सिनेजीवन: Border 2 के लिए जवानों से ट्रेनिंग ले रहे वरुण और दिलजीत ने बताया तब जारी होगा 'पंजाब 95' का टीजर
सेना दिवस के अवसर पर अभिनेता वरुण धवन बुधवार को बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने देश के असली नायकों को सलाम किया और दिलजीत ने बताया कब जारी होगा 'पंजाब 95' का टीजर

सेना दिवस: बॉर्डर पहुंचे वरुण धवन, देश के ‘रियल हीरोज’ को किया सलाम
सेना दिवस के अवसर पर अभिनेता वरुण धवन बुधवार को बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने देश के असली नायकों को सलाम किया। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर जवानों के साथ पोस्ट शेयर करते हुए "उनके साथ होने पर गर्व" की बात कही। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लेटेस्ट पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। सेना दिवस पर देश के असली नायकों के साथ बिताए समय की झलक दिखाते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह जवानों के साथ सेल्फी लेते और टैंक के पास खड़े सैनिकों के साथ पोज देते नजर आए। तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इस आर्मी डे पर भारत के असली नायकों का सम्मान। उनके साथ होने पर गर्व है। बॉर्डर 2 की तैयारी।”
सेना दिवस के अवसर पर जवानों के साथ समय बिताने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में सनी देओल का भी नाम शामिल है। जवानों के साथ समय बिताने के साथ ही 'तारा सिंह’ ने जवानों के साहस और बलिदान को सलाम किया। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। एक वीडियो में अभिनेता और सैनिक 'भारत माता की जय' कहते हुए नजर आए। अन्य तस्वीरों में बॉलीवुड अभिनेता सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ पंजा लड़ाते भी दिखाई दिए। पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस।" ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सूर्या स्टारर 'वादी वासल' की जल्द शुरू होगी शूटिंग
निर्देशक वेत्रिमारन की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'वादी वासल' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म में सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता कलईपुली एस थानु ने 'वादी वासल' को लेकर प्रशंसकों को जानकारी दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मट्टू पोंगल के अवसर पर फिल्म निर्माता कलईपुली एस थानु ने निर्देशक वेत्रिमारन और सूर्या के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और तमिल में कैप्शन देते हुए लिखा, “'वादी वासल’ दुनिया की खुशियों के बीच खुलने जा रहा है।” बता दें, चार दिनों तक चलने वाले त्योहार पोंगल के तीसरे दिन को मट्टू पोंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन दक्षिण भारतीय राज्यों में बैलों की पूजा की जाती है।
इसके बाद आज के दिन ही लोकप्रिय खेल 'जल्लीकट्टू' में भाग लेने वाले बैलों को मैदान में प्रवेश कराया जाता है। ‘वादी वासल’ मशहूर तमिल लेखक सीसु चेल्लप्पा के उपन्यास 'वादी वासल' पर आधारित है, जो 'वादी वासल' जल्लीकट्टू बैल-वश में करने के खेल पर आधारित है। फिल्म में संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश हैं, जिन्होंने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। प्रकाश ने साल 2022 में यह जानकारी दी थी कि उन्होंने निर्देशक वेत्रिमारन की 'वादी वासल' के दो से तीन गानों के लिए संगीत तैयार किया है। जीवी प्रकाश ने एक्स पर चैट सेशन के दौरान एक प्रशंसक के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी थी। निर्देशक वेत्रिमारन के साथ अपने काम को लेकर संगीत निर्देशक ने बताया था, "हम अब 'वादी वासल' पर काम कर रहे हैं। हमने पहले ही दो-तीन गीतों को तैयार कर लिया है। 'वादी वासल' में लोक संगीत डाला गया है और उसका एल्बम देहाती और देशी संगीत होगा।"

कभी चिता के पास खड़े तो कभी जेल में कैद दिलजीत, बताया कब जारी होगा 'पंजाब 95' का टीजर
अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब '95’ का फर्स्ट लुक साझा किया था। अब अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर कब जारी होगा। अपनी आगामी 'पंजाब 95' को लेकर उत्साहित अभिनेता फिल्म से जुड़ा हर अपडेट प्रशंसकों संग सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पंजाब 95' का टीजर 17 जनवरी को आ रहा है।" साझा की गई चार तस्वीरों में से पहली में दोसांझ जेल में कैद घायलावस्था में नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में अखबार है और वह विचार करते दिखाई दिए। तीसरी तस्वीर में दोसांझ जलती चिता के पास खड़े हैं, जहां आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। चौथी और अंतिम तस्वीर में दोसांझ हाथ में पकड़े पन्नों को पढ़ते नजर आए।
दिलजीत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘पंजाब 95’ से जुड़ी कई तस्वीरें साझा की थीं और प्रशंसकों को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक दिखाया था। मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को साझा करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा था, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95। साझा की गई तीन तस्वीरों में से पहली में घायल दिलजीत दोसांझ एक साधारण कुर्ता और पगड़ी पहने, छोटे से कमरे की कच्ची फर्श पर बैठे नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनका चेहरा खून से लथपथ और चोटिल दिखाई दिया। तीसरी तस्वीर में दोसांझ दो बच्चों के साथ पोज देते नजर आए। जसवंत सिंह खालरा पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया था। जानकारी के अनुसार इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी मौत आज तक रहस्य बनी हुई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पंजाब 95’ के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था।

चित्रांगदा सिंह ने शूटिंग सेट पर पहुंचे खास मेहमान की दिखाई झलक
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लंच के समय सेट पर आए एक खास मेहमान की झलक दिखाई। वीडियो में एक बंदर सेट पर केला खाते हुए दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक बंदर सेट पर केला खाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "सेट पर लंच के लिए आया मेहमान।" वीडियो में अभिनेत्री धीमी आवाज में कहती नजर आईं, "उसने केला लिया है, उसका मुंह पहले से ही भरा हुआ है, देखो वह केला खा रहा है ओ गॉड।" इसके साथ ही वह हंसती भी सुनाई दीं।
चित्रांगदा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की हालिया रिलीज ‘खेल खेल में’ थी। चित्रांगदा के पास ‘हाउसफुल 5’ है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में चित्रांगदा और अक्षय कुमार के साथ अभिनेता फरदीन खान, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, अभिषेक बच्चन के साथ जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, और सौंदर्या शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें एक ही फ्रेम में 'हाउसफुल 5' के कई सितारे नजर आए थे।
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सितारों से भरी तस्वीर को इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा कर प्रशंसकों को फिल्म के बारे में अपडेट दिया था। कैप्शन में लिखा था, “हमारे सिनेमाई सफर के शेड्यूल पर काम जारी है, शेड्यूल खत्म होने को है!” शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिज, श्रेयस तलपड़े, दिशा पटानी के साथ ही अन्य सितारे नजर आए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia