सिनेजीवन: अभ‍िषेक बच्‍चन की 'द बिग बुल' का दमदार ट्रेलर रिलीज और कोरोना पॉजिटिव पाई गईं निक्की तंबोली

स्‍टॉक मार्केट के इतिहास में अब तक सबसे बड़े महाघोटाले 'हर्षद मेहता कांड' के ऊपर बनी फिल्‍म 'द बिग बुल' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है और 'बिग बॉस 14' फेम निक्‍की तंबोली भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। निक्‍की तंबोली 16-17 मार्च को चंडीगढ़ में थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

अभ‍िषेक बच्‍चन की 'द बिग बुल' का दमदार ट्रेलर रिलीज

स्‍टॉक मार्केट के इतिहास में अब तक सबसे बड़े महाघोटाले 'हर्षद मेहता कांड' के ऊपर बनी फिल्‍म 'द बिग बुल' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। टीजर की तरह ही फिल्‍म का ट्रेलर भी धमाकेदार है और फिल्‍म को लेकर उत्‍सुकता जगाता है। अभ‍िषेक बच्‍चन फिल्‍म में लीड रोल में हैं और हेमंत शाह के किरदार वह खूब जम भी रहे हैं। उन्‍हें देखकर एकबारगी 'गुरु' फिल्‍म की भी याद आ जाती है। जबकि ट्रेलर में कैरी मिनाती का भी ट्विस्‍ट है। कैरी मिनाती के सॉन्‍ग 'यलगार' को ट्रेलर में शामिल किया गया है, जो माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। अजय देवगन 'द बिग बुल' के को-प्रड्यूसर हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर इस ट्रेलर को शेयर किया है।

'लव सेक्स और धोखा' का सीक्वल फाइनल, एकता कपूर-दिबाकर बैनर्जी ने दूसरे भाग का किया ऐलान

फ़िल्म 'लव सेक्स और धोखा' ने आज रिलीज़ के 11 साल पूरे कर लिए है, ऐसे में निर्माताओं ने इस चर्चित फिल्म के दूसरे भाग की घोषणा कर दी है। साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' राजकुमार राव और नुसरत भरुचा जैसे स्टार कलाकारों के लिए एक लॉन्चिंग पैड था। एलएसडी 2 के साथ, निर्माता इस विरासत को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्माण 'कल्ट मूवीज' द्वारा किया गया है, जो एकता कपूर द्वारा शुरु किया गया नया डिवीज़न है। एलएसडी 2 में एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी 11 साल बाद फिर से एक साथ काम कर रहे हैं। एकता कपूर कहती हैं, "एलएसडी को अपनी दिलचस्प कहानी और इनोवेटिव म्यूजिक के लिए याद किया जाता है। और हमारी प्रशंसित फिल्मों में से एक के दूसरे भाग की घोषणा करने के लिए आज से बेहतर दिन और क्या हो सकता है। दिबाकर का क्राफ़्ट और स्टोरीटेलिंग का कौशल शानदार है और मैं उनके साथ फिर से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं। हम आशा करते हैं कि दर्शक एलएसडी 2 पसंद करेंगे और उतना ही सराहेंगे जितना उन्होंने पहले भाग को किया था।"

कोरोना की चपेट में आईं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' फेम निक्‍की तंबोली भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। निक्‍की तंबोली 16-17 मार्च को चंडीगढ़ में थीं जहां वह टोनी कक्‍कड़ के साथ अपनी अपकमिंग म्‍यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं। मुंबई लौटने के बाद निक्‍की ने टेस्‍ट कराया क्‍योंकि वह पैरंट्स के साथ रहती हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए निक्‍की तंबोली ने लिखा-'आज सुबह मेरा टेस्‍ट कोविड पॉजिटिव आया है। मैं सेल्‍फ क्‍वारंटीन हूं और सभी सावधानी बरत रही हूं। डॉक्‍टर की सलाह के मुताबिक दवा ले रही हूं। वे लोग जिनके साथ पिछले कुछ दिनों में मैं संपर्क में आई हूं, उन सभी से रिक्‍वेस्‍ट करती हूं कि वे अपना टेस्‍ट करा लें। मैं हमेशा आप लोगों के प्‍यार और सपॉर्ट के लिए आभारी रहूंगी। सुरक्षित रहें, हमेशा मास्‍क पहनें, हाथों को बराबर सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्‍टेंसिंग को मेनटेन करें।' रिपोर्ट के मुताबिक निक्‍की ने swab टेस्‍ट कराया था। रिपोर्ट्स आईं तो पता चला कि उन्‍हें कोरोना हुआ है।

रिप्ड जींस विवाद को अदनान सामी ने दिया ह्यूमर रंग

सिंगर-कंपोजर अदनान सामी सोशल मीडिया पर चल रहे जींस विवाद में शामिल हो गए। लेकिन गायक ने इसपर एक अलग अंदाज में अपनी राय रखी। अदनान ने शुक्रवार को एक शख्स की फोटो ट्वीट की, जिसका पेट उसकी शर्ट के दो बटन के बीच के गैप से दिख रहा है। उसके पीछे एक लड़की बैठी है, जो रिप्ड जींस पहनी हुई है। फोटो को साझा करते हुए, गायक ने लिखा, "चूंकि हम 'सब कुछ' के बारे में बहुत चिंतित हैं, भले ही इससे हमारा लेना-देना हो या नहीं, क्या हम रिप्ड शर्ट के लिए अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं।" उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस सप्ताह की शुरुआत में रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैग रिप्डजींस ट्रेंड करने लगा। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ उड़ान भरने वाली एक महिला ने रिप्ड जींस पहन रखी थी और वह एक एनजीओ चलाती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अमेजॉन पर स्ट्रीम होगी ‘द इल्लीगल’

अमेजॉन प्राइम वीडियो इसी मार्च में अपने सदस्योंके लिए समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म द इल्लीगल को भारत में प्रस्तुत करने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों के सर्किट में जबर्दस्त कामयाबी हासिल करने के बाद अब यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होकर एक व्यापक दर्शक वर्ग का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। दानिश रेनज़ू (हाफ विडो, इन सर्च ऑफ अमेरिका, इंशाल्लाह) द्वारालिखित और निर्देशित यह फिल्म उस ग्रेट अमेरिकन ड्रीम के नकारात्मकपहलू को उजागर करती है, जिसके पीछे कई लोग पड़े रहते हैं। पनेमनोरंजक और दिलचस्प कथाक्रम के जरिए फिल्म उन युवा प्रवासियों कीकठोर वास्तविकताओं को दर्शाती है जो एक बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका पहुंचते हैं, लेकिन अंत में होता यह है कि उनके सामने दो जून की रोटी जुटाने में भी मुश्किलें पेश आती हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia