तनुश्री दत्ता को मिला हिंदी फिल्मों के ‘स्टार्स’ का साथ, नाना पाटेकर पर लगा है यौन दुर्व्यवहार का आरोप

यौन शोषण के आरोपों के घेरे में आए नाना पाटेकर ने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा है। दिग्गज अभिनेता पर आरोप लगाने के बाद अलग-थलग नजर आ रहीं तनुश्री दत्ता के समर्थन में अब बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आगे आते दिख रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला अब बड़ा रूप लेता जा रहा है। इस मामले में आरोपों के घेरे में आए नाना पाटेकर ने अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा है। इससे पहले उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कानूनी विकल्प अपनाने की बात कही थी। वहीं नाना पाटेकर जैसे दिग्गज अभिनेता पर आरोप लगाने के बाद अलग-थलग नजर आ रहीं तनुश्री दत्ता के समर्थन में अब बॉलीवुड की अगली पंक्ति के कई बड़े सितारे आगे आते दिख रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, फरहान अख्तर, स्वरा भाष्कर, फिल्म निर्माता हंसल मेहता के बाद अर्जुन कपूर जैसे युवा अभिनेता भी इस मामले पर तनुश्री के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार को अर्जुन कपूर ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कामकाज की जगह के लिए जरूरी है कि लड़कियां सुरक्षित महसूस करें। ये दुखद है कि तनुश्री का मामला 10 साल बाद सामने आया। उनके साथ जो भी हुआ, बहुत बुरा हुआ। अगर उनके आरोप सही हैं तो हमें आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा भी तनुश्री के समर्थन में आगे आयीं और कहा कि दुनिया को पीड़ितों पर भरोसा करने की जरूरत है। वहीं अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि इस तरह के मामले में महिला का भरोसा करने की जरूरत है।

इससे पहले 2013 में महिलाओं के समर्थन मे 'मर्द- मेन अगेंस्ट रेप एंड डिस्क्रिमिनेशन' नाम से अभियान चला चुके फरहान अख्तर ने भी घटना की प्रत्यक्षदर्शी पत्रकार सेकुएरा जेनिस के कई ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि तनुश्री के साहस की प्रशंसा करनी चाहिए ना की उनकी नीयत पर संदेह करना चाहिए।

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी ऐसी घटनाओं की वजहों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भारत में आमतौर पर अनुकूल कामकाजी माहौल नहीं है। ताकतवर लोगों द्वारा मानसिक उत्पीड़न, छेड़छाड़ और गलत व्यवहार आम है। औपनिवेशिक शासन और वर्षो के उत्पीड़न ने हमारा डीएनए बदल दिया है।

वहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने तनुश्री दत्ता के समर्थन में आगे आते हुए कहा, “अभी तनुश्री दत्ता होना तकलीफदेह है। अकेली, सवालों के घेरे में।” अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी तनुश्री के समर्थन में कहा, “बहुत सारे संकेत हैं जो बताते हैं कि बॉलीवुड 'मीटू मूवमेंट' से दूर क्यों है। क्योंकि, हम उन आवाजों को सुनना ही नहीं चाहते।”

हाल ही में शादी करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी कहा कि काम के दौरान कई महिला-पुरुष कलाकारों का उत्पीड़न होता है और उन्हें तंग किया जाता है। लेकिन अगर हम उनकी आवाज को बढ़ावा देने की बजाय उन्हीं पर सवाल उठाएंगे, तो कैसे एक पीड़ित, सर्वाइवर बन पाएगा?

अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी तनुश्री का समर्थन करते हुए कहा कि बिना किसी डर और धमकी के काम करने की जगह किसी भी महिला का मौलिक अधिकार है। और इस बारे में बोलने की बहादुरी दिखाकर तनुश्री दत्ता ने बाकी महिलाओं के लिए एक उदाहरण सेट किया है।

इससे पहले तनुश्री के सामने आने के बाद पत्रकार रहीं सेकुएरा जेनिस ने ट्वीट की एक श्रृंखला में उस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि वह उस दिन सेट पर मौदूद थीं और उन्होंने देखा कि तनुश्री दुखी नजर आ रही थीं और नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और फिल्म निर्माता एक तरफ थे। लेकिन नाना पाटेकर के पास गई तो उन्होंने कहा कि वह मेरी बेटी जैसी है। उस वक्त इस बात का कोई अर्थ नहीं था। लेकिन बाद में एहसास हुआ कि मामला क्या था।

बता दें कि साल 2008 में ही नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठा चुकीं तनुश्री दत्ता ने हाल में एक बार फिर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। उन्होंने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया। तनुश्री ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से उनकी आवाज दबा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे और गाने का हिस्‍सा नहीं होने के बावजूद वह जबरदस्ती इंटीमेट होने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी पर भी नाना का साथ देने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी फिल्म चॉकलेट की शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

तनुश्री दत्ता के साथ यौन उत्पीड़न का मामला अब बड़ा रूप लेता जा रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और भी खुलासे हो सकते हैं। पीड़िता के समर्थन में आए कई सितारों का मानना है कि बॉलीवुड में भी हॉलीवुड की तरह एक मी टू अभियान की जरूरत है। ऐसे में जब बॉलीवुड के कई युवा और बड़े सितारे खुलकर तनुश्री के समर्थन में आगे आए हैं, वहीं अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों का तनुश्री के मामले पर कन्नी काटना चौंकाने वाला है और कई सवाल खड़े करता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */