Oscar 2022: विल स्मिथ-जैसिका को बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड, ऑस्कर से चूकी ये भारतीय फिल्म, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

हुमा कुरैशी की 'आर्मी ऑफ द डेड' को फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला है। इस साल जेन कैंपियन की फिल्म द पावर ऑफ द डॉग को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। ड्यूक फिल्म को सबसे ज्यादा 6 ऑस्कर मिले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 94वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। इसके अलावा विल स्मिथ और जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्टर्स का अकादमी पुरस्कार मिला है। वहीं 'कोडा' को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। वहीं भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। आपको बता दें, 'राइटिंग विद फायर' का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है।

आपको बता दें, हुमा कुरैशी की 'आर्मी ऑफ द डेड' को फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला है। इस साल जेन कैंपियन की फिल्म द पावर ऑफ द डॉग को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। ड्यूक फिल्म को सबसे ज्यादा 6 ऑस्कर मिले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ये है विजेताओं की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म- कोडा

बेस्ट एक्ट्रेस - Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye के लिए

बेस्ट एक्टर- विल स्मिथ को किंग रिचर्ड के लिए

बेस्ट डायरेक्टर- Jane Campion को Power of the Dog के लिए

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर - Summer of Soul

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- बिली एलीश को जेम्स बॉन्ड के गाने नो टाइम टू डाय के लिए

फैंस च्वाइस अवॉर्ड - आर्मी ऑफ द डेड

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- शॉन हेडर को कोडा के लिए

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले - Kenneth Branagh ने Belfast के लिए

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द लॉन्ग गुडबाय

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Jenny Beavan

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म - 'ड्राइव माय कार'

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- कोडा के लिए Troy Kotsur को

बेस्ट एनिमेटेड फीचर - encanto

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अरियाना डिबोस को West Side Story के लिए


ड्यून फिल्म को अब तक छह ऑस्कर मिल चुके हैं। ड्यून के लिए ग्रेग फ़्रैसर ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार जीता।

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

बेस्ट ओरिजनल स्कोर

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

बेस्ट साउंड

बेस्ट विजुअल इफेक्ट

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia