सिनेजीवन: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ को मिला UA सर्टिफिकेट और विवियन से करणवीर ने पूछे तीखे सवाल

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को UA सर्टिफिकेट मिल गया है और Bigg Boss 18 में विवियन डीसेना से करणवीर मेहरा ने पूछे तीखे सवाल।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

Bigg Boss 18: विवियन डीसेना से करणवीर मेहरा ने पूछे तीखे सवाल

बिग बॉस 18 में दोस्ती कब दुश्मनी में बदल जाए, ये कोई नहीं जानता। लेकिन बिग बॉस घर का बदलते रिश्तों के लिए काफी मशहूर है। इस सीजन में भी कई दोस्त बने और फिर दोस्त ही दुश्मन भी बने। लेकिन शो की शुरुआत से दो नाम काफी चर्चा में हैं। पहला बिग बॉस का लाडला विवियन डीसेना और दूसरे करणवीर मेहरा। शो के नए प्रोमो में विवियन और करण के बीच बहस होती हुई नजर आ रही है। वहीं करण ने विवियन से तीखे सवाल भी किए हैं। शो की शुरुआत में करण को विवियन अपना दोस्त मानते थे, हालांकि करणवीर मेहरा भी उन्हें दोस्त ही मानते हैं लेकिन उनकी प्रायोरिटी दूसरे लोग हैं। जबसे विवियन की वाइफ उन्हें करणवीर के बारे उन्हें आगाह करके गई हैं, तभी से विवियन ने करण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पहले उन्होंने करण और शिल्पा को नॉमिनेट किया और फिर उन्होंने दोनों के खिलाफ बोलना भी शुरू कर दिया। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच कहासुनी होती हुई नजर आ रही है। एक तरफ करणवीर मेहरा अपनी ऊंची आवाज में विवियन से कहते हैं कि 20 सेकंड से ज्यादा हमारे फोन कॉल्स नहीं हुए 3 या 4 बार।।12 सालों में। हम दोस्त हैं? इसी बीच अविनाश मिश्रा कूट पड़ते हैं और करण से कहते हैं कि तुम अभी सारी बातें शेयर कर रहे हैं घर के बाहर की ताकि मैं बेचारा लगूं। इस बात का जवाब देते हुए करण कहते हैं कि अविनाश तेरी वजह से विवियन लोस्ट नजर आ रहा है।

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ को मिला UA सर्टिफिकेट, इतने घंटे की होगी फिल्म

सिनेमा लवर्स के लिए दिसंबर का महीना शानदार रहा है। पहले तो ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और अब ‘जवान’ फिल्म के निर्देशक एटली एक और बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘बेबी जॉन’। वरुण धवन इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। अब ‘पुष्पा 2’ के बाद लोगों की निगाहें ‘बेबी जॉन’ पर टिकी हुई हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म को 16 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख पाएंगे, साथ ही साथ ‘बेबी जॉन’ के रन टाइम का भी खुलासा हो गया है। एटली, वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जोर-शोर से ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सामने आ गई है। पता चल गया है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है और ये आसानी से अपनी तय तारीख पर रिलीज की जा सकती है।

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को 16 दिसंबर 2024 को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। यू/ए सर्टिफिकेट के पीछे की वजह ये है कि फिल्म में काफी लड़ाई, खून खराबा देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा ‘बेबी जॉन’ के रन टाइम का भी खुलासा हो गया है। फिल्म की ड्यूरेशन 2 घंटे 41 मिनट और 35 सेकेंड की है। यानि तीन घंटे होने में करीब 19 मिनट कम लंबी फिल्म है।


जन्मदिन पर अभिनेत्री संजीदा शेख को चाहिए 'बहुत सारी दुआएं और प्यार'

अभिनेत्री संजीदा शेख शुक्रवार को 40 साल की हो गईं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने प्रशंसकों से खास अपील की। तोहफे में ढेर सारा प्यार और दुआएं मांगी।सोशल मीडिया पर अपने हर एक खास पल को साझा करने वाली अभिनेत्री संजीदा शेख ने इंस्टाग्राम पर घर में बने केक संग पोज देते हुए कई तस्वीरें साझा कीं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "ठीक है, अब हैप्पी बर्थडे विश करना शुरू करें, आपकी बहुत सारी दुआएं और प्यार चाहिए।" संजीदा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2005 में आई कॉमेडी-ड्रामा टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ में ‘निम्मो’ के किरदार संग डेब्यू किया था। इसके बाद संजीदा 2007 में आई टीवी शो ‘कयामत’ में नजर आईं। संजीदा का करियर शानदार रहा है वह साल 2008 में टीवी शो ‘क्या दिल में है’ में दिखाई दी थीं। संजीदा ‘इश्क का रंग सफेद’ में दिखाई दी थीं। इसके बाद अभिनेत्री ‘गहराइयां’ और ‘लव का है इंतजार’ जैसे शो में नजर आई थीं।

संजीदा साल ने 2020 में रिलीज फिल्म ‘तैश’ के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। संजीदा ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ के साथ ही कई सितारों से सजी संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में भी काम कर चुकी हैं। सीरीज में संजीदा के किरदार का नाम ‘वहीदा’ था। उनके किरदार के कई शेड्स थे जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। इंडस्ट्री के बड़े अदाकारों के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल मेहता, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन, फरदीन खान इस सीरीज के बड़े नाम थे।

सिर्फ एक कला नहीं सच्चाई की गहराई में जाने की यात्रा है फिल्म निर्माण : विवेक रंजन अग्निहोत्री

‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रशंसकों के साथ एक वैचारिक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण सिर्फ एक कला नहीं। सोशल मीडिया पर वैचारिक पोस्ट के साथ अक्सर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट से ली गई तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को बारीकी के साथ बताया कि फिल्म निर्माण सच्चाई की गहराई में उतरने की एक यात्रा है। पोस्ट साझा कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “फिल्म निर्माण सिर्फ एक कला नहीं है, यह सच्चाई की गहराई में जाने की यात्रा है। यह कथाओं को तोड़ने, नजरिए को चुनौती देने और ऐसी कहानियां बनाने के बारे में है, जो मानवीय चेतना के मूल को हिला देती है। बता दें कि साझा की गई तस्वीरें ‘द दिल्ली फाइल्स’ शूटिंग सेट से ली गई, जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशन करते नजर आ रहे हैं।

गंभीर मुद्दों पर शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले अग्निहोत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी वैचारिक पोस्ट से भरा पड़ा है। वह कभी फिल्म की कहानी को लेकर तो कभी सेट से तस्वीरें साझा कर दर्शकों के साथ रूबरू होते रहते हैं। हाल ही में अग्निहोत्री ने अपनी आगामी ‘द दिल्ली फाइल्स’ के सेट से तस्वीरें साझा कर बताया था कि फिल्म का 'हर सीन दर्द और सच्चाई को बेहतर तरीके से पर्दे पर उतारता है'। ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग में व्यस्त निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर लिखा था, “हर शॉट, हर सीन दर्द, गुस्से और सच्चाई की कहानी कहता है। ‘द दिल्ली फाइल्स’ जल्द आ रहा है, उसके लिए तैयार रहें। अग्निहोत्री ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विवेकानंद की तस्वीर के साथ कुछ जली हुई किताबें और अखबार भी नजर आई थी।


तेजस्वी प्रकाश के लिए भोजन ‘प्रेम की भाषा’

लोकप्रिय कुकिंग-आधारित शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ में टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश भाग लेने को तैयार हैं। उत्सुक अभिनेत्री ने भोजन को एक प्रेम भाषा बताया। शो में शामिल होने के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “रियलिटी टीवी शो ने मुझे निडर होना सिखाया है, लेकिन नेशनल टेलीविजन पर खाना बनाने को लेकर थोड़ी घबराहट है। मेरा वास्तव में मानना ​​है कि भोजन एक प्रेम की भाषा है, इसलिए मैंने दर्शकों को प्रभावित करने के लिए अपना दिल (पाक कौशल) दांव पर लगाने का फैसला किया और मुझे उम्मीद है कि यह सफलता की वजह बनेगा।“ लोकप्रिय टीवी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नया सीजन ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ – अब उन सबकी सीटी बजेगी’ सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार है। इस शो में हस्तियां अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करते और रसोई में अपनी योग्यता दिखाते नजर आएंगे।

दिलचस्प बात यह है कि पहली बार ‘मास्टर शेफ इंडिया’ में लोकप्रिय टेलीविजन और इंटरनेट की हस्तियां प्रतियोगियों के रूप में शामिल होंगी। ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ इंडिया 2024 के लिए पुष्टि किए गए प्रतियोगियों में गौरव खन्ना, उषा नादकर्णी, दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया और कॉमेडियन चंदन प्रभाकर जैसे लोकप्रिय टेलीविजन के चेहरे शामिल हैं। शो में 'बिग बॉस' फेम एल्विश यादव और रुबीना दिलैक जैसी हस्तियों के भी शामिल होने की चर्चा है। ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ इंडिया’ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो है। नौवें सीजन को फराह खान होस्ट करेंगी। शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार जज के रूप में वापसी करने को तैयार हैं। हालांकि, शो कब से शुरू होगा इसकी आधिकारिक तारीख अभी तक सामने नहीं आई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia