सिनेजीवन: फिल्म 'स्टारफिश' का ट्रेलर हुआ रिलीज और इस मशहूर एक्ट्रेस को हुआ कैंसर

बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस खुशाली कुमार जल्दी ही फिल्म 'स्टारफिश' में नजर आने वाली हैं, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और टेलीविजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर की चपेट में आ गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

STARFISH का ट्रेलर हुआ रिलीज़

बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस खुशाली कुमार जल्दी ही फिल्म 'स्टारफिश' में नजर आने वाली हैं। लंबे समय से इस मूवी को लेकर खुशाली का नाम जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिनों रिलीज हुए इस मूवी के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाया है। इस बीच अब डायरेक्टर अखिल जयसवाल की 'स्टारफिश' का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे। मशहूर लेखक बीना नायक की प्रसिद्ध किताब 'स्टारफिश पिकल' पर आधारित फिल्म 'स्टारफिश' को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस मूवी में खुशाली कुमार से साथ बॉलीवुड के फेमस कलाकार मिलिंद सोमन भी कमबैक करते हुए नजर आएंगे।

गुरुवार को टी सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'स्टारफिश' का लेटेस्ट ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर में खुशाली तारा के किरदार फिल्म का मुख्य केंद्र बिंदु नजर आ रही हैं, जिससे ये साफ कहा जा सकता की इस फिल्म की पूरी कहानी उनके इर्द गिर्द घूमती है। हालांकि 'स्टारफिश' के इस ट्रेलर से भी प्रेरित होता है कि इस फिल्म में समंदर के पानी के नीचे की रहस्यम दुनिया के पहलूओं को भी दिखाया जाएगा।

टेलीविजन जगत की इस मशहूर एक्ट्रेस को हुआ कैंसर

मनोरंजन जगत से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। टेलीविजन एक्ट्रेस मेरी आशिकी तुम से ही कुम कुम भाग्य और खूब लड़ी मर्दानी झाँसी की रानी जैसे टॉप शोज का हिस्स रह चुकी एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने कैंसर की दुखद खबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस खबर के सामने आते ही उके फैंस टूट गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। डॉली सोही ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। जी हां इस फोटो में उनके सिर पर बाल नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने इस फोटो में लिखा है 'अपना प्यार और दुआएं भेजने के लिए मैं आप सब का शुक्रिया अदा करती हूं। जिंदगी एक रोलर कोस्टर जैसी है, लेकिन अगर आपके अंदर इससे लड़ने की क्षमता मौजूद है, तो इसका सफर आसान हो जाता है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप इनमें से कौन सा सफर चुनते हैं। सफर का शिकार (कैंसर) होना या फिर उससे बचे रहना।'


नाना पाटेकर ने वाराणसी के किशोर की पिटाई करने को लेकर मांगी माफी

नाना पाटेकर द्वारा सेल्फी लेने आए एक किशोर की पिटाई मामले में अभिनेता ने माफी मांगी है। हालांकि यह कथित कृत्य उनकी आगामी फिल्म 'जर्नी' के सीक्वेंस का हिस्सा था। अभिनेता को उनके साथ सेल्फी लेने आए एक लड़के की पिटाई करते हुए देखा गया। जिसके लिए उन्‍हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। इसको लेकर नाना पाटेकर ने कहा कि वायरल वीडियो का दृश्य वास्तव में फिल्‍म सीन का हिस्‍सा था। पाटेकर ने कहा, "हमने एक टेक किया ही था कि एक व्यक्ति पीछे से आता है और पूछता है, 'क्या तुम मुझे अपनी टोपी बेचोगे', और मैंने उसे झटका देते हुए कहा, 'ऐसी बकवास बंद करो' और उसे धक्का दे दिया।"

बाद में फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि उसी दृश्य का एक और टेक होना चाहिए और जब इसे शूट किया जा रहा था, तो अज्ञात किशोर ने अचानक पीछे से कदम रखा, जैसा कि फिल्म अनुक्रम में इरादा था। पाटेकर ने शर्मिंदा होते हुए बताया, "मुझे लगा कि वह हमारा लड़का है, इसलिए मैंने उसे मारा और कहा 'ऐसी बकवास बंद करो, यहां से चले जाओ' और घबराया हुआ लड़का भाग गया।" एक दिन बाद पाटेकर ने उस अज्ञात लड़के से कम से कम तीन बार माफी मांगी। उन्‍होंने कहा कि मैं हमेशा अपने प्रशंसकों से प्यार करता हूं और कभी भी ऐसी हरकत करने के बारे में नहीं सोचूंगा। वाराणसी के लोगों की प्रशंसा करते हुए नाना ने कहा कि शूटिंग के दौरान वहां से इतना प्यार और स्नेह मिला। पाटेकर इस समय फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की अगली फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग के लिए पवित्र शहर में हैं।

'कॉफी विद करण': करीना कपूर ने कहा रणबीर की तरह दिखती है 'राहा'

लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' के नवीनतम एपिसोड में आलिया भट्ट और बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने शिरकत की। शो में करीना ने खुलासा किया कि 'राहा' रणबीर की तरह दिखती हैं। आलिया ने कहा कि करीना अकेली हैं, जिन्‍हें ऐसा महसूस होता है। शो मेें करण ने सबसे पहले आलिया से राहा के बारे में पूछा, जो इस नवंबर में एक साल की हो गई हैं। आलिया ने कहा, "अक्सर मैं सुबह राहा के साथ बैठती हूं और मैं उससे बात करती हूं कि मैं कैसा महसूस करती हूं और मैं उसके लिए क्या चाहती हूं।"

आलिया ने यह भी साझा किया कि वह अपने करीबी लोगों को राहा की तस्वीरें दिखाती हैं। करीना ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, "राहा रणबीर जैसी दिखती है।" तभी आलिया ने कहा, "करीना अकेली हैं जो ऐसा महसूस करती हैं।" जिस पर करीना ने करण से कहा, "लेकिन, वह काफी हद तक रणबीर जैसी दिखती है, जब वह बच्चा था।" रणबीर और करीना चचेरे भाई-बहन हैं और वह एक साथ बड़े हुए हैं। हालांकि, आलिया ने कहा कि राहा पूरी तरह से रणबीर की तरह नहीं दिखती हैं। उन्‍होंने कहा: "मुझे लगता है कि राहा में हर किसी का अंश है।" 'कॉफी विद करण' सीजन 8 डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


    ;