सिनेजीवनः ‘द भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज और 'हीरामंडी' से अदिति राव हैदरी को नहीं हुआ फायदा
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने शनिवार को अपने बेटे रिहान के 19 साल पूरे होने पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। भारत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक शबाना आजमी ने बताया है कि वह डाइटिंग नहीं करतीं और खाने की बहुत शौकीन हैं।

‘द भूतनी’ का ट्रेलर रिलीज, संजय दत्त, पलक और मौनी लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया, जो एक मजेदार और डरावने रोमांच से भरपूर है। फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर में मजेदार पंचलाइन, खौफनाक रोमांच और संजय दत्त का आइकॉनिक स्वैग दिखाई देता है। 'द भूतनी' दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जहां डर और हंसी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। मेकर्स ने मुंबई में एक मेगा इवेंट में पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। 26 फरवरी को संजय ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म के टाइटल ‘द वर्जिन ट्री’ का खुलासा किया था। यह भी खुलासा हुआ कि यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर भी शेयर किया था, जो एक रहस्यमयी दुनिया की झलक देता है।
‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा, संजय की आने वाली फिल्मों में बहुप्रतीक्षित सीक्वल "वेलकम टू द जंगल" भी शामिल है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकारों की टीम है। यह फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। यह फिल्म पहली बार 2007 में रिलीज की गई थी और इसका दूसरा भाग 'वेलकम बैक' 2015 में रिलीज किया गया था। इसके साथ ही, संजय दत्त ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस ड्रामा में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर मुख्य जोड़ी के रूप में हैं। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अजय देवगन ने देवगन फिल्म्स के बैनर तले जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
'हीरामंडी' से अदिति राव हैदरी को नहीं हुआ फायदा, नहीं मिले दिलचस्प ऑफर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने खुलासा किया कि उन्हें अपने पति और एक्टर सिद्धार्थ से शादी करने के फैसले में एक सेकंड भी नहीं लगा था। इसी शो में उन्होंने हीरामंडी की सफलता से अपने करियर को खास फायदा न पहुंचने की बात का भी खुलासा किया। अदिति अपनी दोस्त फराह खान के ब्लॉग में दिखाई दीं, जहां दोनों ने एक्ट्रेस की पसंदीदा हैदराबादी डिश "खगीना" भी बनाई। फराह ने बातचीत के दौरान अदिति से पूछा कि वह कौन सा पल था, जब उन्होंने फैसला किया कि वह सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "हे भगवान, इसमें एक सेकंड भी नहीं लगा। वह बहुत ही मनोरंजक और बहुत अच्छे इंसान हैं, उनमें कुछ भी बनावटी नहीं है। आप जो देखते हैं वैसा ही पाते हैं और (वह) बहुत प्यारे हैं।" अदिति ने कहा, "अगर उन्हें पता चलता है कि कोई मेरे बहुत करीब है और मेरे जीवन का हिस्सा है, तो वह सबको एक साथ लाते हैं। मैं भी इसी तरह बड़ी हुई हूं और मैं वास्तव में उनसे प्यार करती हूं।"
अभिनेत्री ने कहा कि मुझे झूठ बोलने की जरूरत महसूस नहीं होती वो इसलिए क्योंकि वह सच में अच्छा गाता है, डांस करता है और अच्छा एक्टर है। फराह ने यह भी बताया कि एक राउंड टेबल इंटरव्यू में अदिति ने कहा था कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की "हीरामंडी: द डायमंड बाजार" में काम करने के बाद उन्हें लगा कि वह अपने करियर में एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं। अदिति ने कहा, "कुछ भी नहीं। हीरामंडी तो छोड़िए, सब्जी मंडी में भी नहीं, क्योंकि हीरामंडी के बाद जिस तरह सबने तारीफ की, उसे इतना प्यार मिला। मुझे लगा कि अब तो ढेर सारे रोमांचक ऑफर आएंगे, लेकिन फिर मैं सोचने लगी, 'ये क्या हो रहा है?' सचमुच सूखा पड़ गया।" फराह ने कहा, "तभी तुमने शादी कर ली।" अदिति ने कहा, "वास्तव में, हमें इसे अलग-अलग समय पर करना पड़ा, ताकि हम काम पर वापस जा सकें और शादी कर सकें और फिर काम पर वापस आ सकें।"
ईशान खट्टर ने भाई शाहिद कपूर की तारीफ की
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर के लिए अपने भाई और एक्टर शाहिद कपूर के साथ काम करने का विचार बेहद उत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें शाहिद के साथ कैमरे के सामने आने का मौका मिला, तो वह बेहद खास होगा। ईशान ने बताया, "इस इंडस्ट्री और इस काम की खूबसूरत बात यह है कि आपको कभी नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, यह अनिश्चित है। मुझे लगता है कि हम दोनों ऐसे लोग हैं जो अपनी सहज भावना पर बहुत भरोसा करते हैं।" ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में हिस्सा लेने गुवाहाटी पहुंचे अभिनेता ने कहा, "मुझे लगता है हम दोनों भाई एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। मेरा मतलब है, वह मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच आपसी सम्मान है और हम एक-दूसरे को अपने करियर में जगह और पूरी आजादी देते हैं।"
ईशान ने कहा, "अगर हमें साथ काम करने का मौका मिला, तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत खास पल होगा और हम इसे दर्शकों के लिए भी उतना ही या उससे ज्यादा खास बनाना चाहेंगे।" ईशान ने 2005 की फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार स्क्रीन पर मौजूदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने आगे कहा, "जहां तक कहानी की बात है, यह किसी भी जोनर की हो सकती है, मुझे लगता है मैं अपने किरदार में पूरी तरह डूब कर काम करने को तत्पर रहूंगा।" बता दें कि ईशान "द रॉयल्स" की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह भूमि पेडनेकर के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। टीजर के अनुसार, ईशान मोरपुर के शाही सिंहासन के करिश्माई उत्तराधिकारी अविराज सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह भूमि के किरदार सोफिया कनमनी शेखर से मिलते हैं, जो एक प्रेरित और सीधी-सादी सीईओ है।
शबाना आजमी नहीं करती हैं डाइटिंग, खाने की हैं बहुत शौकीन
भारत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक शबाना आजमी ने अपनी उन आदतों के बारे में बताया है, जो उन्हें इतने सालों बाद भी एक्टिव और क्रिएटिव बनाए रखती हैं। हैरानी की बात यह है कि सख्त डाइट उनमें शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि वह खाने की बहुत बड़ी शौकीन हैं। शबाना आजमी ने अपनी आदतों का खुलासा करते हुए बताया, "मैं अपनी सेहत के प्रति सजग रहती हूं, नियमित रूप से टहलती हूं, डाइटिंग नहीं करती, मैं खाने की बहुत शौकीन हूं। जब मुझे किसी रोल के लिए कुछ करना होता है, तो मैं करती हूं। इसलिए जो कुछ भी रोल के लिए जरूरी है, मैं उसके हिसाब से करती हूं।" उन्होंने कहा, "चूंकि हम दोनों ही रचनात्मक लोग हैं, इसलिए हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें अभी भी ऐसे अवसर मिल रहे हैं।"
अभिनेत्री शबाना आजमी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक समग्र मंच अंतरा अजीज के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद थीं। अभिनेत्री ने भारत में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में बुजुर्गों के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों के बारे में भी बात की। शबाना आजमी ने कहा कि हर जगह संवेदनशीलता की कमी है और वरिष्ठ नागरिकों की जिस तरह अनदेखी की जाती है। हमें उनके प्रति उनके दृष्टिकोण को बदलना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकें और उन्हें वे सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, जिनकी उन्हें आवश्यकता है। 74 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने करियर में 160 से अधिक फिल्में की हैं। जिनमें से ज्यादातर स्वतंत्र और नवयथार्थवादी समानांतर सिनेमा में हैं। उन्होंने मुख्यधारा की फिल्मों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में भी काम किया है। अभिनेत्री ने कई विधाओं में विभिन्न विषय पर महिलाओं के किरदार निभाए हैं। शबाना ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। उन्हें 1998 में पद्मश्री और 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। अभिनेत्री को आखिरी बार आर. बाल्की की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म “घूमर” में देखा गया था। इसमें अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और अंगद बेदी भी थे।
बेटे रेहान के 19वें बर्थडे पर ऋतिक ने लिखा भावुक नोट
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने शनिवार को अपने बेटे रिहान के 19 साल पूरे होने पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता और गलतियों से उनका महत्व कम नहीं हो सकता। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर रेहान की एक तस्वीर पोस्ट की। सुजैन खान और ऋतिक की पहली संतान रेहान का जन्म 2006 में हुआ था। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं, इसलिए नहीं कि तुम इतने अद्भुत हो, जो कि तुम हर तरह से हो, बल्कि इसलिए कि तुम अस्तित्व में हो। मैंने अपने जीवन में कई लोगों से मुलाकात की है। मैं तुमसे ज्यादा दिलचस्प इंसान से कभी नहीं मिला।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे बेटे, जैसे-जैसे तुम वास्तविक दुनिया में अपना अगला कदम बढ़ाओगे, जान लो कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा जिसकी वजह से मेरा प्यार तुम्हारे लिए कम हो जाएगा। सफलता और गलतियों से मेरी नजर में तुम्हारा महत्व कम नहीं हो सकता।" ऋतिक ने कहा, "तो आगे बढ़ो और पूरी तरह से त्याग, सहजता के साथ खुद को पहचानो, तुम्हारी गहराई तुम्हें बहुत दूर और ऊंचाई पर ले जाएगी। 19वें जन्मदिन की शुभकामनाएं रेहान।"
ऋतिक और सुजैन खान ने चार साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2000 में शादी की थी। उन्होंने 2006 में अपने बड़े बेटे रेहान और 2008 में अपने छोटे बेटे रिधान का स्वागत किया। दंपति ने 2014 में अलग होने का फैसला किया, हालांकि, वे अब भी अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों के साथ दिखते हैं। ऋतिक के करियर की बात करें तो वे फिल्म 'कृष 4' के लिए डायरेक्टर बनने जा रहे हैं और इसके साथ ही अपने पिता राकेश रोशन से इस फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे। भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त के डेवलपमेंट की पुष्टि राकेश रोशन ने की है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के पहले 3 भागों का निर्देशन किया है। फिल्म को यश राज फिल्म्स और राकेश रोशन मिलकर बना रहे हैं। ऋतिक इस फिल्म में डायरेक्शन और एक्टिंग, दोनों करेंगे। राकेश रोशन ने कहा था, "मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही मेरे साथ इस फिल्म को जीया, महसूस किया और इसके सपने देखे हैं। ऋतिक के पास कृष के सफर को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट विजन है।" फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia