IND vs WI: भारत ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया में कई बदलाव

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे तीन मैचों की अंतिम वनडे में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे तीन मैचों की अंतिम वनडे में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं, वेस्टइंडीज यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम : भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. विराट कोहली 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. श्रेयस अय्यर 6. सूर्यकुमार यादव 7. वॉशिंगटन सुंदर 8. दीपक चाहर 9. मोहम्मद सिराज 10. कुलदीप यादव 11. प्रसिद्ध कृष्णा


वेस्टइंडीज टीम : ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (सी), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Feb 2022, 1:32 PM