सतीश कौशिक ने जिस प्रेग्नेंट अभिनेत्री को किया था शादी के लिए प्रपोज, उसने अभिनेता के निधन पर कह दी दिल की बात

फिल्मों के साथ सतीश कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। शशि से शादी से पहले सतीश कौशिक के दिल में एक्ट्रेस नीना गुप्ता बसती थीं। यही वजह थी कि प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को सतीश ने शादी के लिए प्रपोज किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेता सतीश कौशिक के निधर की खबर से पूरा सिनेमाजगत सदमे में है। सतीश कौशिक को सेलेब्स और फैन्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में सतीश कौशिक की अच्छी दोस्त नीना गुप्ता ने भी सतीश कौशिक के निधन पर हैरानी जताई है।

सतीश को नीना गुप्ता ने ऐसे किया याद

सतीश कौशिक के निधन से नीना गुप्ता को भी झटका लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सतीश गुप्ता को श्रद्धांजलि दी है। नीना गुप्ता ने कहा कि दोस्तों आज सुबह मैं बहुत बुरी खबर के साथ मैं उठी। इस दुनिया में मुझे एक ही आदमी था जो मुझे नैंसी कह कर बुलाता था और मैं उसको कौशिकन कहकर बुलाती थी। बहुत पुराना साथ हमारा... दिल्ली में कॉलेज के दिन से साथ... चाहे मिले न मिले। नहीं रहा वो अब...

नीना गुप्ता ने कहा यह बहुत डरावना और बहुत दुखद है। उसकी छोटी बच्ची वंशिका और उसकी पत्नी शशि उनके लिए बहुत मुश्किल समय है... कुछ भी उनको चाहिए मैं उनके साथ हूं। भगवान उनको हिम्मत दे खासकर वंशिका को। वीडियो के साथ नीना गुप्ता ने लिखा, "अलविदा कौशिकन।

नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज

आपको बता दें, सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज किया था, कौशिक ने उस वक्त शादी के लिए प्रपोज किया था, जिस वक्त वो बिना शादी के प्रेग्नेंट थीं। नीना गुप्ता ने उनकी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' के लॉन्च दौरान सतीश कौशिक से जुड़ा किस्सा शेयर किया था और बताया था कि कि जब वे प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें सतीश कौशिक ने शादी के लिए प्रपोज किया था। नीना ने ये भी बताया था कि सतीश, नीना और उनके होने वाले बच्चे को अपनाने को तैयार थे।

हालांकि एक्ट्रेस ने सतीश को इनकार कर दिया था। नीना ने बताया था कि सतीश ने उनसे कहा था, 'अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का होता है तो वह कह सकती हैं कि यह उनका बच्चा है और दोनों शादी कर लेंगे। किसी को इस बारे में पता नहीं चलेगा।' हालांकि नीना ने सतीश को मना कर दिया और अकेले ही बेटी मसाबा की परवरिश की। बता दें कि सतीश कौशिक और नीना गुप्ता अच्छे दोस्त थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टी!

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के शव का दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमर्टम किया गया है, जिसकी रिपोर्ट सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI ने अपने सूत्रों के दवाले से बताया है कि रिपोर्ट में बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। शुरूआती जांच में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट सामने आई है। पोस्टमार्टम में भी इस बात की पुष्टि हुई है और मौत की वजह हार्ट अटैक ही सामने आई है।


66 साल की उम्र में हुआ सतीश कौशिक का निधन

मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने दी है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, "जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।"

सतीश कौशिक हिंदी सिनेमा के दिग्गज मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे। उनका जन्म हरियाणा में हुआ था। बॉलीवुड काम शुरू करने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था। सतीश कौशिक को अभिनेता के रूप में 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। इस फिल्म से उन्हें खूब शोहरत मिली थी। सतीश कौशिक को 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया था।

सतीश कौशिक ने फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई, तेरे नाम, क्योंकि, ढोल और कागज जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */