‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी पारिवारिक फिल्में दे चुके प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी पारिवारिक फिल्में दे चुके प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे। मुंबई के एचएन रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में राजकुमार बड़जात्या ने अंतिम सांस ली।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन आज सुबह हो गया। मुंबई के एचएन रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में राजकुमार बड़जात्या ने अंतिम सांस ली। बता दें कि राजकुमार बड़जात्या जाने माने निर्देशक सूरज बड़जात्या के पिता थे। उनके न‍िधन की खबर फैलने के बाद स‍िने जगत में शोक की ल‍हर है।

राजश्री ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे। आपको बता दें कि राजश्री ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

राजकुमार बड़जात्या ने भारतीय सिनेमा की कई यादगार और कामयाब फिल्मों का निर्माण किया था। उनके प्रोड्क्शन हाउस राजश्री ने कई सफल फिल्में दी हैं। अभिनेता सलमान खान को बॉलीवुड में ‘प्रेम’ नाम से पहचान दिलाने का श्रेय राजकुमार बड़जात्या को ही जाता है। फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’ के अलावा 2015 में सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को राजकुमार बड़जात्या ने ही प्रोड्यूस किया था। सलमान खान बड़जात्या फैमिली के काफी करीब माने जाते हैं।

राजकुमार बड़जात्या की आखिरी फिल्म ‘हम चार’ 15 फरवरी को रिलीज हुई है। बतौर सह-निर्माता भी उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वो 1960-1980 तक कई फिल्मों में सह-निर्माता के तौर पर काम करते रहे थे।

गौरतलब है कि राजश्री प्रोडक्शन को राजकुमार बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या ने स्थापना की थी। ताराचंद ने राजश्री प्रोडक्शन के बैनरतले फिल्म ‘तपस्या’ बनाई थी, जिसे साल 1975 में नेशनल अवॉर्ड जीता था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Feb 2019, 1:32 PM