क्राइम पेट्रोल और Splitsvilla से फेमस हुए TV एक्टर नितिन चौहान का निधन, दोस्तों का दावा- सुसाइड किया
नितिन को आखिरी बार स्क्रीन पर 2022 में सब टीवी के डेली सोप 'तेरा यार हूं मैं' में देखा गया था।

सिनेमाजगत से एक और बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रियलिटी शो स्प्लिट्सविला और क्राइम पेट्रोल से फेमस हुए एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। नितिन ने 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स और फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। नितिन की फैमिली या फिर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
नितिन को आखिरी बार स्क्रीन पर 2022 में सब टीवी के डेली सोप 'तेरा यार हूं मैं' में देखा गया था। वहीं इस शो के उनके को-एक्टर्स, सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की और उनके पोस्ट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर ने सुसाइड की है।

विभूति ठाकुर ने दिवंगत एक्टर नितिन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में हैरान और दुखी हूं. काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती. काश तुम अपने शरीर की तरह मानसिक रूप से भी मजबूत होते,” अभिनेता सुदीप साहिर ने भी इंस्टाग्राम पर अपने को-एक्टर को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "रेस्ट इन पीस दोस्त."
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia