सिनेजीवनः हुमा कुरैशी स्टारर 'महारानी 4' का टीजर आउट और IIFA 2025 में होगी 'शोले' की विशेष स्क्रीनिंग

बॉलीवुड अभिनेता आदर्श गौरव तेलुगू फिल्म में डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

हुमा कुरैशी स्टारर 'महारानी 4' का टीजर आउट और IIFA 2025 में होगी 'शोले' की विशेष स्क्रीनिंग
i
user

नवजीवन डेस्क

हुमा कुरैशी स्टारर ‘महारानी 4’ का टीजर आउट

बिहार की पृष्ठभूमि पर बखूबी सत्ता के खेल को दिखाने वाली वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का टीजर आउट हो चुका है। दमदार डायलॉग्स से भरे टीजर के जरिए ‘रानी भारती’ की दमदार वापसी देखने को मिली। टीजर वीडियो में रानी भारती का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी एक कुर्सी पर बैठे हुए दमदार डायलॉग बोलती नजर आती हैं। टीजर वीडियो की शुरुआत में हुमा कहती हैं कि उन्हें हत्यारा, अनपढ़ और भावी प्रधानमंत्री कहा गया है। हालांकि, उनके लिए उनका परिवार राजनीति से ज्यादा मायने रखता है और बिहार ही उनका परिवार है। वह कहती हैं, "किसी ने हमको गंवार कहा, किसी ने हत्यारन, तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री। हमको सत्ता से नहीं, परिवार से मोह है। काहे कि बिहार ही हमरा असली परिवार है और अगर कोई हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाए तो हम सत्ता हिला देंगे।"

महारानी 4 के साथ रानी भारती पहले से कहीं ज्यादा मजबूती के साथ वापसी के लिए तैयार हैं, जिसमें नई चुनौतियां और संघर्ष भी देखने को मिलेगी। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक सीरीज के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। 'महारानी' का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर आया था। इस सीरीज में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने रानी भारती का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। हुमा के किरदार पर नजर डालें तो वह एक साधारण और अनपढ़ गृहिणी के किरदार में हैं, जिसे अचानक से राजनीति में कदम रखना पड़ता है। वह अपने पति भीमा के चोटिल होने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बनती हैं। सीरीज में हुमा के पति का किरदार अभिनेता सोहम शाह ने निभाया है। सीरीज का दूसरा सीजन जुलाई 2022 में आया, वहीं तीसरा सीजन 2024 में आया था। 'महारानी 4' की कहानी को उमाशंकर सिंह ने सुभाष कपूर और नंदन सिंह के साथ मिलकर लिखा है। निर्माण सुभाष कपूर ने किया है और निर्देशक सौरभ भावे हैं। सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, विनीत कुमार, कनी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह और प्रमोद पाठक भी अहम भूमिकाओं में हैं।

जयपुर में आइफा 2025 में होगी 'शोले' की विशेष स्क्रीनिंग

आइफा 2025 के आयोजकों ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर इसकी जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में विशेष स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है। अगस्त में फिल्म की रिलीज होने के 50 वर्ष पूरे हो गए। आइफा पुरस्कार का सिल्वर जुबली संस्करण आठ और नौ मार्च को जयपुर में आयोजित होगा। इस आयोजन में हर बार की तरह ही सिनेमा की उत्कृष्टता को 10 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, संगीत निर्देशन और प्लेबैक सिंगर (महिला और पुरुष) शामिल हैं। संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन अभिनीत फिल्म "शोले" जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में प्रदर्शित की जाएगी।

मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "शोले" की यह विशेष स्क्रीनिंग न केवल भारतीय सिनेमा पर इस फिल्म के स्थायी प्रभाव को बताएगी, बल्कि राज मंदिर की "सिनेमा प्रेमियों के लिए एक प्रतिष्ठित और पसंदीदा सिनेमाघर" के रूप में पांच दशक की यात्रा भी दर्शाएगी। आइफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने कहा कि आइफा 2025 केवल एक उत्सव नहीं है। उन्होंने कहा "यह समय के माध्यम से हुई एक यात्रा है, 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर में इसकी विशेष स्क्रीनिंग इसका सम्मान करना ही है। हम आइफा की रजत जयंती मना रहे हैं, हम किवदंतियों, यादों और सिनेमा के जादू का जश्न मना रहे हैं जिसने पीढ़ियों से दिलों को छुआ है। टिमिन्स ने कहा, "'शोले' एक फिल्म से कहीं बढ़कर है - यह एक भावना है, एक कालातीत कृति है जो कहानीकारों और दर्शकों को समान रूप से प्रेरित करती है। और राज मंदिर से बेहतर जगह, इसकी विरासत का सम्मान करने के लिए और क्या हो सकती है।’’


तेलुगू फिल्म में डेब्यू को तैयार आदर्श गौरव, साइको-हॉरर में आएंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेता आदर्श गौरव तेलुगू फिल्म में डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक फिल्म दी हैं। आदर्श ने बताया, "मैंने हमेशा माना है कि बेहतरीन कहानियां भाषा से परे होती हैं और एक अभिनेता के रूप में मेरा सबसे बड़ा रोमांच इंडस्ट्री में अलग-अलग कहानियों का पता लगाना है। दक्षिण भारतीय फिल्मों ने हमेशा दर्शकों को कुछ सम्मोहक और शानदार अभिनय वाली फिल्में दी हैं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।” अभिनेता ने बताया कि उन्होंने कभी भी मनोवैज्ञानिक हॉरर शैली में काम नहीं किया है। यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से, मनोवैज्ञानिक हॉरर शैली में मेरे पहले किए गए कामों से एकदम अलग है। इसकी एक मनोरंजक कहानी है, जिसने मुझे काम करने के लिए उत्साहित किया। एक दूरदर्शी टीम के साथ काम करना और जाह्नवी के प्रोडक्शन के साथ अपना तेलुगू डेब्यू करना खास है। मैं दर्शकों को यह दिखाने के लिए उत्साहित हूं कि हमने उनके लिए क्या तैयार किया है।

अपकमिंग अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का नेतृत्व मशहूर निर्माता डीवीवी दानय्या की बेटी जाह्नवी कर रही हैं और इसका निर्देशन बाबा शशांक कर रहे हैं। फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। आदर्श ने साल 2010 में आई शाहरुख खान, काजोल स्टारर फिल्म ‘माई नेम इज खान’ से अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें कॉमेडी फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में ड्राइवर बलराम हलवाई की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए बाफ्टा पुरस्कार में नामांकन भी मिला। आदर्श ‘हॉस्टल डेज’, कॉमिक थ्रिलर सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ और ‘खो गए हम कहां’ में भी काम कर चुके हैं। उनकी हालिया रिलीज ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ है, जिसका निर्देशन रीमा कागती ने किया है और फिल्म की कहानी को वरुण ग्रोवर ने लिखी है। ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्म में आदर्श के साथ विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान भी अहम भूमिकाओं में हैं।

काजोल ने बहन तनीषा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। दिल को छू लेने वाली पोस्ट में अभिनेत्री काजोल ने अपनी बहन के लिए एक प्यारा सा जन्मदिन संदेश साझा किया। इस पोस्ट में काजोल ने तनीषा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तनीषा की एक आकर्षक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ 'दिलवाले' अभिनेत्री ने लिखा, "एक और साल बड़ी हो गई, लेकिन चलो हमेशा एक ही उम्र रहने पर सहमत होते हैं। 10 और 6। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। तनीषा को उनके खास दिन पर शुभकामनाएं देने के लिए अजय देवगन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया। उनकी तस्वीर शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा, आप जहां भी जाएं, हमेशा अपना प्यार और रोशनी फैलाती रहें। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

पिछले साल भी काजोल ने अपनी छोटी बहन के लिए एक दिल को छू लेने वाला जन्मदिन पोस्ट लिखा था। एक सेल्फी शेयर करते हुए 'कुछ कुछ होता है' की अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया था, "मेरी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम्हारा जीवन हमेशा रोशनी, प्यार और हंसी से भरा रहे। तुमसे मैं बहुत प्यार करती हूं।" तनीषा मुखर्जी फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी और अभिनेत्री तनुजा की बेटी और काजोल की छोटी बहन हैं। उन्होंने 2003 में हॉरर फिल्म 'शश्श्श्श' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने राजनीतिक थ्रिलर “सरकार” और इसके सीक्वल “सरकार राज” में अपनी भूमिका के लिए काफी ध्यान आकर्षित किया। 2013 में, तनीषा "बिग बॉस 7" में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दी थीं। जहां वह प्रथम रनर-अप बनी और फैंस की प्रशंसा अर्जित की। 'बिग बॉस' के बाद तनीषा विभिन्न टेलीविजन शो में दिखाई दी। जिनमें कॉमेडी सीरीज "गैंग्स ऑफ हसीपुर", "फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7" और डांस रियलिटी शो "झलक दिखला जा 11" में जज की भूमिका शामिल है। काजोल की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म “दो पत्ती” में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए देखा गया था।


पति को मिस कर रहीं मौनी रॉय, दिखाई अपनी पसंदीदा तस्वीर की झलक

अभिनेत्री मौनी रॉय सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। नए पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पति सूरज नांबियार की कमी तब और खलती है, जब दोनों को अलग-अलग देशों में काम करना पड़ता है। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपने पति के करीब खड़ी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें ये तस्वीरें बहुत पसंद हैं। सबसे पहले मौनी ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों पारंपरिक भारतीय परिधान पहने हुए हैं। सूरज सफेद कुर्ता पहने नजर आए, तो अभिनेत्री खूबसूरत सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी पहने नजर आईं।

शेयर की गई दूसरी तस्वीर में दोनों कैमरे के लिए रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आए। मौनी सूरज को गले लगाती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे अपने पति की याद आती है जब हमें अलग-अलग देशों में काम करना पड़ता है। मुझे हम दोनों की ये तस्वीरें बहुत पसंद हैं।” मौनी रॉय जनवरी 2022 में सूरज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। मौनी ने गोवा में पारंपरिक बंगाली और मलयालम रीति-रिवाजों से सूरज से शादी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ में संजय दत्त के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। एक्शन-हॉरर कॉमेडी फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया था, जिसमें कॉमेडी के साथ डरावने सीन भी हैं। फिल्म में मौनी रॉय और संजय दत्त के साथ अभिनेता सनी सिंह और अभिनेत्री पलक तिवारी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का टाइटल पहले ‘द वर्जिन ट्री’ था। सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निकुन्ज लोटिया जिन्हें बेयूनिक के नाम से भी जाना जाता है और आसिफ खान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia