सिनेजीवन: रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतरी राखी सावंत और ईशा कोप्पिकर की तीन पीढ़ियों ने संगम में लगाई डुबकी

राखी सावंत रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतर आई हैं और सबसे अपील कर रही हैं कि उनको माफ कर दिया जाए। ईशा कोप्पिकर की तीन पीढ़ियों ने संगम में लगाई डुबकी, बोलीं- ‘यहां आस्था, परंपरा और आशीर्वाद’

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट पर राखी सावंत ने तोड़ी चुप्पी

रणवीर इलाहाबादिया ने जब से समय रैना के डार्क कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेंटेंट’ में विवादित बयान दिया, तब से बवाल मचा हुआ है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, कई शिकायतें हो चुकी हैं और रणवीर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। भले ही रणवीर सामने आकर अपने कारनामे के लिए माफी मांग चुके हैं, लेकिन किसी को भी उनका ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर ड्रामा क्वीन राखी सावंत चर्चा में आ गई हैं। राखी ने रणवीर की ऐसी हरकत के बाद भी उनका सपोर्ट किया है और माफ करने के लिए कहा है। हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने रियलिटी शो में पैरेंट्स को लेकर एक भद्दा जोक मारा था। रणवीर का ये जोक उन पर ही भारी पड़ गया और अब नेता-अभिनेता सभी यूट्यूबर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच राखी सावंत रणवीर के सपोर्ट में उतर आई हैं और सबसे अपील कर रही हैं कि उनको माफ कर दिया जाए।

राखी ने रणवीर के माफी मांगने वाले पोस्ट सेक्शन में लिखा है, “इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो यार। मुझे पता है कि उन्होंने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो।” मजे की बात तो ये है कि राखी सावंत भी इंडियाज गॉट लेटेंट के पिछले किसी एक एपिसोड में नजर आ चुकी हैं। इन सबके बीच आशीष चंचलानी, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। एफआईआर में उन पर IPC की कई धाराओं के तहत शो में अश्लील और स्पष्ट तरीके से सेक्सुअल कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।

प्राइम वीडियो पर तमिल ओरिजनल क्राइम थ्रिलर 'सुजहल – द वोर्टेक्स' सीजन 2 की रिलीज डेट फाइनल

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की कि उसकी क्रिटिकली अक्लेम्ड क्राइम थ्रिलर 'सुजहल – द वोर्टेक्स' का दूसरा सीजन 28 फरवरी को प्रीमियर होगा। यह अवॉर्ड-विनिंग सीरीज इस बार तमिलनाडु के कालिपटनम नाम के काल्पनिक गांव में होने वाले अष्टकाली उत्सव के बैकड्रॉप में सेट की गई है।

वॉलवाचर फिल्म्स के बैनर तले बनी यह सीरीज पुष्कर और गायत्री द्वारा लिखी और क्रिएट की गई है, जबकि डायरेक्शन की कमान ब्रम्हा और सरजुन केएम ने संभाली है। इस बार सीरीज में एक जबरदस्त एंसेंबल कास्ट देखने को मिलेगी। कथिर और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं लाल, सरवनन, गौरी किशन, मोनीषा ब्लेसी, संयुक्ता विश्वनाथन, श्रीशा, अभिरामी बोस, निखिला शंकर, रीनी, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नाम्बियार भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा, मंजिमा मोहन और कायल चंद्रन भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे, जो सीरीज में एक अलग ही ट्विस्ट जोड़ देंगे।


पर्सनल स्टाइल पर खूब प्रयोग करती हैं जैकलीन, बताया पर्दे पर निभाना चाहती हैं किस फैशन आइकन की भूमिका

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने न केवल फैशन और काम को लेकर बात की, बल्कि बताया कि वह पर्दे पर फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर कोको चैनल की भूमिका निभाना चाहती हैं। चंडीगढ़ में ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में डिजाइनर कनिका गोयल के लिए रैंप पर उतरीं जैकलीन ने कहा, "मुझे लगता है कि फैशन का मतलब रचनात्मक होने के साथ यूनिक होना है। आप फैशन के साथ हर दिन खुद के होने का जश्न मनाते हैं। फैशन खूबसूरत और पॉजिटिव चीज है।“ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें स्क्रीन पर एक फैशन आइकन की भूमिका निभानी है। अभिनेत्री ने कहा, " हां मैं ’कोको चैनल’ की भूमिका निभाना चाहूंगी।“ अभिनेत्री ने आगे बताया, “जब ड्रेसिंग या कैजुअल होने के बीच चयन की बात आती है तो सब कुछ मूड पर निर्भर करता है। मुझे अक्सर मूड स्विंग्स होते हैं। मैं ज्यादातर समय कैजुअल में रहती हूं। मेरे कई स्टाइलिस्ट्स मुझसे कहते हैं, 'जैकी, आपका वॉर्डरोब बहुत साधारण है!' क्योंकि मुझे हमेशा स्टाइल किया जाता है, इसलिए मैं अपने कपड़ों को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होती हूं, वे सामान्य से ही अच्छे लगते हैं।"

अभिनेत्री ने आगे बताया, “मुझे एक बहुत अच्छी, हॉट ड्रेस पहननी हो और मौज-मस्ती करनी हो या फिर जब बात रेड कार्पेट या खासकर स्टेज पर जाने की बात आती है तो मुझे स्टेज के लिए तैयार होना बहुत पसंद है। हालांकि, मैं 90 प्रतिशत समय में कैजुअल रहती हूं।” अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने फैशन के साथ बहुत प्रयोग करती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं पहले अपने पर्सनल स्टाइल, अपने पर्सनल फैशन के साथ बहुत प्रयोग करती थी और अब मैं इन चीजों को लेकर सहज महसूस करती हूं और इसी कड़ी में मैं खुद को समझने लगी हूं।“

महाकुंभ : ईशा कोप्पिकर की तीन पीढ़ियों ने संगम में लगाई डुबकी, बोलीं- ‘यहां आस्था, परंपरा और आशीर्वाद’

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ कई हस्तियां भी शिरकत कर चुकी हैं। अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर अपने माता-पिता और बेटी रिआना के साथ महाकुंभ पहुंची, जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई ईशा कोप्पिकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी यात्रा झलक शामिल है। रील में अभिनेत्री अपनी बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती नजर आईं। एक फ्रेम में उनके माता-पिता भी साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री पूजा-अर्चना करती दिखीं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "तीन पीढ़ियां, एक पवित्र क्षण। यहां आस्था, परंपरा और आशीर्वाद है। हमने महाकुंभ के दिव्य जल में डुबकी लगाई।“

ईशा कोप्पिकर से पहले निर्माता एकता कपूर भी प्रयागराज में पवित्र स्नान करने पहुंची थीं। उन्होंने अपनी यात्रा की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। ईशा कोप्पिकर, एकता कपूर और शिवांगी जोशी से पहले मनोरंजन जगत की कई हस्तियां महाकुंभ जा चुकी हैं। भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और अभिनेत्री आम्रपाली समेत अन्य कलाकार महाकुंभ में शिरकत कर चुके हैं। महाकुंभ जाने वाले सितारों की लिस्ट में अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का भी नाम शामिल है, जहां वह संगम में डुबकी लगाने के बाद परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे और स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लिया था। अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी अपनी मां के साथ संगम नगरी पहुंची थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia