सिनेजीवन: एक्शन-कॉमेडी 'धूम धाम' का टीजर रिलीज और ‘कन्नप्पा’ से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आउट
एक्शन-कॉमेडी से भरपूर यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर 'धूम धाम' का टीजर आउट हो चुका है और अभिनेता अक्षय कुमार 'कन्नप्पा' से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं। अक्षय का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है।

यामी गौतम-प्रतीक गांधी स्टारर एक्शन-कॉमेडी से भरपूर 'धूम धाम' का टीजर आउट
एक्शन-कॉमेडी से भरपूर यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर 'धूम धाम' का टीजर आउट हो चुका है। एक मिनट 31 सेकंड के टीजर में एक्शन के साथ कॉमेडी भी देखने को मिली जहां फिल्म के मुख्य किरदार (यामी और प्रतीक) दुश्मनों को मजा चखाते नजर आए। फिल्म मेकर्स ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर टीजर को लॉन्च किया। टीजर की शुरुआत प्रतीक और यामी के साथ बैठने और बैकग्राउंड में 'लाल दुपट्टे वाली जरा नाम तो बता' गाने के साथ होती है। इसके बाद उनके कमरे में गुंडे घुस जाते हैं। चारों ओर गोलियों की बौछार के साथ टीजर में एक्शन का तड़का दिखता है।
फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का मिक्सअप कमाल का है। 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज को तैयार फिल्म दर्शकों को रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करती है। 'धूम धाम' में कोयल (यामी गौतम) गुस्सैल और साहसी लड़की के किरदार में हैं। वहीं, प्रतीक डरपोक लड़के के किरदार में हैं। टीजर से पहले ‘धूम धाम’ मेकर्स ने फिल्म का मजेदार फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा था, “रिश्ते के लिए हमें डीएम (डायरेक्ट मैसेज) ना करें क्योंकि हमारी शादी ‘धूम धाम’ से होने वाली है।” सोशल मीडिया पर अखबार के डिजाइन में साझा पोस्टर में एक तरफ यामी गौतम और दूसरी तरफ अभिनेता प्रतीक गांधी की तस्वीर लगी है। यामी की तस्वीर के नीचे लिखा है, “दूल्हा चाहिए, नाम कोयल चड्ढा (मुंबई) शादी योग्य उम्र, संस्कारी, आध्यात्मिक और घरेलू लड़की। सुशील परिवार। योग्य दूल्हे की तलाश है। शादी एक जंगली सवारी है और मैं कोई यात्री राजकुमारी नहीं हूं। अगर मेरे डॉगी (कुत्ता) तुम्हें पसंद करते हैं, तो रिश्ता पक्का समझो।

‘कन्नप्पा’ से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक आउट, 'महादेव' के रूप में नजर आए
अभिनेता अक्षय कुमार 'कन्नप्पा' से तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं। अक्षय का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। जिसमें वो हाथों में त्रिशूल और डमरू लिए देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर 'कन्नप्पा' से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, " 'कन्नप्पा' के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने का गौरव प्राप्त हुआ। भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें। ओम नमः शिवाय!" पोस्टर में अभिनेता भगवान शिव के किरदार में नजर आए, जिस पर लिखा है, " तीनों लोकों पर शासन करने वाले परमेश्वर स्वयं को शुद्ध भक्ति के समक्ष समर्पित कर देते हैं।"
तस्वीर में अक्षय जटाधारी भोलेनाथ के अवतार में दिख रहे हैं। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू के अलावा उन्होंने मृगछाल पहन रखी है। हाल ही में अभिनेत्री काजल अग्रवाल का 'कन्नप्पा' से फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें वह माता पार्वती के किरदार में नजर आई थीं। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए काजल ने लिखा था, "वाकई एक ड्रीम रोल! 2025 की शुरुआत करने की खुशी है कन्नप्पा, हर हर महादेव। माता पार्वती।” पोस्टर में अभिनेत्री देवी पार्वती के रूप में सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने दिखाई दीं। ‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से अपने बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे।

'बिग बॉस 18' विजेता करण वीर मेहरा ने खुद को बताया 'जनता का लाडला'
लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है। अभिनेता ने खुद को "जनता का लाडला" बताते हुए जीत का श्रेय भी जनता को दिया। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने जीत की खुशी को प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें पोस्ट की। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जिस पल का हम सभी को इंतजार था, वो आ ही गया! जनता का लाडला 'द करण वीर मेहरा शो' उर्फ 'बिग बॉस 18' जीत गया।खुद को शो का असली हीरो बताते हुए करण ने आगे लिखा, "'बिग बॉस 18' का असली हीरो अपनी कमर कस चुका है और वादे के मुताबिक ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुका है। आप सभी ने दर्शकों की असली ताकत दिखाई है। ये जीत 'करण वीर मेहरा नेशन' (केवीएम नेशन) और 'करण के वीरों' की है। दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ चुकी है और पहले से कहीं ज्यादा चमक रही है! जश्न शुरू हो चुका है।"
साझा की गई चारों तस्वीरों में करण अपनी मां संग और बिग बॉस की ट्रॉफी थामे दिखे। करण वीर मेहरा, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' के भी विजेता रह चुके हैं। 'बिग बॉस 18' शो के पहले रनर-अप विवियन डीसेना रहे। 'बिग बॉस 18' के घर के अंदर 105 दिनों की लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा के बाद फिनाले में करण के साथ डीसेना अंतिम दो कंटेस्टेंट में से एक थे। काफी सस्पेंस क्रिएट करने के बाद शो के होस्ट सलमान खान ने रविवार आधी रात के बाद करण के विजेता बनने की घोषणा की। बिग बॉस हाउस में करण वीर मेहरा का सफर स्ट्रैटिजिक चालों और भावनात्मक क्षणों से भरा रहा। उन्होंने अपने साथी चुम दरंग के साथ एक खास रिश्ता बनाया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी दो असफल शादियों के बारे में भी शो में खुलकर बात की थी। दूसरी ओर, विवियन डीसेना का बिग बॉस का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। शो के शुरुआती हफ्तों में 'मधुबाला' अभिनेता की तुलना पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला से की गई थी। बाद में, अपनी पत्नी नूरन के साथ उनके दिल को छू लेने वाली प्रेम गाथा ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। विवियन डीसेना को अपने बिग बॉस के सफर के दौरान कई मजबूत रिश्ते बनाने के लिए भी जाना जाता है।

आज डिस्चार्ज नहीं होंगे सैफ, डॉक्टर्स की निगरानी में एक और दिन रहेंगे
अभिनेता सैफ अली खान अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती रहेंगे। अभिनेता को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी, उन्हें एक और दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। लीलावती में भर्ती सैफ की हालत में सुधार है। हालांकि, डॉक्टर की टीम ने अभिनेता को एक और दिन के लिए निगरानी में रखने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता को मंगलवार या बुधवार को छुट्टी दी जाएगी। मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर डॉक्टर की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी। लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था तब वह खून से लथपथ थे।
डॉक्टर नीरज ने बताया था, “जब सैफ अस्पताल आए थे तब मैं उन डॉक्टरों में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे। उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा भी था।” उन्होंने आगे बताया था, “मुझे लगता है कि फिल्मों में हीरोगिरी करना अलग बात होती है और रियल लाइफ अलग होती है। घर में आपके ऊपर हमला हुआ तो उन्होंने एकदम सच्चे हीरो जैसा एक्ट किया।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर नीरज के साथ अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नीतिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता समेत पूरी टीम मौजूद रही। डॉक्टर नीतिन डांगे ने बताया था, “सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है। वह काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया है। उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है। हालांकि, इसमें इंफेक्शन का चांस रहता है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।” उन्होंने आगे बताया था, “जल्द पूरी तरह से ठीक होने के लिए सैफ को आराम की जरूरत है। हमने उन्हें आराम की सलाह दी है। आज सैफ चले भी और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और न ही ज्यादा दर्द हुआ। वह ठीक हैं।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia