सिनेजीवन: विक्रांत मैसी ने बताई क्या है संन्यास की सच्चाई और पुष्पा 2 ने बाहुबली 2, RRR, KGF 2 को चटाई धूल

विक्रांत मैसी ने खुद संन्यास की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है और सफाई भी दे दी है और ‘पुष्पा 2’ ने टिकटों की बिक्री की रफ्तार के मामले में बाहुबली, केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विक्रांत मैसी नहीं ले रहे रिटायरमेंट, लेना चाहते हैं ब्रेक

विक्रांत मैसी इस समय अपनी रिटायरमेंट को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं और आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात की थी। इसके बाद में उनके रिटायरमेंट की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई थी। हालांकि अब खुद एक्टर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है और सफाई भी दे दी है। विक्रांत ने कहा कि वह रिक्वायरमेंट नहीं ले रहे हैं। वह सिर्फ एक ब्रेक लेना चाहते हैं। विक्रांत मैसी ने इस पर कहा कि "मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं और थक गया हूं। मुझे बस एक ब्रेक की जरूरत है और हेल्थ भी सही नहीं है। लोगों ने मेरे पोस्ट को गलत तरीके से लिया है।"

दरअसल आपको बता दें कि विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि पिछले कुछ साल बहुत ज्यादा अच्छे रहे हैं। मैं सभी को धन्यवाद कहूंगा जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। हालांकि मुझे एहसास हो गया है कि अब मेरी घर वापसी का समय है। पति, पिता और बेटे के तौर पर। साल 2025 में हम आखरी बार मिलेंगे। जब तक सही वक्त नहीं आ जाता है। आखिरी दो फिल्में और बहुत सारी यादें। धन्यवाद।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

‘पुष्पा 2’ ने बाहुबली 2, RRR और KGF 2 को चटाई धूल

‘पुष्पा 2’ ने टिकटों की बिक्री की रफ्तार के मामले में बाहुबली, केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे तक ‘पुष्पा 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 37।59 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस बुकिंग से कर ली थी। गौर करने वाली बात ये है कि ये आंकड़े सिर्फ पहले दिन की बुकिंग के ही हैं। सैकनिल्क के मुताबिक इस दौरान 22 हज़ार 215 शोज़ के लिए फिल्म के 12 लाख 12 हज़ार 568 टिकटों की बुकिंग की गई है। फिल्म का क्रेज़ सबसे ज्यादा तेलुगू में देखा जा रहा है। वहां फिल्म के 18 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकटों की बुकिंग की गई है। हिंदी वर्जन के 12 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बिके हैं।

बुक माय शो पर पुष्पा 2 के एक मिलियन से ज्यादा टिकटों की बुकिंग की गई है। फिल्म ने ये माइलस्टोन सबसे तेज़ रफ्तार से हासिल किया है। इसने कल्कि 2898 एडी, बाहुबली 2, केजीएफ चैप्टर 2 को सबसे तेज़ एक मिलियन टिकट बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ये बात बुक माय शो के सीओओ आशीष सक्सेना ने एक बयान में कहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

‘फ्रेडी’ को हुए दो साल, कार्तिक आर्यन ने किया अपने 'कठिन किरदार' को याद

साइको-थ्रिलर ‘फ्रेडी’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। वर्सेटाइल अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर कर अपने ‘फ्रेडी’ किरदार के बारे में बात की। फिल्म में अपने मजेदार और रोमांच से भरे ट्विस्टेड किरदार को याद कर अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म में अपने किरदार को लेकर बदलाव करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर साइको- थ्रिलर ‘फ्रेडी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "एक जोक सुनाऊं, मैं 'फ्रेडी' को अभी भी बहुत प्यार करता हूं। 'फ्रेडी' के दो साल और इस 'ट्विस्टेड लवर बॉय' को जीने की खुशी अभी भी पहले की तरह ही रोमांचक लगती है! 'फ्रेडी' में बदलना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी। अपने साधारण लेकिन बेहद कठिन किरदार में ढलने के लिए मुझे 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था और यह तो बस शुरुआत थी।"

कार्तिक ने कहा, 'फ्रेडी' का किरदार अभी भी अपनी कहानी को जारी रखने के लिए आवाज दे रहा है। 'फ्रेडी' का यह किरदार मुझे रोमांच और भावनाओं के समंदर पर ले गया। फ्रेडी की दुनिया को और अधिक जानने की खोज अभी खत्म नहीं हुई है। आपके डॉक्टर फ्रेडी पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। फ्रेडी का यह सफर शानदार रहा है और कौन जानता है, शायद अभी भी सबसे अच्छा आना बाकी है!" कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार ‘भूल भुलैया 3’ दीपावली पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

सिनेजीवन: विक्रांत मैसी ने बताई क्या है संन्यास की सच्चाई और पुष्पा 2 ने बाहुबली 2, RRR, KGF 2 को चटाई धूल

‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट, विधु विनोद चोपड़ा ने दिखाई शानदार सिनेमाई सफर की झलक

विक्रांत मैसी स्टारर मोस्ट अवेटेड ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। विधु विनोद चोपड़ा ने दर्शकों को 2 मिनट 9 सेकंड के ट्रेलर में शानदार सिनेमाई अनुभव की झलक दिखाई। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक के निर्माण में लगे पागलपन की एक झलक पाने के लिए तैयार हो जाइए! जीरो से रीस्टार्ट का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म 13 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म का टीजर 13 नवंबर, 2024 को रिलीज हुआ था। ऐसे में ट्रेलर दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ाता नजर आ रहा है। गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जिसे काफी सराहा गया। ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर बेहद शानदार है, जो कहानी के पहले की कहानी की एक झलक पेश करता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि 12फेल के बाद विधु विनोद चोपड़ा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। कई ट्विस्ट, दिल को छू लेने वाली भावनाएं, कॉमेडी और मनोरंजक ड्रामा से भरपूर, ट्रेलर एक शानदार सिनेमाई सफर पर ले जाने के साथ ही चोपड़ा की बेहतरीन शैली को दिखाता है। 'जीरो से रीस्टार्ट' को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में बताया , "उन्‍हें लगता है कि ईमानदारी से फिल्म बनाने के लिए साहस बहुत जरूरी होता है, क्‍योंकि सिनेमा में वास्तविकता को दिखाने की शक्ति होती है। चोपड़ा ने कहा, "मैं यहां आप सभी के सामने वैसे ही खड़ा हूं जैसे मैं अपनी असल जिंदगी में हूं। मुझे इस फिल्म से अपशब्दों को हटाने और अपनी छवि चमकाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, यह मेरे लिए कठिन है।"

सिनेजीवन: विक्रांत मैसी ने बताई क्या है संन्यास की सच्चाई और पुष्पा 2 ने बाहुबली 2, RRR, KGF 2 को चटाई धूल

शादी की सालगिरह पर प्रियंका ने देखी मालती की फेवरेट 'मोआना 2', बोलीं- ‘खास तोहफा’

‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर ‘देसी गर्ल’ ने लाडली मालती मैरी चोपड़ा के साथ ‘मोआना 2’ फिल्म थिएटर में देखी, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है। शादी की छठी सालगिरह पर मालती के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर ‘सिटाडेल’ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, “हमारी सालगिरह पर यह क्या खास तोहफा है। मालती की पसंदीदा ‘मोआना’ हमारे दोस्तों और परिवार के साथ देखना खास रहा। ‘मोआना 2’ बहुत मजेदार है! शानदार स्क्रीनिंग के लिए डिज्नी और डिज्नी एनिमेशन को धन्यवाद। यहां पर सभी बच्चों ने बेहतरीन समय बिताया। अब सिनेमाघरों में भी। इसके साथ ही प्रियंका ने अपने हबी निक जोनस पर पोस्ट टैग किया। शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में ‘ग्लोबल स्टार’ एक शीशे के पास सेल्फी लेती तो दूसरी तस्वीर में मालती थिएटर में छोटे बच्चों के साथ ‘मोआना’ देखती नजर आ रही है। तस्वीर को उनकी दोस्त अनीता चटर्जी ने भी शेयर किया है, जिसमें प्रियंका मालती के साथ निक भी नजर आ रहे हैं।

प्रियंका और निक साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर उम्मेद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी की थी। जोड़े ने ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों के साथ एक-दूजे का हाथ थामा था। प्रियंका साल 2022 के जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी थी। कपल ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है। इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की झोली में बडे़ प्रोजेक्ट्स हैं। प्रियंका एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल’ के बाद जल्द ही ‘सिटाडेल 2’ में नजर आएंगी। सीरीज में ग्लोबल स्टार के साथ हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी दिखेंगे। इसके अलावा 'देसी गर्ल' के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ और कार्ल अर्बन के साथ ‘द ब्लफ’ भी है। प्रियंका की झोली में फरहान अख्तर की अपकमिंग ‘जी ले जरा’ भी है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia