सिनेजीवन: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर इस दिन होगा रिलीज और सोनम कपूर ने थामा YRF का हाथ

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर 20 जून को जारी किया जाएगा और सोनम कपूर ने YRF का हाथ थामा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर इस दिन होगा रिलीज

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जिसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर करण जौहर भी काफी भावुक हैं क्योंकि वह तकरीबन सात साल बाद निर्देशन की कुर्सी पर बैठे हैं। बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, साथ ही इसमें कॉमेडी और रोमांस का भी तड़का है। रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन सहित फिल्म जगत के दिग्गज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

करण जौहर मौजूदा वक्त में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। अब खबर है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर 20 जून को जारी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, टीजर 1 मिनट 16 सेकंड का होगा। हालांकि, अभी निर्माताओं की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस फिल्म में करण ने 7 साल बाद निर्देशन की कमान संभाली है। पिछली बार उन्होंने 2016 की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था।

सिनेजीवन: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर इस दिन होगा रिलीज और सोनम कपूर ने थामा YRF का हाथ

दो बड़ी फिल्मों के साथ सोनम कपूर कमबैक को तैयार, थामा YRF का हाथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के एक्सक्लूसिव मैनेजमेंट की जिम्मेदारी अब बुटीक एजेंसी YRF टैलेंट के हाथों में होगी। एजेंसी की टीम इससे पहले रानी मुखर्जी, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर जैसे बेमिसाल एक्टर्स के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल चुकी है, और अब यह टीम देश-विदेश में 'ब्रांड सोनम कपूर' को निखारने पर ध्यान केंद्रित करेगी। सोनम YRF द्वारा साइन की गई पहली एक्ट्रेस बन गई हैं, जिसे उन्होंने लॉन्च नहीं किया है। दो टेंटपोल प्रोजेक्ट्स के साथ सोनम की वापसी होगी, जिसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है।

सोनम कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। एक्टेस ने हमेशा महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई है और वह LGBTQIA+ कम्युनिटी की सहयोगी भी हैं। साथ ही एक्ट्रेस को अपने फैशन के लिए काफी जाना जाता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'इंडियन पुलिस फोर्स' में मेरा रोल सरप्राइज पैकेज होगा : ईशा तलवार

जल्द ही रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार ने साझा किया है कि उनका किरदार एक सरप्राइज होगा। वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी हैं। ईशा ने कहा, 'इंडियन पुलिस फोर्स' स्पेशल है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं रोहित द्वारा बनाई गई कॉप स्टोरीज यूनिवर्स का हिस्सा बनूंगी, जिसके बारे में हर कोई बात करता है और हर कोई एक्टर इसमें शामिल होने की ख्वाहिश रखता है। यह काफी रोमांचकारी है, चूंकि शो उनके ओटीटी निर्देशन की शुरूआत है, मुझे खुशी है कि मैं उस यात्रा का हिस्सा हूं।

एक्ट्रेस ने कहा, मुझे अच्छा लगा कि रोहित सेट पर हीरो हैं! वह कम बोलने वाले व्यक्ति हैं। मैं कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हूं लेकिन मेरा रोल एक तरह का सरप्राइज पैकेज होगा। मैं हिंदी सिनेमा में पहली बार इस तरह के अवतार में नजर आऊंगी। सीरीज जल्द ही प्राइम वीडियो पर आएगी।

सिनेजीवन: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर इस दिन होगा रिलीज और सोनम कपूर ने थामा YRF का हाथ

राइमा सेन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की स्टार कास्ट में शामिल

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की स्टार कास्ट में बुधवार को एक और नया नाम जुड़ गया है। फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर, अनुपम खेर और सप्तमी गौड़ा जैसे कलाकार शामिल हैं। अब इन कलाकारों के साथ एक्ट्रेस राइमा सेन का नाम भी जुड़ गया है। सेन भी अब इस फिल्म का हिस्सा होंगी। फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर एक वीडिया शेयर किया है। वीडियो में विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता की अपनी हालिया यात्रा के दौरान अभिनेत्री से मिलने और उसे अपनी फिल्म में अभिनय करने के लिए आमंत्रित करने पर प्रसन्नता जताई।

52 सेकंड की एक क्लिप में उनका परिचय देते हुए फिल्म निर्माता ने कैप्शन दिया देखो हैशटैग द वैक्सीन वार हैशटैग एट्रस्टोरी में के कलाकारों में कौन शामिल हुआ। फिल्म का ज्यादातर डिटेल गुप्त रखी गई है। फिल्म के टाइटल से ही काहानी का पता चल रहा है। फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भारतीय जैव-वैज्ञानिकों की खोज और उनके क्रांतिकारी स्वदेशी टीकों की ओर इशारा करती है। 'द वैक्सीन वॉर' 20 अक्टूबर 2023 को दशहरे पर 11 भाषाओं में रिलीज होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia