सिनेजीवन: धर्मेंद्र के घर आए दो खास मेहमान और मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

अगस्त माह में धर्मेंद्र ने गिलहरी के साथ खेलती एक प्यारी वीडियो शेयर की थी। क्लिप में गिलहरी धर्मेंद्र के पैर पर दौड़ती हुई दिखाई दी थी। दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी मां शौकत कैफी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्‍ट शेयर किया।

 शबाना आजमी
शबाना आजमी
user

नवजीवन डेस्क

गिलहरी और मोर के बाद धर्मेंद्र के घर आए दो खास मेहमान

सिनेजीवन: धर्मेंद्र के घर आए दो खास मेहमान और मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताते हैं। वह जब भी वहां जाते है, वहां से जुड़े अनमोल पल फैंस के साथ जरूर शेयर करते है। 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इससे पहले फार्महाउस में आई गिलहरी और मोर की तस्‍वीरें शेयर की थी। मगर अब उनके घर में एक नहीं दो मेहमान पहुंचे। उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर की ग्रिल पर बैठे दो लंगूर देखे जा सकते हैं। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “दोस्तों, जंगल में पहले मोर आए खा पी कर चलते बने..अब ये जनाब आ गए हैं..जाने क्‍या करेंगे।''

अगस्त माह में धर्मेंद्र ने गिलहरी के साथ खेलती एक प्यारी वीडियो शेयर की थी। क्लिप में गिलहरी धर्मेंद्र के पैर पर दौड़ती हुई दिखाई दी थी और धर्मेंद्र कह रहे थे- इस जीव को देखो यह कितना प्‍यारा है, हमें इन जीवों से सीखना चाहिए।

मुंबई में होगा 'वॉर 2' का क्लाइमेक्स शूट, दावा जूनियर एनटीआर और ऋतिक की भिड़ंत होगी शानदार

सिनेजीवन: धर्मेंद्र के घर आए दो खास मेहमान और मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग 15 दिनों तक चलेगी।

एक सूत्र ने बताया, "यह आसानी से किसी भी एक्शन फिल्म के लिए शूट किया गया सबसे बड़ा क्लाइमेक्स सीक्वेंस है। भारत के दो सबसे बड़े सुपरस्टार एक शानदार एक्शन सीक्वेंस शूट करने जा रहे हैं, जिसका क्लाइमेक्स जब लोग सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखेंगे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।''

बड़े क्लाइमेक्स की शूटिंग मुंबई में की जाएगी और वाईआरएफ ने ऐसा सेट बनाया है जो किसी भी जानकारी को लीक होने से बचाने के लिए एक किले की तरह है।

सूत्र ने कहा,"वॉर 2 की कहानी के बारे में कुछ भी लीक नहीं हुआ है। इससे पता चलता है कि वाईआरएफ के लिए हर चीज कितनी कड़ी सुरक्षा में है। यह 2025 की सबसे बड़ी रिलीज होगी, क्योंकि यह वास्तव में एक अखिल भारतीय फिल्म है जो ऋतिक और एनटीआर को एक साथ लाती है।"


पूल किनारे अपने प्यारे दोस्त संग सुकून के पल बिताती दिखीं करीना कपूर

सिनेजीवन: धर्मेंद्र के घर आए दो खास मेहमान और मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

अभिनेत्री करीना कपूर खान पूल किनारे सुकून के पल बिताती नजर आईं। ‘जब वी मेट’ की अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें करीना नहीं लेकिन उनका एल्विस दिख रहा है। एल्विस उनके पेट डॉगी का नाम है। फोटो के साथ खान ने लिखा, एल्विस को हाय बोलें।

तस्वीर में बेबो पैर क्रॉस करके बैठी हैं। चेहरा नहीं दिख रहा है। कई बार करीना पेट्स के प्रति प्यार का इजहार कर चुकी हैं। अक्सर अपने सबसे अजीज दोस्‍त के साथ बिताए गए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

अभिनेत्री और उनके पति, अभिनेता सैफ अली खान को जानवरों से बहुत प्‍यार है। उनके पास लियो नाम का एक पग भी है। दिलचस्प बात यह है कि इस डॉग को सोनाक्षी सिन्हा ने दंपति को उपहार में दिया था।

अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। ज्यादा दिन नहीं बीते जब उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'नॉटिंग हिल' की जमकर तारीफ की थी। 1999 में ये रिलीज हुई थी।

मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी मां शौकत कैफी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्‍ट शेयर किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने अपनी मां को जिंदादिल बताते हुए उनकी खासियतें बताई। तस्‍वीर में मां-बेटी को बात करते हुए देखा जा सकता है। अपनी पोस्‍ट के साथ एक नोट में शबाना ने लिखा, '' मेरी मां एक मजेदार महिला थीं। वह हमेशा गाने और कविता गुनगुनाती रहती थीं। जब किसी बात पर खुश होती थीं तो खुलकर हंसती थीं। एक काम जो वो चाह कर भी नहीं कर पाईं वो था सीटी बजाना! हांलाकि मेरे भाई से उन्होंने इसे सीखने की बहुत काेशिश की!''

बता दें कि शबाना की मां शौकत कैफी का 2022 में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जावेद अख्तर ने ये खबर सुनाई थी। कहा था, "वह 93 वर्ष की थीं और उन्हें एक के बाद एक समस्याएं हो रही थीं। उन्हें कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कुछ दिनों के लिए वह आईसीयू में थीं।''


जोधपुर में हैं सारा अली खान, छत से दिखाई 'ब्ल्यू सिटी'

सिनेजीवन: धर्मेंद्र के घर आए दो खास मेहमान और मां शौकत कैफी को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान घूमने और देसी खाने की शौकीन हैं ये कई बार उन्होंने जाहिर भी किया है। वो राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में हैं। इसके साथ ही लेटेस्ट तस्वीर लजीज व्यंजनों के प्रति उनके 'प्रेम' को दर्शाता है।

सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में स्वादिष्ट व्यंजनों की एक तस्वीर साझा की। जिसमें एक दाल, सब्जी, चावल और रोटी शामिल हैं। अभिनेत्री ने पूल के किनारे अलाव की एक तस्वीर भी साझा की, जो एक शानदार हेरिटेज होटल जैसा दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट को उन्होंने कोई कैप्शन तो नहीं दिया लेकिन राजस्थान का जियोटैग लगाया।

 दो थालियां और उनमें विशुद्ध राजस्थानी पकवान सजे दिखे थे। इसकी अगली तस्वीर ब्ल्यू सिटी का दीदार कराती है। ये कोलाज है। जिसमें छत है और उस पर धूप सेंकती अदाकारा हैं। इसमें उन्होंने लिखा है जोधपुर द ब्ल्यू सिटी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia