सिनेजीवन: वरुण ने 'बेबी जॉन' के सेट से फोटोज की शेयर और कैंसर से जंग हार गए आर माधवन के को-स्टार

वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बेबी जॉन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शेड्यूल सबसे कठिन शूटिंग में से एक है, जिसका वह हिस्सा रहे हैं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल के जाने-माने एक्टर विश्वेश्वर राव का निधन हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वरुण ने 'बेबी जॉन' के सेट से फोटोज की शेयर, कहा- यह मेरी सबसे कठिन शूटिंग में से एक

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बेबी जॉन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शेड्यूल सबसे कठिन शूटिंग में से एक है, जिसका वह हिस्सा रहे हैं।

मंगलवार को जैसे ही फिल्म ने शूटिंग ने 70वें दिन में प्रवेश किया, वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की। वरुण ने बताया कि उन्होंने सुबह होने तक लगातार फिल्म की शूटिंग की।

पहली तस्वीर में उन्हें एक स्वेटशर्ट पहने देखा जा सकता है, जिस पर 'बेबी जॉन' लिखा हुआ है और उनकी पीठ कैमरे की ओर है। दूसरी तस्वीर में वह अपने सीने पर हाथ रखे हुए हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बेबी जॉन' की शूटिंग का 70वां दिन, जब तक सूरज नहीं निकला तब तक लगातार फिल्मांकन किया गया और फिर हमारी यूनिट भी चलती रही। यह सबसे कठिन शूटिंग में से एक है, जिसका मैंने अनुभव किया है।

'बेबी जॉन' एक एक्शन ड्रामा है, और तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसे 'जवान' फेम एटली ने निर्देशित किया था।

एटली द्वारा सह-निर्मित, 'बेबी जॉन' कैलीस द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव और शीबा चड्ढा भी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लोकप्रिय रैपर बादशाह ने बताया अपनी सफलता का मंत्र

लोकप्रिय रैपर बादशाह ने अपनी सफलता का राज शेयर किया है। उन्‍होंने कहा कि कैसे उन्‍होंने अपने काम के दम पर लोगों को गलत साबित किया है।

बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। उन्‍होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें से पहली फोटो में लिखा, "उन्हें गलत साबित कर दो।''

दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा, "मैंने इससे अपनी जीविका चलाई।"

'कूल इक्वल' नाम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बादशाह ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी भाषाओं में गाने गाये हैं।

उन्होंने 'प्रॉपर पटोला', 'गेंदा फूल', 'डीजे वाले बाबू', 'पागल', 'वखरा स्वैग', 'मर्सी' और 'शी मूव इट लाइक' जैसे कुछ हिट ट्रैक दिए हैं।

उन्होंने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'वीरे दी वेडिंग', 'कपूर एंड संस' और 'क्रू' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी योगदान दिया है।

उनकी नवीनतम रिलीज उनका तीसरा स्टूडियो एल्बम 'एक था राजा' है, जिसमें करण औजला, निखिता गांधी, एमसी स्टेन, रफ्तार, डिवाइन सहित विभिन्न कलाकारों के साथ 16 ट्रैक शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कैंसर से जंग हार गए आर माधवन के को-स्टार

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल के जाने-माने एक्टर विश्वेश्वर राव का निधन हो गया है। एक्टर ने चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 2 अप्रैल को 62 की उम्र में आखिरी सांस ली। खबर हैं कि विश्वेश्वर राव कैंसर से जंग हारे हैं। उनकी अचानक मौत से साउथ सिनेमा में मातम पसर गया है और उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है।

विशेश्वर राव ने अपने करियर की शुरुआत महज छह साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साउथ सुपरस्टार और विक्रम की फिल्म पीथमगन में लैला के पिता के किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। लैला के लोकप्रिय डायलॉग ‘लूसा पा नी’ के साथ फिल्म का जेल सीन एक्टर का सबसे मशहूर सीन है, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा भी गया था। सपोर्टिंग रोल और अपने कॉमेडी भरे किरदारों से विशेश्वर राव ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों काम किया है लेकिन एक्टर आर माधवन की फिल्म 'इवानो ओरुवन' में अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

प्रियंक नागर का तुम चले आना रिलीज, भारतीय फौजियों को डेडिकेटेड है गाना

सिंगर प्रियंक नागर का दूसरा सॉन्ग तुम चले आना रिलीज हो गया है। प्रियंक एक इंडिपेंडेंड म्यूजिक कंपोज औऱ सिंगर हैं। प्रियंक इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री उभरते हुए कलाकर हैं। उनका दूसरा गाना तुम चले आना भारतीय सेना के जवानों को डेडिकेटड है। सर्दी, गर्मी और बरसात में हमारे जवान अपनी जान की बाजी लगाकर देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। वैसे ही त्योहारों में भी हमारे जवान अपने घर नहीं जा पाते हैं।

 उनके परिवार वाले घर में इंतजार करते रहते हैं और उनका आना ना आने में बदल जाता है। तुम चले आना भी एक ऐसे ही कपल कही कहानी है। पत्नी अपने पति का दिवाली के दिन इंतजार करती है। उसे इंतजार रहता है कि पति आएंगे और वे दोनों साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे। इसी इंतजार में उसकी दिवाली बीत जाती है और पति नहीं आ पाता है। त्योहार के दिन अपने पति से अलग रहने के विरह में पत्नी कहती है कि तुम चले आना। प्रिंयक का यह गाना आपको एक इमोशनल यात्रा में लेकर जाता है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia