सिनेजीवन: फिल्म 'ओएमजी 2' का टीजर हुआ रिलीज और शाहरुख की 'जवान' प्रीव्यू ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और परेश रावल अभिनीत फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर आज रिलीज हो गया है और शाहरुख खान की जवान के प्री-रिलीज़ वीडियो ने जारी होते ही धमाल मचा दिया और एक रिकॉर्ड बना दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और परेश रावल अभिनीत 'ओएमजी 2' का टीजर लॉन्च

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और परेश रावल अभिनीत फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर आज रिलीज हो गया है। इसमें आस्तिक और नास्तिक, भगवान और आस्था पर चर्चा की गई है। सभी सितारों के लुक शानदार हैं और पूरे टीजर के दौरान 'हर हर महादेव' और 'जय महाकाल' जैसे जयकारे गूंज रहे हैं। टीजर की शुरुआत में आवाज सुनाई देती है, 'ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता। फिर चाहें नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या आस्तिक कांतिशरण। तकलीफ में लगाई गई पुकार हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है'।

फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में वह भगवान शिव की पूजा-पाठ में डूबे पंकज त्रिपाठी को साक्षात दर्शन देते नजर आए हैं। 'ओएमजी 2' के टीजर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है। बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

शाहरुख खान की 'जवान' प्रीव्यू ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

शाहरुख खान की जवान के प्री-रिलीज़ वीडियो ने जारी होते ही धमाल मचा दिया और 24 घंटे के व्यू काउंट के मामले में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में टीज़र्स और ट्रेलर्स द्वारा पहले से बनाए गए सभी पिछले रिकॉर्ड्स को आसानी से पार कर लिया है। सभी प्लेटफार्मों पर 112 मिलियन व्यूज के साथ जवान के धमाकेदार प्रीव्यू ने मौजूदा स्टैंडर्ड्स को तोड़ दिया है, जिससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया शिखर स्थापित हुआ है।

जवान का प्रीव्यू पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज के रूप में सबसे टॉप पर है, जो एसआरके की व्यापक लोकप्रियता, फिल्म की यूनिवर्सल अपील और फिल्म की रिलीज के आसपास बढ़ती प्रत्याशा का बड़ा सबूत है। जवान के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग व्यूज से साफ होता है कि आकर्षक स्टोरीटेलिंग और प्रभावी मार्केटिंग की ताकत इस तेजी से बढ़ते कॉम्पिटिटिव एंटरटेनमेंट स्पेस में अहम हैं। ये वीडियो सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी है और भारतीय डिजिटल परिदृश्य पर एक गहरी छाप छोड़ी है। वीडियो को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया उस विशाल प्रशंसक आधार को दर्शाती है जिसे फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही हासिल कर लिया है।


शुरू हुई दिनेश विजान की ‘स्त्री 2' की शूटिंग

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2', जो स्लीपर हिट 'स्त्री' की सीक्वल है, घोषणा के बाद से ही फैंस के बीच चर्चाओं में बनी हुई है। मंगलवार को निर्माताओं ने फिल्म की थीम जारी करने के साथ-साथ आधिकारिक तौर पर 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की। लेकिन, प्रीक्वल के विपरीत, जिसमें संदेश था 'ओ स्त्री कल आना', इसे 'ओ स्त्री रक्षा करना' से बदल दिया गया है।

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए डरावने वीडियो में मध्य प्रदेश के चंदेरी की एक अंधेरी शांत सड़क दिखाई गई है, जिसमें दीवार पर 'लापता' लिखा हुआ एक पोस्टर और इसके साथ कुछ तस्वीरें जुड़ी हुई हैं। फिर, यह थीम प्रदर्शित करता है - 'सरकटे का आतंक'

वीडियो के साथ, निर्माताओं ने लिखा, "एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक! स्त्री 2 की शूटिंग शुरू! आ रही है वो अगस्त 2024 को!"फैंस 'स्त्री 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो हॉरर और कॉमेडी फिल्म है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'कोहरा' में हरलीन पर हाथ उठाना सबसे मुश्किल सीन थाः सुविंदर विक्की

एक्टर सुविंदर विक्की, जो अब 'कोहरा' में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे, ने शेयर किया है कि कुछ ऐसे चुनौतीपूर्ण सीन थे, जिनके लिए उन्हें नेचुरल दिखने के लिए अपने इनोशन्स को प्रदर्शित करने की जरूरत थी। सुविंदर पुलिसकर्मी बलबीर की भूमिका में हैं, जो एक हत्या के रहस्य को सुलझाने में जुटा हुआ है। वहीं उसका निजी जीवन भी मुश्किलों से भरा हुआ है।

अपने किरदार को निभाने के लिए सुविंदर ने न केवल एक पुलिसकर्मी के तौर-तरीकों और शारीरिक भाषा में महारत हासिल की, बल्कि उनके जीवन को समझते हुए उनकी भावनाओं में भी ढलने की भी कोशिश की। बलबीर का किरदार निभाने के दौरान उन्हें जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, उसके बारे में बात करते हुए सुविंदर ने कहा, "पहली बार मैंने हरलीन सेठी पर हाथ उठाया। इस सीन की शूटिंग से पहले मैंने उनसे माफी मांगी थी।"

सुविंदर का किरदार लोगों को अपनी और आर्कषित करेगा, क्योंकि यह पिता-बेटी के रिश्ते के उतार-चढ़ाव, प्यार के सामने आने वाले मुश्किलों से लड़ता दिखाई देगा। साथ ही, इनकी भूमिका विपरीत परिस्थितियों में लिए गए फैसलों के परिणामों को दर्शाती है।

प्रामाणिकता को ध्यान में रखते हुए, सुविंदर ने एक कदम आगे बढ़कर अपने इमोशन्स के इस्तेमाल से नेचुलर परफॉर्मेंस दी, जो स्क्रीन पर शानदार रही। 

उन्होंने आगे कहा, "दूसरा मेरी पत्नी का फ्लैशबैक सीन था। हमें उस मोमेंट में थोड़ा अस्थिर होना था। हम वास्तव में अपने किरदारों में डूबे थे। हमने पहले ही फैसला कर लिया था कि अगर कोई अनजाने में चोट लगी हो तो हम एक-दूसरे से माफी मांगेंगे। सीन की मांग के अनुसार हम अपनी भूमिका में पूरी तरीके से खो गए थे।" 

पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित 'कोहरा' में एक एनआरआई की उसकी शादी से ठीक पहले हत्या कर दी जाती है। सीरीज में इस हत्या की जांच सुविंदर विक्की कर रहे है। 

'कोहरा' में बरुण सोबती, राचेल शैली, वरुण बडोला सहित अन्य कलाकार हैं और यह 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia