सिनेजीवन: इस दिन रिलीज होगा शाहिद की 'देवा' का पहला पोस्टर और सुरक्षा गार्ड ने कपिल शर्मा-मीका को क्यों मारा थप्पड़?
1 जनवरी 2025 को शाहिद कपूर का शानदार और दमदार पोस्टर रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार है और सुरक्षा गार्ड ने कपिल शर्मा और मीका सिंह को क्यों मारा थप्पड़? KRK ने किया चौंकाने वाला खुलासा।

इस दिन रिलीज होगा शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का पहला पोस्टर
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर जमकर चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें कि उनकी आने वाली फिल्म देवा का नया पोस्टर नए साल पर रिलीज होने जा रहा है। जी हां, ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' ने अपनी दिलचस्प अपडेट्स के साथ दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। अब इस उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स 1 जनवरी 2025 को यानी की नए साल की शुरुआत पर शाहिद कपूर का शानदार और दमदार पोस्टर रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंडस्ट्री से जुड़े एक स्वतंत्र सूत्र के अनुसार, 'रॉय कपूर फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने वाले हैं। 1 जनवरी को शाहिद कपूर की 'देवा' का पहला पोस्टर लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर में शाहिद का नया और रॉ लुक देखने लायक होगा। इसके साथ ही, इस फिल्म में एक खास अमिताभ बच्चन कनेक्शन भी है, जो फैंस को जरूर पसंद आएगा।' फिल्म का निर्देशन मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रूज़ ने किया है और इसे ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का हुआ तलाक, आठ साल तक चला कानूनी विवाद
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली आठ साल की कानूनी लड़ाई के बाद तलाक ले रहे हैं। दोनों ने तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया। 'वैरायटी' की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड की इस जोड़ी ने अपनी शर्तों को अंतिम रूप देते हुए 30 दिसंबर को अलग होने के शर्तों पर हस्ताक्षर कर दिए अभिनेत्री के वकील जेम्स साइमन ने कहा, “आठ साल से अधिक समय पहले, एंजेलिना ने मिस्टर पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। जोली ने 19 सितंबर 2016 को पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने और बच्चों ने मिस्टर पिट के साथ साझा की गई सभी संपत्तियों को छोड़ दिया है। उनका फोकस अब परिवार और पीस पर है।” उन्होंने आगे बताया, "यह आठ साल पहले शुरू हुई एक लंबी प्रक्रिया का सिर्फ एक हिस्सा है। सच कहूं तो, एंजेलिना थक चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब राहत है कि यह खत्म हुआ।
‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के कलाकारों ने 10 से 15 दिन की जूरी सुनवाई का अनुरोध किया है जिसमें वो समझौते को लेकर किसी भी तरह की दुविधा को दूर करेंगे। 'वैरायटी' के अनुसार दोनों के बीच का विवाद 2016 में सुर्खियों में आया था, जब एक निजी विमान में कथित तौर पर शारीरिक झड़प हुई, जहां पिट ने अपने एक बच्चे का कथित तौर पर “गला दबा दिया” और दूसरे के “मुंह पर मारा था।” इस खबर को सबसे पहले ‘पीपल’ पत्रिका ने रिपोर्ट किया था। यह भी दावा किया गया था कि उन्होंने जोली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद से पिट के खिलाफ एक शिकायत फाइल की गई थी। इसके बाद दोनों के बीच का विवाद गहराता गया।
माधुरी दीक्षित के लिए यादगार रहा 2024, बोलीं- ‘हर सबक की आभारी'
साल 2024 खत्म होने को है और सितारे साल 2025 का स्वागत बाहें फैलाकर करने को तैयार हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए 2024 कभी न भूल पाने वाला साल है। सोशल मीडिया पर सक्रिय माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर साल की हाइलाइट्स को कैमरे में कैद करते हुए एक वीडियो मोंटाज साझा किया, जिसमें सीखे गए सबक, खुशियों और छोटे लेकिन महत्वपूर्ण पलों के साथ नजर आईं। उन्होंने उन पलों का आभार जताया, जिन्होंने उनके साल को खुशियों से भर दिया। वीडियो मोंटाज में माधुरी दीक्षित परिवार और दोस्तों के साथ ही शो और फिल्मों के शूटिंग सेट पर मस्ती करती नजर आईं। क्लिप को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हर सीख, खुशी और छोटे पल के लिए आभारी हूं, जिसने 2024 को यादगार बनाया। नया साल मुबारक।”
वीडियो के साथ अभिनेत्री ने अमेरिकी अभिनेता, गायक-गीतकार जो कीरी के गाने ‘एंड ऑफ बिगिनिंग’ को भी जोड़ा। माधुरी सोशल ने हाल ही में पति डॉ. श्रीराम नेने के एक वीडियो को रीपोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, "अपने आप को परिवार और दोस्तों के साथ रखें और खुशियां आएंगी। मजबूत रिश्ते एक खुशहाल जीवन का रहस्य हैं। इसलिए इस विकेंड अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं और तनाव मुक्त रहें।” दीक्षित हाल ही में अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आई थीं। फिल्म में माधुरी के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य सितारे भी थे। हॉरर कॉमेडी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
सुरक्षा गार्ड ने कपिल शर्मा और मीका सिंह को क्यों मारा थप्पड़? KRK ने किया चौंकाने वाला खुलासा
कुछ दिन पहले, जब मीका सिंह ने दावा किया था कि कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर्सनैलिटी कमाल आर खान (KRK) के घर हंगामा किया था, तो अब KRK ने अपनी तरफ से पूरी कहानी साझा की है। हाल ही में, KRK ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा और मीका सिंह के साथ हुई उस झगड़े का खुलासा किया। KRK का कहना है कि कपिल और मीका दोनों नशे में थे जब वे उसके घर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि जब दोनों को घर में प्रवेश करने से रोका गया, तो वे नहीं माने और फिर सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें थप्पड़ मारा।
KRK ने कहा, 'मीका सिंह ने दावा किया था कि वह और कपिल शर्मा मेरे मुंबई वाले घर आए थे और मेरे साथ बदतमीजी की थी, आप लोग इस घटना को गूगल कर सकते हैं। असल में, वह दोनों उस रात शराब के नशे में थे, वे मेरे घर आए और सुरक्षा गार्ड से मुझे मिलवाने को कहा, लेकिन उन्होंने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। इसके बाद, दोनों ने मेरे घर के नीचे तस्वीरें खिंचवाईं और मुझसे मिलने की जिद करने लगे।' KRK ने आगे कहा, 'वह दोनों नशे में थे और वहां से जाने को तैयार नहीं हो रहे थे, इसलिए मेरे सुरक्षा गार्ड्स को उन्हें थप्पड़ मारने पड़े। उन्हें घर से बाहर फेंक दिया गया। उस रात कपिल ने कुछ ट्वीट किए, और जब मैंने सुबह उन ट्वीट्स को देखा, तो मैंने उनका जवाब दिया।'
सोशल मीडिया के रिस्क को उजागर करता है 'स्वाइप क्राइम' : निहाल निश्चल
अभिनेता निहाल निश्चल ने डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया को लेकर बढ़ती चिंताओं पर अपने विचार साझा किए। अभिनेता ने इनसे होने वाले जोखिमों पर भी प्रकाश डाला और फैंस को सतर्क भी किया। सीरीज ‘स्वाइप क्राइम’ में अपनी भूमिका के बारे में एक्टर ने बात की। निहाल ने ऑनलाइन डेटिंग के डार्क साइड और डिजिटल कनेक्शन के संभावित खतरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शो का उद्देश्य इन मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और दर्शकों से इस दुनिया में अधिक सतर्क रहने को लेकर सतर्क भी किया। उन्होंने कहा, “डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया अब हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं। यह आज के समाज की वास्तविकता है। हमारा शो इन प्लेटफॉर्म का लापरवाही से उपयोग करने के जोखिमों को उजागर करता है। स्वाइप क्राइम” में प्रत्युष दुबे की भूमिका निभाने वाले निश्चल ने शो के टाइटल पर भी बात की और बताया, “ ‘स्वाइप क्राइम’ रहस्यमयी है। यह एक अनूठा टाइटल है, जो डेटिंग ऐप्स और साइबर अपराध के इर्द-गिर्द घूमती कहानी की ओर इशारा करते हुए दर्शकों में जिज्ञासा जगाता है।”
निहाल ने अपने किरदार के बारे में कहा, "प्रत्युष की यात्रा भरोसेमंद है। वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ रिस्क उठाने को तैयार रहता है। प्रोडक्शन की बात करें तो निहाल ने वर्सेटाइल मोशन पिक्चर्स टीम की तारीफ करते हुए कहा, "मुख्य कलाकार के तौर पर यह मेरा पहला बड़ा प्रोजेक्ट था और यह अनुभव अद्भुत रहा। हर्ष सर और श्रुति मैम ने एक शानदार वातावरण बनाए रखा, जिससे पूरी प्रक्रिया सहज रही और काम आसानी से पूरा हो गया।" ‘स्वाइप क्राइम’ सीरीज का निर्माण वर्सेटाइल मोशन पिक्चर्स के तहत श्रुति और हर्ष मेनरा ने किया है। ‘स्वाइप क्राइम’ डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया के अंधेरे पक्ष को उजागर करते हुए उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खतरों और तकनीक के दुरुपयोग को उजागर करता है। यह सीरीज कॉलेज के छात्रों के एक समूह को केंद्र में रखकर बनी है, जो खुद को धोखाधड़ी और ब्लैकमेल के खतरनाक जाल में फंसा पाते हैं। जैसे-जैसे वे ऑनलाइन घोटालों का शिकार होते हैं, वे बढ़ते संकट से बचने के लिए संघर्ष करते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia