40 ओवर में गिरे 12 विकेट, नहीं लगा एक भी छक्का, जानें लखनऊ की पिच को लेकर क्यों मचा है बवाल

लखनऊ में सूर्या और हार्दिक के बल्लों से लंबे-लंबे छक्कों की बारिश की उम्मीद लेकर आए दर्शकों को निराशा हाथ लगी। पूरे मैच में किसी भी टीम का एक भी बल्लेबाज गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सका।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 के दौरान इस्तेमाल हुए पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह मैच बेहद हो लो-स्कोरिंग रहा। पिच के हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक टी-20 मैच में किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी एक छक्का तक नहीं लगा सका। इतना ही नहीं 40 ओवर के खेल में 12 विकेट भी गिरे।

बता दें कि लखनऊ में हुए टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी। 100 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रना बनाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था। टी-20 में जहां रनों की बरसात होती है, वहीं लखनऊ में बल्लेबाज एक-एक रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए।  


मैच में नहीं लगा एक भी छक्का

लखनऊ में सूर्या और हार्दिक के बल्लों से लंबे-लंबे छक्कों की बारिश की उम्मीद लेकर आए दर्शकों को निराशा हाथ लगी। पूरे मैच में किसी भी टीम का एक भी बल्लेबाज गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सका। इसके साथ ही इस मैच में एक रिकॉर्ड  भी बना। इस मैच में 239 बॉल फेंकी गईं और एक भी छक्का नहीं लगा। किसी भी टी-20 मुकाबलों में यह पांचवां बड़ा ऐसा मौका था, जब ऐसा हुआ। इस दौरान मैच में 16 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, जिन्होंने सिर्फ 183 रन बनाए। पूरे मैच में सिर्फ 14 बाउंड्री लगीं।

पिच पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल

भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने लखनऊ की पिच की प्रकृति की आलोचना की। गंभीर ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि कैसे खेल तार-तार हो गया, "जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ खेले उससे मैं हैरान था। वे और बेहतर खेल सकते थे और उन्हें इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए था। न्यूजीलैंड बहुत प्रतिस्पर्धी था और मिचेल सेंटनर की शानदार कप्तानी थी।" वहीं नीशम ने बताया कि लखनऊ की चिपचिपी लाल-मिट्टी की पिच पर किसी भी बल्लेबाज को वो गति नहीं मिली, जैसा वे चाहते थे।


लखनऊ की पिच पर क्या बोले हार्दिक पांड्या?

इससे पहले टी-20 के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े किए थे। मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि अगर सच कहूं तो यह चौंकाने वाली पिच थी। हमने दोनों मैच खेले हैं, दोनों में ऐसा ही रहा। मुझे मुश्किल पिच पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं उसके लिए तैयार हूं। लेकिन यह पिचें टी-20 मुकाबलों के लिए नहीं थीं।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेल जाएगा। रांची में खेले गए पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी, वहीं लखनऊ में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। ऐसे में आखिरी टी-20 मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia