेमा में अपने प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म के साथ अखिल भारतीय शुरूआत करने की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म के टीजर को देश भर की प्रतिष्ठित फिल्म हस्तियों ने सराहा है। बाहुबली फेम अभिनेता राणा दग्गुबाती फिल्म को तेलुगू में, कार्तिक सुब्बाराजू तमिल में और पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम भाषाओं में वितरित कर रहे हैं। इस बहुचार्चित फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता राज बी शेट्टी, दानिश सैत, संगीता श्रृंगेरी भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। किरण राज ने फिल्म का निर्देशन किया है और रक्षित ने अपने होम बैनर के तहत फिल्म का निर्माण किया है। नोबिन पॉल ने फिल्म के लिए संगीत और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है।

अपकमिंग एतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज को लेकर हुए नए खुलासे

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' आ रही है, जो कि एक एतिहाासिक फिल्म है। इस फिल्म को लेकर नई बात सामने आई हैं, फिल्म के लिए निर्माताओं को 50,000 से अधिक पोशाकें बनानी पड़ीं और साथ ही इस फिल्म में शूटिंग के दौरान 500 विभिन्न प्रकार की पगड़ियों का भी इस्तेमाल हुआ है। फिल्म को लेकर अक्षय कुमार कहते हैं, " फिल्म को लेकर इतनी मेहनत कभी कभी हो पाती है, और इसमें हम सबने काफी मेहनत की है। हमारी फिल्म के हर तत्व जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, उन सभी को अत्यंत ईमानदारी, प्रामाणिकता और श्रद्धा के साथ पेश किया गया है।" एक्टर ने आगे कहा है कि, "हमने फिल्म बनाते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया है क्योंकि हम चाहते थे कि यह बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज के जीवन की सबसे शानदार रीटेलिंग हो।"

फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी कहते हैं, "पृथ्वीराज जैसी फिल्म बनाने के लिए डिटेलिंग महत्वपूर्ण थी। फिल्म के लिए 500 अलग-अलग पगड़ी बनाई गई थीं। ये सभी राजाओं, जनता, लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी के प्रकार की प्रामाणिक प्रतिकृति थीं।" उन्होंने कहा, "सेट पर हमारे पास पगड़ी स्टाइल का एक विशेषज्ञ था जो हमारे अभिनेताओं द्वारा पहने जाने वाले इन पगड़ियों की प्रक्रिया की देखरेख करेगा।" वह आगे कहते हैं, "फिल्म के लिए 50,000 से अधिक वेशभूषा एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर द्वारा बनाई गई थी, जो अपनी टीम के साथ, विशेष रूप से राजस्थान से मुंबई में रहने और इन परिधानों को खरोंच से बनाने के लिए लाया गया था।" उन्हें खुशी है कि उनके पास आदित्य चोपड़ा जैसा निमार्ता था, जो फिल्म के लिए उनके ²ष्टिकोण में विश्वास करते थे और इस तरह की कहानी को सबसे भव्य तरीके से बताने के लिए उनका पूरा समर्थन करते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

गौहर खान का नया म्यूजिक वीडियो 'खैर करे' रिलीज, पति संग करती दिखीं रोमांस

मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान का नया म्यूजिक वीडियो 'खैर करे' रिलीज हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो में गौहर खान के साथ उनके पति और एक्टर जैद दरबार नजर आ रहे हैं। टिप्स पंजाबी द्वारा निर्मित 'खैर करे' गाने को अफसाना खान और सिद्धू मूसे वाला ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स राज फतेहपुर ने लिखे है और म्यूजिक सनी विक ने दिया है। अपने अनुभव को शेयर करते हुए, गौहर खान कहती हैं, टिप्स म्यूजिक के साथ काम करना एक सम्मान की बात थी। मैंने पहाड़ों में शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। कोई भी व्यक्ति इस गाने से आसानी से जुड़ पाएगा। जैद दरबार ने म्यूजिक वीडियो को लेकर कहा, गाने की शूटिंग के दौरान हमें यह काम से ज्यादा एक वेकेशन महसूस हुआ। प्यार करने वालों के लिए 'खैर करे' बेहद खास सॉन्ग है।

गीत के संगीतकार सनी विक ने कहा, गाना अपनी अनूठी कहानी के कारण दर्शकों के बीच हिट रहेगा। हमने गाने में अलग-अलग तरीकों से प्यार की भावनाओं को दिखाया है। उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हम करते हैं। गाने में भावनाओं को शब्द देने वाले राज फतेहपुर ने कहा, सच्चे प्यार को गाने में खूबसूरती से दिखाया गया है। गाना प्यार, विश्वास और भक्ति का प्रतीक है। वीडियो टिप्स पंजाबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia