सिनेजीवन: अमीषा पटेल पर कोर्ट ने लगाया 500 का जुर्माना और इस फिल्म में मृणाल के साथ फिर नजर आएंगे अंगद बेदी

रांची की सिविल कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया है और तेलुगु फिल्म 'हाय नन्ना' में मृणाल ठाकुर के साथ फिर नजर आएंगे अंगद बेदी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रांची की कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर लगाया 500 रुपए का जुर्माना

रांची की सिविल कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। अमीषा के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में सुनवाई के दौरान जिरह के लिए बुधवार की तारीख तय थी। केस दर्ज कराने वाले अजय सिंह की ओर से अदालत में एक गवाह पेश किया गया। अदालत ने अमीषा पटेल के अधिवक्ता को गवाह का क्रॉस एग्जामिनेशन और जिरह करने को कहा, लेकिन उनकी ओर से इसके लिए समय की मांग की गई। इसके बाद अदालत ने उन पर जुर्माना लगाते हुए सुनवाई की अगली तारीख 7 अगस्त मुकर्रर की है। उल्लेखनीय है कि रांची की अदालत में चल रहे इस केस में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने पिछले 17 जून को रांची सिविल कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिवीजन डीएन शुक्ला की अदालत में सरेंडर किया था। सरेंडर के बाद अदालत ने उन्हें 10,000 रुपये के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी।

अमीषा के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। बाद में फिल्म मेकिंग के लिए भी अमीषा ने ढाई करोड़ लिए। दोनों पक्षों में हुए एकरारनामे के अनुसार जब फिल्म 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय सिंह ने पैसे वापस मांगे। बाद में बहुत टालमटोल के बाद अमीषा ने ढाई करोड़ और पचास लाख के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गये। इसके बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल पर मुकदमा किया था।

तेलुगु फिल्म 'हाय नन्ना' में मृणाल ठाकुर के साथ फिर नजर आएंगे अंगद बेदी

एक्टर अंगद बेदी, जिन्हें स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज 2' में अपने काम के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाय नन्ना' के जरिए तेलुगु सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार हैं। अपने तेलुगु डेब्यू में अंगद एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ फिर से नजर आएंगे। दोनों ने 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस के संभावित दूल्हे की भूमिका निभाई थी। 'हाय नन्ना' में तेलुगु स्टार नानी भी हैं, जिन्हें पहले 'श्याम सिंघा रॉय' और 'दसरा' में देखा गया था। फिल्म के बारे में बात करते हुए अंगद ने कहा, ''मैं वास्तव में इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में रहने के बाद दोबारा डेब्यू करना अच्छा लग रहा है। यह सिनेमा में एक अद्भुत समय है, खासकर जब किसी फिल्म के लिए प्यार और सराहना हर जगह से आ रही है, चाहे वह किसी भी भाषा में बनी हो। मुझे इतनी दिल छू लेने वाली कहानी के साथ इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है।''

यह फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होने की उम्मीद है, और यह तेलुगु सिनेमा की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, क्योंकि इसमें नानी भी हैं। 'हाय नन्ना' शौरयुव द्वारा निर्देशित एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो पिता-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। उम्मीद है कि यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का संगीत हेशाम अब्दुल वहाब द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो पहले 'द ग्रेट इंडियन किचन' और 'वायरस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस बीच, अंगद दो अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भी भाग लेंगे। अभिनेता, जो एक पेशेवर धावक भी हैं, नवंबर 2023 में फिलीपींस में एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप और स्वीडन में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स में भाग लेंगे। मुंबई में अपने पहले 400 मीटर स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने की उल्लेखनीय उपलब्धि के बाद, अंगद ने दो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने का फैसला लिया है।


इस दिन OTT पर रिलीज होगा 'मेड इन हेवन' के दूसरा सीजन

भारत में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने 10 अगस्त से अपने हिट अमेज़ॅन ऑरिजिनल सीरीज़ 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीज़न के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की। नई दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में शहर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों के ठाट-बाट को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट की गई इस सीरीज़ के नए सीज़न में किरदारों के जीवन की गहराइयों को और अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है, जो अपनी जिंदगी में अचानक सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करते हुए विवाह के आयोजन और की तैयारियों से जुड़ी उलझनों को सुलझाते हैं। पहले सीज़न की तरह नए सीज़न में भी कई कैमियो शामिल होंगे, जो सामाजिक धारणाओं से जुड़ी बारीकियों को प्रस्तुत करते हुए कहानी को आगे बढ़ाएंगे। इस शो के दूसरे सीज़न में भव्य तरीके से आयोजित होने वाली भारतीय शादियों में सदियों पुरानी परंपराओं, आधुनिक आकांक्षाओं और मान्यताओं के बीच के टकराव को बड़ी खूबसूरती से उजागर किया जाएगा।

शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज में जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोरा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज ने अहम किरदार निभाए हैं, साथ ही इस बार मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर भी नजर आने वाले हैं। अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घायवान, नित्या मेहरा, रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में बनी 7 एपिसोड की इस सीरीज को रितेश सिधवानी तथा फ़रहान अख़्तर के एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और ज़ोया अख़्तर तथा रीमा कागती के टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है, जिसका एक्सक्लूसिव प्रीमियर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में होगा। 'मेड इन हेवन सीजन 2' प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज है। भारत में प्राइम मेंबर्स सालाना सिर्फ ₹1499 की मेंबरशिप लेकर खरीदारी पर बचत, ढेर सारी सुविधाओं और मनोरंजन का आनंद लेते हैं।

तमन्ना भाटिया की KAAVAALAA का हिंदी वर्जन 'तू आ दिलबरा' इस दिन होगा रिलीज

'इंडियन शकीरा' का खिताब हासिल करने के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया वर्तमान में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर के फुट-टैपिंग नंबर कावला की सफलता का आनंद ले रही हैं। चार्टबस्टर तमिल गाने से दिलों को खुश करने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने अब उसी के हिंदी वर्जन की घोषणा की है, जिसका नाम तू आ दिलबरा है। एक रोमांचक घटनाक्रम में यूएफओ मूवीज़ ने उत्तर भारत के लिए जेलर के हिंदी डिस्ट्रिब्यूटिंग राइट्स हासिल करने की घोषणा की। इसके तुरंत बाद सन पिक्चर्स ने सनसनीखेज अनिरुद्ध द्वारा रचित ट्रैक के हिंदी वर्जन के लॉन्च की घोषणा की। तू आ दिलबरा के हिंदी लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं, जबकि इसे सिंधुजा श्रीनिवासन ने गाया है।

कावला अपने लॉन्च के कुछ ही समय में इंस्टाग्राम रील्स पर एक ट्रेंडिंग गाना बनकर उभरा। इस पेप्पी ट्रैक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और हजारों यूज़र्स ने तमन्ना के आकर्षक हुकस्टेप का प्रदर्शन करते हुए अपने वीडियो साझा किए। कावला का लिरिकल वीडियो भी यूट्यूब पर 50 मिलियन से अधिक बार देखा गया। अब प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि तू आ दिलबरा में उनके लिए क्या है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia