सिनेजीवन: विराट ने ‘लाइफ पार्टनर’ अनुष्का को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई और 'भारतीय संगीत का चल रहा सुनहरा दौर'
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में शादी की थी। शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। गायक अखिल सचदेवा का मानना है कि पिछले एक दशक में बॉलीवुड और संगीत के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है और यह भारतीय संगीत का सुनहरा दौर है।

विराट ने ‘लाइफ पार्टनर’ अनुष्का को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बोले- ‘तुम मेरी सब कुछ’
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने खास अंदाज में बधाई दी। उनके पति, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए अपना सब कुछ बताया।
अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी लाइफ पार्टनर, सेफ प्लेस तुम मेरी सब कुछ हो। तुम हम सबको गाइड करती हो। हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो माई लव।”
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में इटली में शादी की थी। शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। इसके तीन साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे का जन्म लंदन में हुआ था, जिसके बाद से खबरें आ रही थी कि दोनों इंडिया छोड़कर विदेश में शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
अमेरिका में 'फलों के राजा' आम का लुत्फ उठा रहीं 'देसी गर्ल', भारत से है खास कनेक्शन

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी सभी अपडेट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह आम का लुत्फ उठा रही हैं। दरअसल, आम का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में वह आम की एक किस्म का स्वाद चख रही हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की।
इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की गई फोटो में आम के स्लाइस नजर आ रहे हैं। ग्लोबल स्टार ने इसका नाम भी लिखा है। इसमें बंगनपल्ली लिखा है, जिसकी पैदावार आंध्र प्रदेश राज्य में अधिक होती है। इससे ठीक पहले उन्होंने पैक्ड बन मस्के की तस्वीर भी शेयर की।
मासूम लेकिन बुद्धिमान... पूजा हेगड़े ने बताया, कैसी है ‘रेट्रो’ की ‘रुक्मिणी’

अभिनेत्री पूजा हेगड़े और सूर्या स्टारर एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पूजा के किरदार का नाम रुक्मिणी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने अपने किरदार की खूबियों पर रोशनी डाली। बताया कि वह मासूम है लेकिन बुद्धिमान भी।
इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए पूजा हेगड़े ने लिखा, “रुक्मिणी, प्योर सोल है। वह मासूम लेकिन बुद्धिमान है और अपनों के लिए हमेशा खड़ी रहती है। वह हर कदम पर उनके साथ रहती है। उसे गुस्सा आता है तो वह विनम्र भी है और विषम परिस्थितियों में भी पॉजिटिव बनी रहती है।”
पूजा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “‘रुक्कू’ बनना मेरे लिए अब तक के सबसे शानदार अनुभव में से एक रहा। मैं इसे अपने दिल का एक टुकड़ा कहती हूं। आज से वह उतनी ही आपकी है, जितनी वह मेरी है। रेट्रो टाइम।”
शेयर की गई तस्वीरों में रुक्मिणी की कई झलक सामने आई।
सोहा अली खान ने 'छोरी 2' की बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं, डरावने लुक को देख हक्के-बक्के रह गए अली फजल

नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' लोगों को डराने में कामयाब रही। इस फिल्म के जरिए सोहा अली खान ने काफी लंबे वक्त के बाद फिल्मों में वापसी की है। फिल्म में वह किसी आम लड़की के किरदार में नहीं, बल्कि दुष्ट दासी की भूमिका में नजर आईं। उनके इस डरावने अवतार को देख एक बार तो जरूर दर्शकों के हाथ-पैर ठंडे पड़े होंगे। सोहा ने अपने इस किरदार की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह 'दासी' के मेकअप में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को देख एक्टर अली फजल भी हक्के-बक्के रह गए।
'छोरी 2' के सेट की बीटीएस तस्वीरों में सोहा का भूतिया मेकओवर वाकई भयानक लग रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शूटिंग सेट पर और सेट के बाहर 'दासी' के साथ वक्त बिताते हुए।"
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को देख एक्टर अली फजल भी हैरान रह गए। उन्होंने कमेंट में लिखा, 'बाप रे! ये लुक तो सच में डरावना है!'
भारतीय संगीत का सुनहरा दौर चल रहा : अखिल सचदेवा

संगीतकार और गायक अखिल सचदेवा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोविड के बाद संगीत की दुनिया में बदलाव आया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने संगीत के विकास में अहम योगदान दिया है। उनका मानना है कि पिछले एक दशक में बॉलीवुड और संगीत के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है और यह भारतीय संगीत का सुनहरा दौर है।
अखिल ने बताया, "अब जिस तरह की फिल्में आ रही हैं, उससे फिल्म और संगीत के विकास को एक नया पंख मिला है। पिछले 10 सालों में काफी बदलाव आए हैं। कोविड महामारी हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म, इनकी वजह से लोगों की पसंद बदल चुकी है। अब पूरा बॉलीवुड ही बदल चुका है।"
भारत में संगीत के बारे में उन्होंने कहा, "वर्तमान में भारत अपने संगीत के शिखर पर है। संगीत को लेकर बहुत सारे प्रयोग हो रहे हैं और प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। यह समय संगीतकारों के लिए शानदार है, वे आगे बढ़ रहे हैं। संगीत को लेकर मेरा मानना है कि यह ऐसा हो कि श्रोताओं के दिलों को छू जाए। मैं इसमें विश्वास रखता हूं।"
आईएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia