एशिया कप: न ट्रॉफी और न ही मेडल, टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से नहीं लिया कोई सम्मान, देखता रह गया पाकिस्तान

मैच के बाद जब पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ, जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे, टीम इंडिया ने मंच पर पहुंचकर न तो विजेता मेडल लिया और न ही नकवी से ट्रॉफी स्वीकार की।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन जितना बड़ा यह मैच था, उससे बड़ी चर्चा उसके बाद हुई एक घटना की हो रही है। दरअसल, भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। वे पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।

भारतीय टीम ने किया ट्रॉफी लेने से इनकार

जानकारी के मुताबिक मैच के बाद जब पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ, तब सभी की निगाहें इस बात पर थीं कि भारतीय खिलाड़ी ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेंगे या नहीं। जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे, टीम इंडिया ने मंच पर पहुंचकर न तो विजेता मेडल लिया और न ही नकवी से ट्रॉफी स्वीकार की। इस दौरान प्रेजेंटर साइमन डल ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि, ACC की ओर से जानकारी दी गई है कि भारतीय टीम आज पुरस्कार नहीं लेगी।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने ट्रॉफी के बिना ही जीत का जश्न मनाया और उसी अंदाज़ में टीम फोटो भी खिंचवाई। हालांकि तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा ने व्यक्तिगत पुरस्कार लिए, लेकिन उन्होंने भी नकवी से पुरस्कार नहीं लिया।


क्यों किया मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार?

पीटीआई के अनुसार, जैसे ही नकवी मंच पर आए, स्टेडियम में मौजूद भारतीय समर्थकों ने “भारत माता की जय” के नारे लगाने शुरू कर दिए। आयोजकों को भारतीय टीम ने साफ़ कर दिया था कि अगर नकवी जबरदस्ती ट्रॉफी सौंपने की कोशिश करेंगे, तो टीम इसे स्वीकार नहीं करेगी और आधिकारिक विरोध दर्ज कराएगी। नतीजतन आयोजकों में से किसी ने ट्रॉफी को ड्रेसिंग रूम में भिजवा दिया। मोहसिन नकवी इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ देश के गृह मंत्री भी हैं। वह अपने भारत विरोधी बयानों और रुख के लिए जाने जाते हैं।

मैदान से बाहर भी भारतीय टीम का स्टैंड साफ़

मैच के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों का रवैया यही संकेत देता रहा। न केवल उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज़ किया, बल्कि फाइनल से पहले होने वाले पारंपरिक फोटोशूट में भी शामिल नहीं हुए। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी लगभग एक घंटे तक ड्रेसिंग रूम में रहे, जबकि मोहसिन नकवी मंच पर अकेले खड़े रहे। बाद में जब पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर आए, तो स्टेडियम 'इंडिया, इंडिया' के नारों से गूंज उठा।

तिलक वर्मा और कुलदीप यादव बने हीरो

फाइनल मैच की बात करें तो भारत की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया, और स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव, जिनकी घातक गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान की टीम को बैकफुट पर ला दिया। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत ने मुश्किल हालात में भी शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का ताज पहन लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia