खेल: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान और संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने की सबकी बोलती बंद

बीसीसीआई ने सोमवार को 17 सदस्यीय एशिया कप टीम की घोषणा कर दी और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह जब तक संभव हो तब तक टीम में बने रहना चाहते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'मैं अभी भी फिट हूं...', अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने की सबकी बोलती बंद

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह जब तक संभव हो तब तक टीम में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनका अनुभव वर्ल्ड कप-2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस ऑलराउंडर को अभी भी सफेद गेंद के सेट-अप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जाता है। मैक्सवेल ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह बना ली है, साथ ही वो प्रारंभिक वनडे विश्व कप टीम में भी जगह बना चुके हैं। पैर की गंभीर चोट के कारण मैक्सवेल लंबे समय तक खेल से दूर रहे। लेकिन, अब 34 वर्षीय खिलाड़ी कमबैक को लेकर काफी बेताब है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने कहा, "मैं तब तक खेलता रहूंगा जब तक लोग मुझे पसंद करेंगे। जब तक उन्हें यह नहीं लगता कि कोई मेरे स्थान के लिए अधिक योग्य है, तब तक मैं लगा रहूंगा। जितना हो सके गेम जीतने की कोशिश करूंगा। मैं अभी भी फिट महसूस करता हूं, मैं अभी भी युवा महसूस करता हूं।"

मैक्सवेल ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी भूमिका में यह अच्छा है कि आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो अनुभवी है। एक युवा खिलाड़ी के लिए उस भूमिका को निभाना एक कठिन काम है।" ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए काफी अनुभवी टीम की घोषणा की है। जिसमें आरोन हार्डी और स्पेंसर जॉनसन जैसे कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मैक्सवेल इस सप्ताह तीन टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे और विश्व कप के लिए भारत में टीम में दोबारा शामिल होने से पहले अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आएंगे।

खेल: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान और संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने की सबकी बोलती बंद

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, तिलक वर्मा का नाम भी शामिल

बीसीसीआई ने सोमवार को 17 सदस्यीय एशिया कप टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में विकेटकीपर केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय सेलेक्टर्स ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप खेलने मैदान में उतरेगी। इस स्क्वॉड में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है, जो इस साल शानदार फॉर्म में हैं और टी20 के बाद वनडे डेब्यू के लिए तैयार हैं।

वेस्टइंडीज के पूरे दौरे के लिए आराम दिए जाने के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। अन्य तेज गेंदबाज में मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। एक बार फिर टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल नहीं है। जबकि, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम स्पिन गेंदबाजों में शामिल है। केएल राहुल के बाद टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को चुना गया। सैमसन हालांकि रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर श्रीलंका जाएंगे।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया :-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

रिजर्व प्लेयर : संजू सैमसन

खेल: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान और संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने की सबकी बोलती बंद

नोवाक जोकोविच ने फाइनल में अल्काराज को हराया, जीता सिनसिनाटी ओपन खिताब

23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने दुनिया के नंबर एक कार्लोस अल्कराज को एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के फाइनल में हराकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया। सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। या यूं कह लीजिए दर्शकों को सिनसिनाटी मास्टर्स फाइनल में विंबलडन फाइनल का रीमैच देखने का मौका भी मिला। हालांकि, इस बार जीत नोवाक जोकोविच की हुई। अंत तक दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे। एक बेहद चुनौतीपूर्ण मैच में जोकोविच ने 5-7, 7-6(7), 7-6(4) से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। जोकोविच का यह 39वां मास्टर्स खिताब है। पहले सेट को अल्काराज ने टाई ब्रेकर में 7-5 से अपने नाम किया। इसके बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 7-6, 7-6 से अपने नाम किए। जीत के बाद जोकोविच कोर्ट में ही लेट गए और जोरदार जश्न मनाया। इस मैच के दौरान अल्काराज अपने हाथ में क्रैंप के कारण थोड़े परेशान दिखे। मैच हारने के बाद 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी भावुक नजर आया।

जोकोविच और अल्कराज ने तीन घंटे और 49 मिनट तक कड़ी मेहनत की। सर्बियाई खिलाड़ी ने स्पैनियार्ड से अपनी विंबलडन फाइनल हार का बदला लिया और अपनी एटीपी हेड-टू-हेड 2-2 से बराबर कर ली। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, "यह एक शानदार मैच और किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं था। मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में इस तरह के ज्यादा मैच खेले हैं।" "हो सकता है कि मैं इसकी तुलना 2012 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल के खिलाफ़ मुकाबले से कर सकता हूं जो काफी चुनौतीपूर्ण रहा था। इस मैच में तीन सेट थे, लेकिन हम करीब चार घंटे तक लड़े। मेरे करियर का मानसिक, इमोशनल, शारीरिक रूप से सबसे रोमांचक और सबसे कठिन मैचों में से एक है यह मुकाबला।" जोकोविच अब टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे उम्रदराज़ चैंपियन हैं, उन्होंने 35 वर्षीय केन रोज़वेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर, 1991 में 19 वर्षीय पीट सेम्प्रास के बाद, 20 वर्षीय अल्कराज इस आयोजन में सबसे कम उम्र के फाइनलिस्ट थे।

खेल: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान और संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने की सबकी बोलती बंद

स्पेन बना महिला विश्व कप फुटबाल का नया चैंपियन

फीफा महिला विश्व कप ट्रॉफी पर एक नया नाम दर्ज हो गया। स्पेन की टीम ने रविवार को इंग्लैंड को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्‍जा कर लिया। इस प्रकार स्‍पेन की टीम यह खिताब हासिल करने वाली पांचवीं टीम बन गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओल्गा कार्मोना ने मैच के 29वें मिनट में किए गए गोल से यह सुनिश्चित कर दिया कि जर्मनी के बाद पुरुष और महिला दोनों विश्व कप खिताब जीतने वाला स्पेन दूसरा देश बने। 2010 में स्पेन की पुरुषों की टीम ने खिताब जीता था। स्पेन की एताना बोनमती और सलमा पारलुएलो ने क्रमशः गोल्डन बॉल और सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। इंग्लैंड की मैरी इयरप्स को गोल्डन ग्लव पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि गोल्डन बूट जापान की हिनाता मियाज़ावा को दिया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक पांच गोल किए। सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि स्पेन ने कड़ी टक्कर के स्वीडन को 2-1 से हराया था।

स्‍पेन की टीम एलेक्सिया पुटेलस की जगह पारलुएलो को शामिल करते हुए खचाखच भरे स्‍टेडियम में 4-3-3 के फॉर्मेशन के साथ उतरी, जबकि इंग्लैंड ने लॉरेन जेम्स के निलंबन के बाद फिर से उपलब्ध होने के बावजूद अपनी शुरुआती लाइन-अप को अपरिवर्तित रखा। दोनों पक्षों की सबसे हालिया भिड़ंत यूईएफए महिला यूरो 2022 क्वार्टर फाइनल में थी, जहां इंग्लैंड ने अतिरिक्त समय में स्‍पेन पर 2-1 से जीत हासिल की थी। एक समान शुरुआत में दोनों पक्षों ने लगातार मौके बनाए। लॉरेन हेम्प 16वें मिनट में इंग्लैंड को आगे करने के करीब थीं, लेकिन उनके बाएं पैर से किया गया हमला बार पर जा टकराया। स्पेन ने एक मिनट बाद जवाबी हमला किया। पारलुएलो कार्मोना का प्रयास अंत तक पहुंचने में विफल रहा।

ला रोजा 29वें मिनट में आगे हो गईं, जब उन्होंने मिडफ़ील्ड में गेंट पर कब्ज़ा हासिल कर लिया। टेरेसा एबेलेइरा गेंद को बाईं ओर लेे गईं और मैरियोना कैल्डेंटे ने इसे कार्मोना के लिए रखा, जिसने पहली बार गेंद पर रॉकेट की तरह प्रहार किया, जो इग्‍लैंड की गोलकीपर इयरप्स को छकाकर आगे निकल गया और स्‍पेन की टीम 1-0 से आगे हो गई। मध्यांतर के तुरंत बाद स्पेन के पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका था, लेकिन पारलुएलो के प्रयास विफल रहा। ब्रेक के बाद स्पेन ने कई मौके बनाए।कैल्डेंटी ने ईयरप्स को एक हाथ से बचाने के लिए मजबूर किया, जबकि बोनमती ने बार पर प्रहार किया। 64वें मिनट में, गेंद केइरा वॉल्श के हाथ में लगी और रेफरी ने लंबी वीएआर जांच के बाद पेनाल्टी दे दी, लेकिन इयरप्स ने जेनिफर हर्मोसो के प्रयास को विफल कर दिया। जेम्स ने 76वें मिनट में स्पेन के गोलकीपर कैटा कोल काे छकाया, लेकिन उनका प्रयास विफल हो गया। अंतिम मिनटों में स्पेन खतरनाक बना रहा। लेकिन इयरप्स ने ओना बैटल के हमले का बचाव किया। आखिरी छड़ों में इंग्‍लैंड की टीम ने कुछ अच्‍छे मूूव बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia