सिनेजीनव: एक्शन-ड्रामा से भरपूर फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज़ और 'आजाद' की बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ओपनिंग

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर समय से पहले रिलीज़ कर दिया गया है और 'आजाद' की दिन के तीन बजे तक फिल्म का कलेक्शन महज 23 लाख रुपये ही हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक्शन-ड्रामा से भरपूर फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज़

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर समय से पहले रिलीज़ कर दिया गया है। एक दमदार टीज़र और एनर्जेटिक गाने के बाद, पूरा ट्रेलर उम्मीदों से बढ़कर निकला है। इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई सफर की शुरुआत करने वाली है।

शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन और जबरदस्त स्टंट्स देख कर फैंस का दिल थम जाएगा। फिल्म में तगड़े लड़ाई सीन्स से लेकर रोमांचक पीछा करने तक, देवा एक्शन फिल्मों का स्तर ऊंचा करने वाली है। शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देती हैं। इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकारों का भी साथ है। फिल्म में जटिल किरदार और रोमांचक कहानी के साथ, यह दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करती है।

'आजाद' की बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ओपनिंग

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की है। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि, दोनों फिल्मों का कुछ खास चर्चा नहीं है और ओपनिंग डे पर खास कलेक्शन की उम्मीद नहीं है। अब हम जानते हैं कि फिल्म 'आजाद' पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है। फिल्म 'आजाद' का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने किया है। इसमें अमन, राशा , अजय देवगन और डायना पेंटी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है, लेकिन दर्शकों की कसौटी पर यह उतनी असरदार नहीं दिख रही। दिन के तीन बजे तक फिल्म का कलेक्शन महज 23 लाख रुपये ही हुआ था। हालांकि, रात 10.30 बजे के बाद फाइनल आंकड़े अपडेट होंगे, लेकिन फिल्म की ओपनिंग काफी कमजोर नजर आ रही है।


हिरासत में लिए गए शख्स का नहीं है सैफ पर हमले से लेना-देना, मुंबई पुलिस ने दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है, उसका इस मामले से लेना देना नहीं है। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें, सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। पहले खबर थी की यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।

हालांकि जिस शख्स ने सैफ पर हमला किया ये वो नहीं है ये मुंबई पुलिस ने साफ कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान हमला मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान हमला मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

सैफ अली खान की हालत में सुधार, ICU से स्पेशल वार्ड में हुए शिफ्ट

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है। सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस में हेल्थ अपडेट दी और बताया कि सैफ की हालत स्थिर है और उन्हें आराम की जरूरत है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता की सर्जरी करने वाले लीलावती के चीफ सर्जन डॉक्टर नितिन डांगे, ट्रस्टी प्रशांत मेहता, लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज समेत पूरी टीम मौजूद रही।

डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया, “सैफ की हालत में सुधार है और उनकी तबियत ठीक है। वो काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बताने के साथ हमने उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया है। उनके स्पाइन में इंजरी है, जो रिकवर हो रही है। हालांकि, इसमें इंफेक्शन होने की चांसेज रहती है, जिस वजह से उनसे मिलने आने वालों को रोका गया है। ताकि इंफेक्शन का खतरा ना रहे।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia