2017: उतार-चढ़ाव से भरा रहा मनोरंजन जगत 

2017 में मनोरंजन की दुनिया में कई बड़ी घटनाएं हुईं। कई बड़ी बजट की फिल्में दम तोड़ती हुई दिखाई दीं। इस साल कई महान हस्तियों ने हमारा साथ छोड़ दिया। पूरे साल विवादों का भी सिलसिला बना रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

साल 2017 में मनोरंजन की दुनिया में कई बड़ी घटनाएं हुईं। कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं तो कई बड़ी बजट की फिल्में सिनेमा हॉल में दम तोड़ती हुई दिखाई दीं। इस साल कई महान हस्तियों ने हमारा साथ छोड़ दिया। पूरे साल विवादों का भी सिलसिला बना रहा। एक नजर डालते हैं उनमें से कुछ खास घटनाओं पर।

'टाइगर जिंदा है’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
सलमान खान और कैटरीना कैफ 

सलमान खान के लिए साल का अंत खुशी का तोहफा लेकर आया। उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बुरी तरह से पिट गई थी, लेकिन फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सिक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। यह सलमान खान की 12वीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। सलमान खान के अलावा किसी अन्य अभिनेता ने ऐसा कारनामा नहीं किया है

‘पद्मावती’

2017: उतार-चढ़ाव से भरा रहा मनोरंजन जगत 

फिल्म ‘पद्मावती’ लगातार विवादों से घिरी रही और शायद 2018में भी इस पर विवाद चलता रहेगा। पद्मावती 2017 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। करणी सेना के लोगों ने फिल्म सेट्स पर तोड़फोड़ की और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी की। जैसे-जैसे फिल्म पद्मावती की रिलीज की तारीख नजदीक आई, करणी सेना का विरोध सड़कों पर दिखने लगा। करणी सेना ने इस फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने की भी धमकी दे डाली। करणी सेना का हिंसक विरोध को देखते हुए कई राज्यों के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटरों ने फिल्म से हाथ खींच लिया जिसके बाद 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म की रिलीज की तारीख को अनिश्चित काल तक आगे बढ़ा दिया गया।

बाहुबली 2 : द कनक्लूजन

फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कनक्लूजन’ 2017 की सर्वाधिक चर्चा वाली फिल्म रही। आखिरकार लोगों को इस साल यह जवाब मिल ही गया कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज से पहले और रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड बनाए। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्‍स ऑफिस पर 121 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले ही दिन 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली यह पहली फिल्‍म रही।

2017: उतार-चढ़ाव से भरा रहा मनोरंजन जगत 

विराट- अनुष्का की शादी

इस साल सबसे ज्यादा लाइमलाइट में क्रिकेटर विराट और अभिनेत्री अनुष्का की जोड़ी थी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी ने खूब सर्खियां बटोरी और उनकी शादी की खबरों ने ट्वीटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड किया। विराट और अनुष्का के बीच चार साल से प्रेम-संबंध था। हालांकि, इनके रिश्ते की चर्चा 2014 के बाद से तेज हुई जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी जहां अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तब से ही दोनों के बीच प्यार की खबरें आम होती गईं।

न्यूड और सेक्सी दुर्गा पर विवाद

20 नवंबर से 28 नवंबर तक 48वें अंतरर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (IFFI) का आयोजन किया गया। फिल्‍म महोत्सव शुरू होने से पहले ही निर्देशक सुजॉय घोष ने इस्तीफा दे दिया। उन्‍होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उस फैसले के विरोध में यह कदम उठाया, जिसके तहत फेस्टिवल के लिए चुनी गई दो फिल्‍मों को मंत्रालय ने सूची से हटा दिया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 13 सदस्यीय जूरी को बिना बताए मलयाली फिल्‍म ‘एस (सेक्‍सी) दुर्गा’ और मराठी फिल्‍म 'न्‍यूड' को सूची से हटा दिया था।

पहलाज निहलानी विवाद

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड के पिछले मुखिया पहलाज निहलानी के संस्कारी रवैये ने फिल्म इंडस्ट्री की नींद हराम कर दी थी। पहलाज निहलानी को 19 जनवरी 2015 को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन कई फिल्मों पर मनमाने ढंग से कैंची चलाने को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई। मार्च 2015 में प्रमुख बनते ही उन्होंने 70 से ज्यादा कट्स के बावजूद फिल्म ‘50 शेड्स ऑफ ग्रे’ को हरी झंडी नहीं दी। ऐसे ही अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच 10’ को 9 कट्स के बाद ए सर्टिफिकेट दिया गया। अगस्त 2015 में उन्होंने डॉक्यूमेंट्री ‘द बैटल ऑफ बनारस’ को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था। निहलानी फिल्म ‘लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का’ में किए गए कट्स को लेकर भी विवादों में रहे। यहां तक कि कई बार फिल्मकारों ने एकजुट होकर उन्हें हटाने की मांग तक की थी। आखिरकार इस साल कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें हटाकर मशहूर गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को यह पद सौंप दिया गया।

बॉलीवुड ने कई हस्तियों को खोया

साल 2017 में मनोरंजन जगत की कई शख्सियतों ने दुनिया को अलविदा कह दिया, जिन्होंने बेहतरीन काम किया था।

शशि कपूर: हिंदी सिनेमा और रंगमंच के दिग्गज अभिनेता शशि‍ कपूर का 4 दिसंबर को 79 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले काफी समय से वे बीमार चल रहे थे। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था। 60 और 70 के दशक में उन्होंने ‘जब-जब फूल खिले’, ‘कन्यादान’, ‘शर्मीली’, ‘आ गले लग जा’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘चोर मचाए शोर’, ‘दीवार’, ‘कभी-कभी’ और ‘फकीरा’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण और 2015 में दादा साहेब पुरस्कार से नवाजा था।

ओम पुरी: 2017 की शुरुआत में ही दिग्गज अभिनेता ओं पूरी भी इस दुनिया से चले गए। ओम पुरी का 66 साल की उम्र में 6 जनवरी को निधन हो गया। ओम पुरी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

कुंदन शाह: मशहूर फिल्म निर्देशक और लेखक कुंदन शाह का 7 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित बांद्रा इलाके में अपने घर पर अंतिम सांस ली। कुंदन शाह 69 साल के थे। 1983 की अपनी पॉपुलर फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ और टीवी सीरीज ‘नुक्कड़’ से वे मशहूर हुए थे।

शकीला: गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री शकीला का भी इस साल निधन हो गया है। वे 82 साल की थीं। ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा के दौरान उनका रुतबा किसी सुपरस्टार से कम नहीं था।

सीताराम पंचाल: ‘पान सिंह तोमर’ और ‘पीपली लाइव’ जैसी फिल्मों में दिखे एक्टर सीताराम पंचाल का 10 अगस्त को निधन हो गया। वे पिछले चार साल से किडनी और लंग कैंसर से जूझे रहे थे। इस दौरान उनका वजन घटकर 30 किलो रह गया था।

रीमा लागू: अभिनेत्री रीमा लागू 17 मई को 59 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। फिल्मों में एक सशक्त मां का किरदार निभाने वाली रीमा लागू ने यूं तो कई फिल्मों में काफी अच्छा काम किया, लेकिन फिल्म 'वास्तव' में उनके काम को खूब सराहा गया। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई फिल्मों में रीमा लागू ने मां का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

विश्वसुंदरी का खिताब

भारत की सुंदरियों ने दुनिया में एक बार फिर अपनी खूबसूरती का लोहा मनवा लिया है। चीन के सनाया में आयोजित की गई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस इंडिया मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जिसमें मानुषी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। मिस वर्ल्ड मानुषी हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली हैं। 1966 तक किसी भी एशियन महिला ने मिस वर्ल्ड का खिताब नहीं जीता था। 1966 में मेडिकल फाइनल इयर की स्टूडेंट रीता फारिया भारत से पहली मिस वर्ल्ड बनीं थीं। उसके बाद ऐश्वर्या राय ने 1994, डायना हेडन ने 1997, युक्ता मुखी ने 1999 और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
मिस इंडिया मानुषी छिल्लर

कंगना और ऋतिक विवाद

2016 की कंगना और ऋतिक की लड़ाई साल 2017 में भी जारी रही। कंगना रनौत के आरोपों ऋतिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और करीब 4 साल बाद इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। ऋतिक ने ट्वीटर पर एक ओपन लेटर डाला जिसमें उन्होंने बिना कंगना का नाम लिए अपने और उनके बीच के किसी भी रिश्ते से इनकार किया। ऋतिक ने इस चिट्ठी में लिखा, “सच यह है कि मैं सवाल करने वाली महिला से अपनी जिंदगी में कभी मिला ही नहीं हूं। हां, हमने साथ काम किया, लेकिन मैं उनसे निजी तौर पर कभी नहीं मिला।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Jan 2018, 11:15 AM