जल्द आएगी ‘व्यापमं घोटाले’ पर फिल्म, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मशहूर जीशान कादरी कर रहे हैं निर्माण

मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले पर आधारित फिल्म हलाहल से जीशान कादरी बतौर निर्माता अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रणदीप झा कर रहे हैं और इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मेरठिया गैंगस्टर’ जैसी कमाल की फिल्मों के बाद फिल्म लेखक जीशान कादरी अब मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले पर एक फिल्म बना रहे हैं। ‘हलाहल’ नामक शीर्षक वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन रणदीप झा कर रहे हैं।

एक न्यूज एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में जीशान कादरी ने बताया, “फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी ‘एरोस नाउ’ का दिया गया विचार काफी अच्छा था। इस आईडिया पर गंभीरता से काम करते हुए मैंने ‘हलाहल’ की कहानी को लिखना शुरू किया। उसके बाद मैंने ‘एरोस नाउ’ की टीम से इसके प्रोडक्शन की कमान हाथ में लेने के बारे में कहा। जिस पर सभी ने सहमती जताई।"

व्यापमं घोटाले की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रणदीप झा कर रहे हैं और इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चल रही है। कादिर ने बताया कि इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफोर्म पर रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी और निर्देशन में जीशान ने अपने गुरु और दिग्गज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से भी सुझाव लिए हैं। बकौल कादरी , “ मैं हमेशा अनुराग के साथ अपनी फिल्मों को साझा करना चाहता हूं लेकिन उनके पास बैठने और बात करने का वक्त नहीं था। वह मेरे गुरु हैं लेकिन हम उनके वक्त का सम्मान करते हैं। वे बहुत खुश हैं कि मैं इसे प्रोड्यूस कर रहा हूं और रणदीप इसका निर्देशन कर रहे हैं।”

साल 2013 में मध्य प्रदेश में एक घोटाला हुआ, जिसे व्यापमं घोटाले का नाम दिया गया था। इसमें कॉलेज में दाखिलों व सरकारी नौकरियों में भर्ती में हुई धांधलेबाजियों को लेकर कई राजनेता, व्यापारी और अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इस घोटाले में फर्जी उम्मीदवारों को पेपर लिखने, परीक्षा हॉल के सीटिंग प्रबंधन को बिगाड़ने वाले और रिश्वत लेने वाले अधिकारियों द्वारा जाली उत्तर पुस्तिकाओं की आपूर्ति की गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia