सिनेजीवन: अपनी 'पर्सनल लाइफ' को लेकर काफी सजग हैं तमन्ना भाटिया और रश्मिका ने थामा के सेट से शेयर पोस्ट किया
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लोगों की बढ़ती जिज्ञासा पर बात की। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों 'थामा' की शूटिंगमें व्यस्त हैं।

तमन्ना भाटिया अपनी 'पर्सनल लाइफ' को लेकर काफी सजग, बोलीं- वही जाहिर करती हूं जो जरूरी
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लोगों की बढ़ती जिज्ञासा पर बात की। वह जानती हैं कि लोग हमेशा उनके बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी 'पर्सनल लाइफ' को लेकर 'काफी प्राइवेट' हैं और केवल वही शेयर करती हैं, जिसमें वो सहज हैं।
जब उनसे पूछा गया कि वह अपने निजता को कैसे बनाए रखती हैं वो भी तब जब लोग उनके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। तमन्ना ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लोगों से मिलना-जुलना पसंद है। मुझे लोग अच्छे लगते हैं। मुझे हवाई अड्डे पर लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगता है, मैं लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाती हूं। मैं ये सब बहुत खुशी से कर रही थी।"
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक शख्स उन्हें देखते-देखते थक गया था। अभिनेत्री ने कहा, "उसने मुझसे कहा, 'सुनो, मैं तुम्हें ये करते हुए देखकर थक गया हूं। क्या तुम्हें थकान नहीं होती?' मैंने जवाब दिया, 'सुनो, मैंने ये काम चुना है। मैंने लोगों के बीच रहना चुना है। मैंने एक तरह से लोगों के लिए खुद को चुना है। वह अपनी पसंद से खुश हैं और उन्हें लोग पसंद हैं। मुझे अचानक घटने वाली चीजों से कोई परेशानी नहीं है।'"
रश्मिका ने थामा के सेट से पोस्ट किया शेयर, निर्देशक को लेकर लिखी ये बात

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों 'थामा' की शूटिंगमें व्यस्त हैं। उन्होंने फिल्म के सेट से बताया कि निर्देशक आदित्य सरपोतदार जानते हैं कि "सही शब्दों" का इस्तेमाल करके वह अभिनेत्री को खुश कर सकते हैं।
रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में निर्देशक आदित्य सरपोतदार एक प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हुए शूटिंग के दौरान स्क्रीन पर देखते हुए नजर आ रहे हैं।
रश्मिका ने इस तस्वीर के साथ लिखा: "मेरे निर्देशक… हर बार मुझे रात की शूटिंग करने पर मजबूर करते हैं… आइस बकेट… मेरी ज़िंदगी की कहानी।"
तस्वीर में एक प्लास्टिक की बाल्टी है, जिस पर "आइस बकेट" लिखा हुआ था और रश्मिका ने इसे मज़ाकिया अंदाज में "मेरी ज़िंदगी की कहानी" कहकर, बार-बार रात की शूटिंग को लेकर हल्की शिकायत की।
पोस्ट को रि-शेयर करते हुए, निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने लिखा: "जहां आम लोग रात से डरते हैं, वहीं वैंपायर अपनी शक्ति पाते हैं।"
रश्मिका ने इसका जवाब देते हुए लिखा: "स्मार्ट शब्द। बिल्कुल पता है कि 'थामा' (वैंपायर) को खुश कैसे किया जाए!"
वेब सीरीज ‘दुपहिया’ की तुलना ‘पंचायत’ से करने पर गदगद हुईं डायरेक्टर सोनम नायर

डायरेक्टर सोनम नायर ने अमेजन प्राइम पर हाल ही रिलीज हुई अपनी वेब सीरिज ‘दुपहिया’ की तुलना ‘पंचायत’ से किए जाने पर खुशी जताई। वह ‘दुपहिया’ की तुलना सफल सीरीज ‘पंचायत’ से करने को प्रशंसा मानती हैं।
डायरेक्टर सोनम नायर ने कहा, "हमें लगा कि दोनों शो गांव पर आधारित हैं, इसलिए दोनों की तुलना की जा सकती है, लेकिन हम यह भी जानते थे कि समानताएं यहीं खत्म हो जाती हैं। हम बहुत सम्मानित महसूस करते हैं कि हमारी तुलना एक सफल शो से की जा रही है, यह एक तारीफ है और मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक 'दुपहिया' के भी प्रशंसक बनेंगे।"
नायर ने कला के एक पुराने रूप 'लौंडा नाच' के बारे में भी बात की। बताया कि उन्होंने इसे कैसे संभाला। उन्होंने कहा, "हम 'फोटुआ' को उसी तरह से पेश करना चाहते थे, जैसे कोई बड़ी फिल्म एक आइटम सॉन्ग को करती है। हम भाग्यशाली थे कि हमें गणेश आचार्य सर मिले, जिन्होंने इसे कोरियोग्राफी किया।"
उन्होंने कहा, "लड़कों ने दिल खोलकर डांस किया है। मेरे लिए यह किसी भी आइटम सॉन्ग जितना ही अच्छा है और फिर भी यह आइटम सॉन्ग की अवधारणा को पूरी तरह बदल देता है।"
परिणीति चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश में अपने शूटिंग शेड्यूल की झलक दिखाई

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में अपने शूटिंग शेड्यूल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
पर्दे के पीछे के पल साझा करते हुए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश में फिल्म शूटिंग के दौरान अपने व्यस्त लेकिन खूबसूरत अनुभव की झलक दिखाई। गुरुवार को परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की सुंदरता को दिखाते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें पहाड़ और हरी-भरी हरियाली दिख रही थी।
अभिनेत्री ने कैमरे की तरफ देखकर एक वीडियो भी शेयर किया। एक फोटो में लिखा था, "दूसरा शेड्यूल शुरू।" उन्होंने लोकेशन, हिमाचल प्रदेश को टैग भी किया।
पिछले हफ्ते, 'इश्कजादे' अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने पति और राजनेता राघव चड्ढा पर गर्व जताते हुए खुद को 'हार्वर्ड की पत्नी' बताया। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सामने पोज देते हुए अपने पति की तस्वीरें शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे पति हार्वर्ड से लौटे हैं।" उसी तस्वीर को शेयर करते हुए परिणीति ने मजाकिया अंदाज में लिखा, " मैं हार्वर्ड की पत्नी हूं। अलविदा।"
मुझे मेरा काम सबसे ज्यादा खुशी देता है: मिमोह चक्रवर्ती
इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के मौके पर एक्टर मिमोह चक्रवर्ती ने कहा कि उनके लिए खुशी का कारण उनका काम है। उन्होंने कहा कि इस साल खुश होने की एक और बड़ी वजह उनकी वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर है, जो इसी दिन रिलीज हो रही है।
एक्टर मिमोह ने कहा, "मुझे लगता है यह सबसे खास दिन है, क्योंकि कौन खुश नहीं रहना चाहता है? और मेरे लिए, यह बहुत खास है, क्योंकि इस दिन, मेरा प्रोजेक्ट 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा। मैं बेहद खुश हूं।"
खुशी उनके लिए क्या है? इस सवाल पर मिमोह बोले, “मेरे लिए खुशी का मतलब है मेरा परिवार, मेरे दोस्त और जिंदगी अपने समग्र रूप में। यह एक खास एहसास है, जिसके लिए हम सभी तरसते हैं।”
उन्होंने कहा, “खुशी छोटी-छोटी बातों में मिलती है। वो किसी का आपके प्रति सद्-व्यवहार हो या फिर किसी की ओर से मिली प्रशंसा हो। मानवता या सद्भाव के ये छोटे-छोटे संकेत ही मेरे लिए खुशी का कारण बनते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, "मुझे अपने माता-पिता को स्वस्थ देख कर, अपने भाइयों और बहन की तरक्की देखकर, अपनी पत्नी को अच्छा काम करते देख, अपने सास-ससुर और वो जो मुझसे और मेरे काम से प्यार करते हैं, उन्हें देखकर अच्छा लगता है। मुझे लगता है मैं अपने जीवन से संतुष्ट हूं और इन लोगों को अपने इर्द-गिर्द पाकर बेहद खुश हूं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia