सिनेजीवन: सलमान स्टारर ‘सिकंदर’ के साथ आएगा ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर और समय रैना को 4 दिन में पूछताछ के लिए बुलाया
'हाउसफुल 5' का ट्रेलर सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ जारी होगा और अश्लील जोक्स मामले में साइबर सेल ने समय रैना को दूसरी बार भेजा समन।

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के साथ आएगा ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। जानकारी के अनुसार 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ जारी होगा।‘सिकंदर’ इस साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं। वहीं, कई कलाकारों से सजी ‘हाउसफुल 5’ 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ दोनों ही फिल्मों का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। मोस्ट अवेटेड फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
‘हाउसफुल 5’ के अलावा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के पास ‘सिकंदर’, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के साथ शाहिद कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। इस साल नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं, जो इसे और भी खास साल बनाता है। निर्माता सलमान खान के ‘सिकंदर’ का टीजर बीते साल दिसंबर में जारी कर चुके हैं, जिसमें सलमान खान एक्शन करते दिखे थे। ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। मुरुगादॉस ‘गजनी’ जैसी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। ‘सिकंदर’ के साथ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला 2014 की ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद एक बार फिर से साथ काम नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
अश्लील जोक्स मामला: साइबर सेल ने समय रैना को दूसरी बार भेजा समन
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के दिए अभद्र कमेंट्स को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा। साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे। वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।
इससे पहले साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे। शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए अन्य लोगों को भी समन भेजेगी। इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं। शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच की जाएगी, जिन मेहमानों ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड हटाने को कहा है। मामले में प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है। वहीं, दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जाएगा। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के निर्माताओं से शो की आगे की शूटिंग रोकने को कह सकती है।
अश्लील जोक्स : पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने गुरुवार को थाने में तलब किया है। ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया और पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार रणवीर इलाहाबादिया ने गुजारिश की कि उसका बयान पुलिस स्टेशन में बुलाकर न लिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी सिफारिश को खारिज करते हुए थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा। साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है।
समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे। वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। इससे पहले साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था।
विजय देवरकोंडा स्टारर ‘किंगडम’ की सामने आई रिलीज डेट
निर्देशक गौतम तिन्नानुरी की धमाकेदार मनोरंजक फिल्म 'किंगडम' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। निर्माताओं ने अभिनेता विजय देवरकोंडा स्टारर अपकमिंग फिल्म के टाइटल के साथ रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं। इसका टीजर तीन भाषाओं में जारी किया गया है। साथ ही, निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि फिल्म इस साल 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "यह ‘किंगडम’ है। सवाल। गलतियां। खून-खराबा। नियति। ‘किंगडम’ 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘किंगडम’ का अस्थाई टाइटल 'वीडी12' था। टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। फिल्म की कहानी एक वर्ग के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। विजय देवरकोंडा ने अपने किरदार के लिए सिक्स-पैक और एक बहुत ही दमदार लुक अपनाया है, जिसमें छोटे बाल के साथ दाढ़ी भी है। टीजर में अभिनेता जेल में नजर आए। फिल्म के निर्देशन के साथ कहानी भी गौतम तिन्नानुरी ने लिखी है। वहीं, फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और संपादन नवीन नूली ने किया है। इसका निर्माण नागा वामसी एस. और साई सौजन्या ने सितारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून 4 सिनेमा के बैनर तले किया है। फिल्म को श्रीकारा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है। इस फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीरजा कोना संभाल रही हैं और गानों को विजय बिन्नी कोरियोग्राफ कर रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस से भरपूर इस फिल्म में तीन स्टंट कोरियोग्राफर - यानिक बेन, चेतन डिसूजा, रियल सतीश हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia