सिनेजीवन: पुष्पा 2 के दूसरे गाने का टीजर रिलीज, इस अंदाज में दिखीं ‘श्रीवल्ली’ और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ZEE5 पर होगी स्ट्रीम

'पुष्पा 2' के दूसरे गाने का टीजर रिलीज हो गया है और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ZEE5 पर होगी स्ट्रीम, 28 मई को 141वीं जयंती के अवसर पर OTT पर होगी उपलब्ध।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'पुष्पा 2' के दूसरे गाने का टीजर रिलीज, रश्मिका ने किया हुक स्टेप

'पुष्पा: द राइज' के गाने 'सामी सामी' में वायरल हुक स्टेप देने के बाद, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा 2: द रूल' के अपकमिंग ट्रैक 'सूसेकी' का हुक स्टेप किया। गुरुवार को फिल्म के निर्माता माइथरी मूवी मेकर्स ने एक्स पर गाने का टीजर शेयर किया और घोषणा की कि यह ट्रैक 29 मई को रिलीज होगा। इसे 'कपल सॉन्ग' कहा जाएगा। इसमें रश्मिका के साथ अल्लू अर्जुन भी होंगे। टीजर जारी करते हुए, मैथ्री मूवी मेकर्स ने लिखा: "कपल सॉन्ग अनाउंसमेंट वीडियो।"

मेकर्स ने लिखा, ''असली 'सूसेकी' को देखने के लिए तैयार हो जाइए! डांस स्टेप लेकर आ रही हैं रश्मिका! गाना 29 मई को रिलीज होगा। देखते रहिए!'' यह सॉन्ग देवी श्री प्रसाद द्वारा कंपोज किया गया है, और बोल चंद्र बोस ने लिखे हैं। वहीं गाने को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। फिल्म का पहला ट्रैक 'पुष्पा राज' तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज किया गया, जिसे अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ZEE5 पर होगी स्ट्रीम, 28 मई को 141वीं जयंती के अवसर पर OTT पर होगी उपलब्ध

28 मई को 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। यह पीरियड ड्रामा फ़िल्म सावरकर की जीवनी पर आधारित है, जो ब्रिटिश सरकार की गुलामी के खिलाफ उनके कठिन संघर्ष को उजागर करते हुए उनके असाधारण जीवन को बड़ी ईमानदारी से पर्दे पर उतारती है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले बेहद प्रतिभाशाली कलाकार रणदीप हुड्डा, इस फ़िल्म के निर्देशक, सह-लेखक एवं सह-निर्माता भी हैं, जिसमें अंकिता लोखंडे जैसी बेहतरीन अदाकारा ने उनकी पत्नी यमुना बाई सावरकर का किरदार निभाया है। दर्शक 28 मई से सिर्फ ZEE5 पर 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बॉलीवुड में डेब्यू करना किसी सपने के सच होने जैसा है: निमृत कौर अहलूवालिया

थ्रिलर ड्रामा के साथ फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने बताया कि फिल्म के लिए रोल पाना जबरदस्त एक्सपीरियंस था। निमृत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'छोटी सरदारनी' से की थी। वह कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' में भी नजर आई थीं और फिलहाल वह 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन के लिए रोमानिया रवाना हो गई हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, अजय राय के प्रोडक्शन हाउस, जार पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है।

निमृत ने कहा, '''बिग बॉस सीजन 16' में अपनी जर्नी के बाद, मैं अपने एक्टिंग करियर में नए रास्ते तलाशने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, और यह प्रोजेक्ट सही अवसर पेश करता है। "ऐसी टैलेंटेड टीम और मशहूर डायरेक्टर के साथ काम करना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।'' उन्होंने कहा, ''मेरे एजेंट ने अजय से मिलवाया और उन्होंने इस रोल के लिए मुझे चुना। कई राउंड ऑडिशन होने के बाद, उन्हें यकीन हो गया कि मैं उनकी फिल्म में बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए बिल्कुल सही हूं। फिल्म में रोल मिलना मेरे लिए खास एक्सपीरियंस है।'' अनटाइटल्ड थ्रिलर ड्रामा अलग सिनेमाई एक्सपीरियंस देता है। फिल्म की कहानी और कलाकारों के बारे में जानकारी अभी भी गुप्त रखी गयी है। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग इस साल की तीसरी तिमाही में शुरू होने वाली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'घर के बॉस' पति शिरीष कुंदर के आगे मैं बस चुप रहती हूं : फराह खान

फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि उनके परिवार में किसकी चलती है, और कैसे घर पर उनके पति शिरीष कुंदर के होने पर किरदार बदल जाते हैं क्योंकि वही बॉस होते हैं। फराह खान एक्टर अनिल कपूर के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में नजर आईं। बातचीत के दौरान फराह ने बताया कि घर पर उनके पति-फिल्ममेकर और फिल्म एडिटर शिरीष ज्यादा बातूनी हैं।

कपिल ने फराह से पूछा, "जब वह डायरेक्टर होती हैं तो सभी को डांटती हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या आपने कभी घर पर शिरीष को डांटा है?" फराह जवाब देती हुई कहती हैं, ''मेरे लिए यह उल्टा है। शिरीष घर का बॉस है। जब वह बाहर होते हैं तो कुछ नहीं बोलते। घर पर वह इतना बोलते हैं कि हम सब सोफे के पीछे छिप जाते हैं। वह आते हैं और हमें लेक्चर देना शुरू कर देते हैं। इसलिए, घर पर मैं बहुत शांत रहती हूं।'' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' शनिवार रात आठ बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia