सिनेजीवनः ज्यादा कॉमेडी और रोमांच के साथ आएगा 'दुपहिया' का दूसरा सीजन और अजय देवगन की ‘रेड 2’ का टीजर आउट
सनी देओल के साथ फिल्म "जाट" में नजर आने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा है कि सनी सर एक पावरहाउस हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना एक चुनौती और सम्मान दोनों है। सैफ अली खान ने फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में जयदीप अहलावत के साथ काम करने को शानदार बताया है।

ज्यादा कॉमेडी और रोमांच के साथ लौटेगी 'दुपहिया' दूसरे सीजन का हुआ ऐलान
काल्पनिक गांव धड़कपुर गांव पर बनी वेब सीरीज 'दुपहिया' के दूसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है। सीरीज में अभिनेता गजराज राव और रेणुका शहाणे मुख्य भूमिका में हैं। अपने पहले सीजन की सफलता के बाद, वेब सीरीज 'दुपहिया' अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। शो का सीजन 2 अभी तैयार किया जा रहा है। सीरीज ने पहले सीजन में मंझे हुए कलाकारों, हास्य, शानदार अभिनय और छोटे से गांव की कहानी दर्शकों को पसंद आई। सीरीज के बारे में प्राइम वीडियो इंडिया ओरिजिनल्स के प्रमुख निखिल मधोक ने एक बयान में कहा, "हमने हमेशा माना कि अच्छी, प्रामाणिक कहानियां दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आती हैं। ‘दुपहिया’ की सफलता उत्साह बढ़ाने वाली रही है।" उन्होंने आगे बताया, "हम इस सफल कहानी के अगले सीजन को बनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। सलोना, शुभ, सोनम, अविनाश और चिराग ने हास्य और ड्रामा की एक शानदार दुनिया बनाई है और दर्शकों को इसके मजेदार पात्रों से जुड़ते देख हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। अगले सीजन के साथ हम और अधिक ट्विस्ट, आश्चर्य, कॉमेडी और धड़कपुर के माध्यम से और भी अधिक रोमांचक यात्रा पर निकलने को उत्सुक हैं।"
सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। क्रिएटर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने कहा, "प्राइम वीडियो के साथ दुपहिया के जरिए जुड़ने की यात्रा शानदार रही, दर्शकों का खूब प्यार भी मिला, जिससे यह सीरीज खास बन गई। शो को दर्शकों के साथ इतनी गहराई से जुड़ते देखना वास्तव में संतोषप्रद रहा है।" उन्होंने कहा, " हम दूसरे सीजन के लिए तैयार हैं, दर्शकों से मिले प्यार और प्रशंसा के लिए आभारी हैं और धड़कपुर में लौटने को उत्सुक हैं। दूसरे सीजन में कॉमेडी को एक पायदान ऊपर उठाने में लगे हुए हैं। इसमें और भी मजेदार पल, ज्यादा रोमांच होगा।" सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने सीरीज का बॉम्बे फिल्म कार्टेल एलएलपी बैनर के तहत निर्माण किया है, जिसके पहले सीजन की निर्देशक सोनम नायर हैं। सीरीज की कहानी को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने तैयार किया है। 'दुपहिया' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ का टीजर आउट
अजय देवगन की बहुप्रतिक्षीत फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर जारी हो चुका है। ‘अमय पटनायक’ के किरदार में अभिनेता 75वां छापा ‘दादा भाई’ (रितेश देशमुख) के घर में मारने पहुंचे, जहां वह दमदार डायलॉग “मैंने कहां कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं” के साथ रोमांच के लेवल को बढ़ाते दिखे। अजय देवगन नया छापा मारने के लिए दमदार अंदाज में नजर आए। इंस्टाग्राम पर टीजर को शेयर करते हुए देवगन ने लिखा, “रेड, 4,200 करोड़। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी! ‘रेड 2’ का टीजर जारी हो चुका है। फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
फिल्म में अजय देवगन एक निडर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में वापस आ चुके हैं, जो दादा भाई के घर छापा मारने के लिए तैयार हैं। इस बार वह 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को सुलझाते नजर आएंगे। वहीं, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म में रितेश देशमुख एक दमदार राजनेता के रूप में नजर आएंगे। ‘रेड 2’ के निर्माताओं ने रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा की और बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल मई में रिलीज होगी। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयार 'रेड 2' में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
साल 2018 में आई ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ की कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी पर आधारित है। ‘रेड’ का सीक्वल आयकर विभाग के अधिकारियों के वास्तविक जीवन के आयकर रेड्स पर आधारित है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था। अजय देवगन फिल्म में अमय के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे। रितेश फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, वाणी कपूर फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह लेंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘सन ऑफ सरदार' के सीक्वल में भी दिखेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त भी हैं। ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अभिनय किया था।
रणदीप हुड्डा ने सनी देओल को बताया पावरहाउस
फिल्म अभिनेता सनी देओल के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा आगामी फिल्म "जाट" में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फैंस को जाट का ट्रेलर पसंद आया है। इस बीच, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि कैसे सनी देओल ने उनकी फिटनेस यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें और उनके दोस्तों को सनी के प्रतिष्ठित पोस्टरों से प्रेरणा मिली, जिसने उन्हें जिम जाने और अच्छी बॉडी बनाने के लिए प्रेरित किया।
आगामी थ्रिलर "जाट" में देओल के साथ काम कर रहे रणदीप ने कहा, "मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। बड़े होते हुए, हमने उन्हें स्क्रीन पर शक्तिशाली किरदारों में देखा है। मुझे अभी भी याद है कि हमारे स्कूल के हॉस्टल की अलमारियों में उनके पोस्टर लगे थे, उन्हें देखकर हम वजन उठाने और पुश-अप करने के लिए प्रेरित होते थे।" रणदीप ने कहा, "जब मुझे उनके साथ काम करने के लिए यह भूमिका ऑफर की गई तो मैं बहुत खुश था क्योंकि मुझे यकीन था कि मैं सनी सर जैसे दिग्गज के साथ एक अल्ट्रा माचो एक्शन स्टार की भूमिका निभा रहा हूं। फिल्म में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सपने जैसा है। सनी सर एक पावरहाउस हैं, और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना एक चुनौती और सम्मान दोनों है।"
इससे पहले एक बयान में सनी देओल ने खुलासा किया कि "गदर 2" के दौरान "जाट" की यात्रा शुरू हुई थी। 'घायल' अभिनेता ने कहा, "हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे, हम एक खूबसूरत फिल्म शुरू करने वाले थे, और कई निर्देशकों के मिलने के बाद गोपी ने फिल्म करने के लिए सहमति व्यक्त की। हम गोवा में मिले, और उन्होंने कहा कि वह फिल्म का निर्देशन करेंगे और उनके पास सुनाने के लिए एक और कहानी है। उन्होंने मुझे सॉरी बोल-बोलकर पूरी फिल्म और कहानी में खींच लिया। इस तरह हमने 'जाट' बनाई।" गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित "जाट" में सनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि हुड्डा एक खतरनाक खलनायक की भूमिका में हैं। इस एक्शन थ्रिलर में देओल और हुड्डा पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे दमदार कलाकार हैं। ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिलीज को तैयार ‘ज्वेल थीफ’, सैफ ने जयदीप और सिद्धार्थ की तारीफ की
सैफ अली खान की अपकमिंग थ्रिलर ‘ज्वेल थीफ’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता जयदीप अहलावत और निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करने को लेकर उत्साहित नजर आए। सैफ ने बताया कि उनके साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा। फिल्म में सैफ एक ठग की भूमिका में हैं। उन्होंने बताया कि निर्माता सिद्धार्थ आनंद के पास कहानी को पेश करने का खास तरीका है और इसी वजह से वह काफी उत्साहित हैं। सैफ ने बताया, “सिद्धार्थ आनंद के साथ फिर से काम करना उत्साह और खुशियां देता है - वह एक्शन, स्टाइल और कहानी को एक ऐसे तरीके से ब्लेंड करना जानते हैं और ये खास होता है। 'ज्वेल थीफ' के साथ हमने एकदम अलग और शानदार काम किया है, जिसे करने में बहुत मजा भी आया।" सैफ ने कहा कि जयदीप ने प्रोजेक्ट में रोमांच को और बढ़ा दिया। अभिनेता जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करने के उत्साह को जाहिर करते हुए सैफ ने कहा, “जयदीप ने अनुभव को और भी रोमांचक बना दिया। मैं नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हूं।”
फिल्म में माफिया की भूमिका निभा रहे जयदीप ने कहा, "यह एक ऐसी फिल्म है जो दिलचस्प, चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है। यह एक नए यूनिवर्स में जाने का अनुभव है, जिसमें ऐसे लोग हैं जो सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उतने ही उत्साहित हैं, जितने आप। मैं माफिया की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद जैसे बेहतरीन सह-कलाकार और निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने से बेहतर क्या हो सकता है? हमने सेट पर खूब मस्ती की, टीमवर्क ही यह निर्धारित करता है कि कोई फिल्म कैसे जीवंत होती है।" अभिनेता ने अपने किरदार को लेकर कहा, "फिल्म में अपने किरदार के बारे में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि यह मेरे लिए नया, गहरा और एक ऐसा किरदार है, जो मेरे लिए एकदम नया है। कलाकार के रूप में हम सभी अपने-अपने काम में इतने रमे थे और एक-दूसरे को बेहतर करने में मदद करते थे और इससे कहानी और भी बेहतर हो पाई। मैं चाहता हूं कि दर्शक 'ज्वेल थीफ' को देखें और शानदार अनुभव लें।"
नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने अपनी उत्सुकता को व्यक्त करते हुए कहा, "‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ सिद्धार्थ आनंद की एक एड्रेनालाईन-फ्यूल वाली फिल्म है।" कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
उत्पल दत्तः गजब की कॉमिक टाइमिंग संग गुदगुदाने वाले जादूगर
बड़ी-बड़ी आंखें, कड़क मूंछ और गंभीर आवाज...अरे अरे इस पर मत जाइए, हम बात कर रहे हैं गजब की कॉमिक टाइमिंग संग गुदगुदाने वाले जादूगर उत्पल दत्त के बारे में। दत्त कड़क अंदाज में भी कमाल की कॉमिक टच देकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देते थे। आज भी कॉमेडी फिल्म का नाम लेते ही सबसे पहले उनकी फिल्म ‘गोल माल’ सामने आती है और लोग यूं ही मुस्कुरा देते हैं। 29 मार्च को दत्त की 96वीं जयंती है, आइए उनकी गुदगुदाने वाली फिल्मों पर डालते हैं एक नजर... उत्पल दत्त ने बंगाली फिल्म ‘माइकल मधुसुधन’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी में भी भले ही कम फिल्में की हो, लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी, जो अमिट है। इस सूची में पहले नंबर पर है ‘गोल माल’ तो इसके बाद ‘शौकीन’, ‘नरम-गरम’, 'किसी से ना कहना' और 'अंगूर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
गोलमाल उत्पल दत्त के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है, जिसका निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। साल 1979 में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए दत्त ने दर्शकों को इतना हंसाया कि उन्हें ‘कॉमेडी किंग’ कहना ज्यादा न होगा। साल 1982 में आई शौकीन फिल्म का निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था। शौकीन तीन ऐसे बुजुर्गों की कहानी है, जिनकी कमजोरी महिलाएं रहती हैं और इसी घेरे में वे खूब हंसाते हैं। फिल्म में उत्पल दत्त के साथ अशोक कुमार, एके हंगल, मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिकाओं में हैं। किसी से ना कहना में दर्शकों को हंसाने के लिए एक बार फिर से उत्पल दत्त सामने आए और अपने ‘कैलाश पति’ के किरदार संग दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किसी से ना कहना’ 1983 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दत्त ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था, जो बेटे की शादी किसी ऐसी लड़की से करवाना चाहता है, जो अनपढ़ हो और उसे अंग्रेजी न आती हो, लेकिन लड़के (फारुख शेख) को पढ़ी-लिखी लड़की रमोला (दीप्ति नवल) से प्यार हो जाता है। फिल्म में सच-झूठ की आड़ में कई मजेदार घटनाएं घटती हैं। 'किसी से ना कहना' में उत्पल दत्त के साथ दीप्ति नवल, फारुख शेख सईद जाफरी समेत अन्य कई मंझे हुए कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
बात उत्पल दत्त और कॉमेडी की हो तो फिर साल 1981 में रिलीज हुई ‘नरम गरम’ को कैसे भूला जा सकता है। फिल्म कुसुम (स्वरूप संपत) और उसके पिता विष्णु प्रसाद (एके हंगल) की कहानी है, जो स्थानीय साहूकार से कर्ज न चुका पाने के कारण बेघर हो जाते हैं और उनकी मदद रामप्रसाद (अमोल पालेकर) करता है, जो कुसुम से प्यार करता है। फिल्म में उत्पल दत्त ने एक बूढ़े जमींदार का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग को खूब पसंद किया गया। 'नरम गरम' में उत्पल दत्त के साथ अमोल पालेकर, शत्रुघ्न सिन्हा, स्वरूप संपत, एके हंगल, स्वरूप अग्रवाल समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। विलियम शेक्सपियर के नाटक 'ए कॉमेडी ऑफ एरर्स' से प्रेरित फिल्म 'अंगूर' साल 1982 में रिलीज हुई थी, जिसमें उत्पल दत्त ने संजीव कुमार और देवेन वर्मा के साथ खूब हंसाया था। फिल्म में संजीव कुमार और देवेन वर्मा दोहरी भूमिका में रहते हैं और दत्त ने उनके पिता का रोल प्ले किया था। जुड़वा बच्चों की कहानी को दिखाती फिल्म का निर्देशन मशहूर गीतकार गुलजार ने किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia