सिनेजीवन: फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा और 'द केरल स्टोरी' में कूदी कंगना रनौत

सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की बहुचर्चित आदिपुरुष को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है और 'द केरल स्टोरी' फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी सुर्खियों में है। अब कंगना रनौत ने भी इस फिल्म को लेकर बयान दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रभास की बहुचर्चित फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट का खुलासा

ओम राउत निर्देशित सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की बहुचर्चित और विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर मेकर्स और टीम ने नया अपडेट फैंस के साथ साझा करके बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 9 मई को रिलीज होगा। वहीं फिल्म सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होगी। दरअसल फिल्म की टीम ने मेगा लॉन्च की घोषणा करते हुए पैन-इंडिया स्टार प्रभास अभिनित मूवी का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के जारिए से फिल्म की नई अपडेट फैंस के सामने आई है। खैर फैंस तो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, प्रभास की आदिपुरुष वाल्मीकि लिखित रामायण पर आधारित है, फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान लीड रोल में हैं, फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। फिल्म शुरु से ही लाइम लाइट में रही हैं कभी स्टार कास्ट को लेकर तो कभी नए नए पोस्टर के साथ अपने बजट को लेकर।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'द केरल स्टोरी' के सपोर्ट में उतरीं कंगना

'द केरल स्टोरी' फिल्म ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी सुर्खियों में है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से केरल में लड़कियों का ब्रेन वॉश करके उन्हें अपने घर परिवार से दूर करके आतंकी बना दिया जाता है। मेकर्स का दावा है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है इसी पर सारा विवाद चल रहा है। इसी बीच अपने बेबाक बयानों से लाइमलाइट में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी फिल्म को लेकर रिएक्शन सामने आ गया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि "मैंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है, लेकिन इसे बैन करने की काफी कोशिश की गई। आज ही मैंने पढ़ा, कि हाईकोर्ट की तरफ से ऐसा बयान आया है कि फिल्म को बैन नहीं किया जा सकता है। मेरे हिसाब से यह फिल्म आइएसआइ के अलावा और किसी के बारे में गलत जानकारी नहीं दे रही है ना? आइएसआइ एक आंतकी संगठन है। इसका ये मतलब नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रही हूं, हमारा देश, गृह मंत्रालय और भी कई देशों का भी यही मानना है।"

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि "अगर आपको लगता है कि वो आतंकी नहीं है जाहिर तौर पर फिर आप भी आतंकवादी ही है। अगर आपको लगता है कि एक आतंकी आउटफिट, एक टेरेरिस्ट नहीं है और उन्हें आतंकी घोषित किया गया है, चाहे वो लीगली, मोरली हर तरीके से हो। अगर आप सोचते हैं कि वो आतंकी नहीं है तो इस फिल्म से ज्यादा आप एक बड़ी समस्या है। सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप अपने जीवन में कहां खड़े हैं।"

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया

'द केरल स्टोरी' की टीम को विवेक अग्निहोत्री ने दी 'बुरी खबर'

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने शनिवार को 'द केरल स्टोरी' के कलाकारों और क्रू से कहा कि उनका जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा, क्योंकि उन्हें कुछ लोगों की नफरतों का सामना करना पड़ेगा। ट्विटर पर फिल्म निर्माता ने 'द केरल स्टोरी' की टीम को बुरी खबर के बारे में बताते हुए एक नोट पोस्ट किया। सिनेमा एंड इंडिक रेनिएसेंस: द केरल स्टोरी। मैं महान फिल्म निमार्ताओं और सिनेमा समीक्षकों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं कि कला का एकमात्र उद्देश्य लोगों को उनकी अपनी मान्यताओं और पूर्वाग्रहों पर सवाल उठाने के लिए उकसाना है। मैं यह सुनकर भी बड़ा हुआ हूं कि सिनेमा समाज की सच्चाई को दर्शाता है।

मुझे पता चला है कि आधुनिक समय में, सिनेमा में वह करने की शक्ति है जो मीडिया और राजनीति नहीं कर सकती। यह असहज वास्तविकता पेश कर सकता है, इतिहास को सही कर सकता है, संस्कृति युद्ध लड़ सकता है और व्यापक हित के लिए एक राष्ट्र की सॉफ्ट पावर भी बन सकता है। भारत में इस तरह का सिनेमा बनाना आसान नहीं है। मैंने इसे ए ट्रैफिक जैम, द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के साथ आजमाया। मुझ पर शारीरिक, पेशेवर, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक रूप से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने वाली सकारात्मक फिल्म उनकी आने वाली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' पर लगातार हमले हो रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

माइनस 15 डिग्री सेल्सियस में क्रायोथेरेपी लेती हैं रकुल प्रीत सिंह

आइस आइस बेबी! बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने माइनस 15 डिग्री तापमान में बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगाई। रकुल ने इंस्टाग्राम पर बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच डुबकी लगाते हुए एक वीडियो साझा किया।

क्लिप में, रकुल नीले रंग की बिकनी पहने हुए दिखाई दे रही है, वह बर्फीली जगह के बीच स्थित अपने केबिन से आती हैं और फिर बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगाती है। रकुल ने कैप्शन दिया: क्रायो इन माइनस 15 डिग्री कोई भी?

काम के मोर्चे पर, रकुल अगली बार 'इंडियन 2' में दिखाई देंगी। वह आखिरी बार यौन शिक्षा के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म 'छतरीवाली' में नजर आई थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia