विजयदशमी के दिन शाहरुख खान से फैन ने कहा- ‘रावन’ की सीडी जला दो, जवाब में बोले-जले पर नमक न छिड़को

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने फैन्स से #AskSRK के जरिए बात की। अपने इस सेशन के दौरान शाहरुख खान ने अपने सभी फैन्स के सवालों के जवाब दिए। हालांकि जब एक फैन ने उनसे फिल्म ‘रा-वन की सीडी जलाने के लिए कहा, तो इस पर बॉलीवुड बादशाह ने मजेदार कमेंट किया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने विजयदशमी के दिन अपने फैंस को #AskSRK के माध्यम से कई सवालों का जवाब दिया। लेकिन इस दौरान एक प्रशंसक ने फिल्म ‘रावन’ को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे शाहरुख को असहज होना पड़ा। दरअसल हुआ यूं कि ट्विटर पर उन्हें एक फैन ने दशहरे पर उनकी फिल्म ‘रावन’ की सीडी जलाने को बोल डाला। इस सावल के जवाब में शाहरुख खान ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अरे कितना जले पर नमक छिड़कोगे।

बता दें कि फिल्म ‘रावन’ में शाहरुख खान एक रोबोट बने थे, जबकि फिल्म में विलेन अर्जुन रामपाल बने थे। इनके अलावा करीना कपूर फिल्म की अभिनेत्री थी और संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा ने कैमियो में नजर आए थे।


इस दौरान अपने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। जब उनसे दूसरे फैंस ने पूछा कि सर सुना है आप धूम-4 में काम कर रहे हैं तो उन्होंने फिर से अपनी हाजिर जवाबी से लोगों को दिल जीत लिया। शाहरुख ने अपना सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाते हुए जवाब दिया- मैंने भी सुना है, तुम्हें कुछ और खबर मिले तो बता देना।

हालांकि इस दौरान शाहरुख खान ने अपने फैंस को खुशखबरी भी दी। उन्होंने कहा कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही करेंगे। उन्होंने बताया कि वो 2-3 स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Oct 2019, 6:29 PM