सिनेजीवन: दिल्ली के क्लब में अज्ञात लोगों ने हनी सिंह से की हाथापाई और इस दिग्गज अभिनेत्री का हुआ निधन

सिंगर हनी सिंह से 4-5 अज्ञात लोगों ने मारपीट की है। इस मारपीट के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और स्टेज और स्क्रीन की दिग्गज अभिनेत्री राय एलेन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। 'वैराइटी' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के क्लब में परफॉर्मेंस के दौरान अज्ञात लोगों ने हनी सिंह से की हाथापाई

सिंगर हनी सिंह से 4-5 अज्ञात लोगों ने मारपीट की है। इस मारपीट के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हनी सिंह ने बताया कि वह 27 मार्च को दिल्ली के एक क्लब में परफॉर्म कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ के पास हथियार भी थे। जानकारी के अनुसार, शो साउथ एक्स पार्ट-2 के स्कॉल क्लब में चल रहा था। आरोपी स्टेज चढ़कर बीयर की बोतलें दिखाने लगे। जब मामला गंभीर हो गया तो हनी सिंह को शो बीच में ही बंद करना पड़ा और सभी आर्टिस्ट स्टेज छोड़कर चले गए। जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो इन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी और आर्टिस्ट्स को जान से मारने की धमकी दी। बता दें हनी सिंह साल 2015 में एकदम से गायब हो गए थे, जिसके बाद पता चला कि वह नशे की लत और बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे। हनी सिंह 'चार बोतल वोडका', 'अंग्रेजी बीट', 'ब्लू आइज' और 'मनाली ट्रांस' जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाने जाते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'द सोप्रानोस' की अभिनेत्री राय एलन का 95 साल की उम्र में निधन

स्टेज और स्क्रीन की दिग्गज अभिनेत्री राय एलेन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। 'वैराइटी' की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। टोनी पुरस्कार विजेता राय को 'डैम यांकीज' में दखलंदाज रिपोर्टर ग्लोरिया थोरपे के रूप में और 'द सोप्रानोस' में क्विंटिना ब्लंडेटो के रूप में उनकी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। अभिनेत्री के प्रतिनिधि काइल फ्रिट्ज ने 'वैराइटी' से उनके निधन की पुष्टि की। ब्रुकलिन में राय जूलिया थेरेसा अब्रूजो के रूप में जन्मीं, एलन ने 1947 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से स्नातक होने के बाद स्टेज पर अपना करियर शुरू किया। उनका पहला ब्रॉडवे क्रेडिट जॉर्ज एबॉट के साथ 1948 में था। अगले कुछ वर्षों के दौरान राय एबॉट के विभिन्न म्यूजिक में दिखाई दीं, जिनमें 1950 में 'कॉल मी मैडम' और 1954 में 'द पजामा गेम' शामिल हैं, जहां उन्होंने शो में एक यूनियन एक्टिविस्ट पूप्सी की छोटी भूमिका निभाई थी। फिल्मों और टीवी पर, एलन एक शानदार कलाकार के तौर पर उभरीं।

उनकी कुछ सबसे उल्लेखनीय टेलीविजन प्रस्तुतियों में 'ऑल इन द फैमिली' शामिल है, जहां उन्होंने एडिथ बंकर की चचेरी बहन अमेलिया का किरदार निभाया। इसके साथ ही उन्होंने 'सोप' में भी काम किया। 1995 की फॉक्स हॉरर सीरीज 'द फेयरिंग माइंड' में भी उनकी मुख्य भूमिका थी, जहां उन्होंने मुख्य किरदार की दादी की भूमिका निभाई थी, जो एक प्रसिद्ध हॉरर लेखक थीं। अन्य शो में वह छोटी भूमिकाओं में बी दिखाई दीं, जिनमें 'द अनटचेबल्स', 'द ग्रेटेस्ट अमेरिकन हीरो', 'लू ग्रांट', 'हिल स्ट्रीट ब्लूज', 'हेड ऑफ द क्लास' और 'सीनफेल्ड' शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है ‘माई’ का ट्रेलर, नेटफ्लिक्स पर होगा प्रसारित

एक मिडिल क्लास पत्नी, मां और वॉलेंटियर नर्स के सामने एक ऐसी घटना घटती है जो हमेशा के लिये उसकी दुनिया बदल देती है। एक पल में ही, वह खुद को हिंसा, अपराध और सत्ता के भंवर में फंसा हुआ पाती है। साक्षी तंवर माई है, जिसने अपनी बेटी सुप्रिया की मौत की सच्चाई सामने लाने के उद्देश्य से एक नया अवतार (शील) धारण कर लिया है। माई एक लेयर्ड, क्राइम ड्रामा और थ्रिलर सीरीज है, जिसके निर्माता हैं- ’क्लीन स्लेट फिल्म्ज के कर्णेश शर्मा और इसे निर्देशित किया है- अंशाई लाल और अतुल मोंगिया ने। इस सीरीज में साक्षी तंवर ‘माई’ की प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। इसके साथ ही ‘माई’ में, विवेक मुश्रान, वामिका गब्बी, अनंत विधात, राइमा सेन, अंकुर रतन, प्रशांत नारायण, वैभव राज गुप्ता और सीमा पाहवा जैसे जाने-माने कलाकार भी नजर आयेंगे। ‘माई’ सीरीज के निर्माता, लेखक और शोरनर, अतुल मोंगिया इस सीरीज के साथ निर्देशन के क्षेत्र में ड्रेब्यूे कर रहे हैं। ट्रेलर के लॉन्च होने के अवसर पर अतुल ने बताया कि उनके वास्तविक जीवन के अनुभवों ने कैसे उन्हें 'माई' बनाने और लिखने के प्रेरित किया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */