खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL 2020 में आज MI का मुकाबला KKR से और हैदराबाद को बड़ा झटका, पूरे सीजन के लिए बाहर ये खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के आलराउंडर मिशेल मार्श टखने में चोट के कारण लीग के 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2020 में आज मुंबई और कोलकाता के बीच मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले के साथ ही कोलकाता की टीम मौजूदा सीजन में अपने अभियान का आगाज करेगी, जबकि पहले मैच में पराजय का सामना कर चुके रोहित शर्मा के रणबांकुरे जीत की राह पर लौटने को बेताब होंगे। अबु धाबी में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

मुंबई ने 2013 से कभी भी पहला मैच नहीं जीता है। इस बार भी पहले मैच में उसे पिछली उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया। मुंबई जहां जीत की राह पर लौटने की कवायद में होगी। वहीं, केकेआर का इरादा जीत के साथ आगाज करने का रहेगा।

हैदराबाद के मिशेल मार्श आईपीएल से बाहर, होल्डर टीम में शामिल


आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के आलराउंडर मिशेल मार्श टखने में चोट के कारण लीग के 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं और अब वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। मार्श को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले गए हैदराबाद के पहले मैच में टखने में चोट लग गई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर कहा, " मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द से जल्द चोट से उबरने की कामना करते हैं। उनकी जगह जेसन होल्डर को आईपीएल 2020 के लिए टीम में शामिल किया गया है।"

मार्श को सोमवार को गेंदबाजी करते समय चोट लग गई थी। चोटिल होने के बावजूद टीम ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा था, लेकिन वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे।


इस साल खुद को साबित करने पर ध्यान : स्टोइनिस


आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने कहा है कि लीग के 13वें सीजन में वह खुद को साबित करना चाहते हैं और टूर्नामेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं। स्टोइनिस ने रविवार को आईपीएल-13 के मैच में जरूरत पड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया।

स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 53 रन बना कर दिल्ली को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और जब पंजाब को जीतने के लिए आखिरी तीन गेंदों पर एक रन चाहिए था तब स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत दर्ज की। अपने प्रदर्शन के लिए स्टोइनिस मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

धोनी के नंबर-7 पर खेलने से खुश नहीं है गंभीर


भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। राजस्थान ने मंगलवार को खेले गए मैच में चेन्नई को 16 रनों से हरा दिया।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए थे। चेन्नई 20 ओवरों में 200 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गंभीर के हवाले से लिखा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था। धोनी नंबर-7 पर? और गायकवाड़ को उनसे पहले भेजा जा रहा है, सैम कुरैन को उनसे पहले भेजा जा रहा है। मुझे यह समझ में नहीं आया। आपको तो आगे से टीम का नेतृत्व करना चाहिए। यह वो नहीं है जिसे आप कह सकें की वह आगे रहकर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 217 रनों का पीछा करते हुए नंबर-7 पर खेलना? मैच खत्म हो गया था। फाफ डु प्लेसिस शायद अकले लड़ रहे थे।"


कोलकाता की बल्लेबाजी का मुख्य बिंदु हैं शुभमन गिल : स्टाइरिस


शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी का मुख्य बिंदु रहेंगे। यह कहना है न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस का। गिल ने अंडर-19, घरेलू क्रिकेट और पिछले साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

स्टाइरिस ने स्टार स्पोर्टस के शो में कहा, "मैं पिछले 18 महीनों से नंबर-1 प्रशंसक रहा हूं। चूंकि गिल हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि मैं फैनब्वॉय की सूची में शीर्ष पर हूं। मुझे लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं। वह बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं।"

उन्होंने कहा, "रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के जाने के बाद गिल पर जिम्मेदारी है, वह उस बल्लाबाजी आक्रमण के मुख्य बिंदु हैं। वह कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।"

स्टाइरिस के मुताबिक गिल पर बाकी युवा बल्लेबाजों जैसे पृथ्वी शॉ और पडिकल की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia