एशिया कपः कोहली और केएल राहुल के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, भारत ने दिया 357 रन का लक्ष्य

कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-चार राउंड के मैच में आज टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज बुरी तरह पस्त नजर आया। भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार शतक की मदद से पाक को 357 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

पाकिस्तान को भारत ने दिया 357 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान को भारत ने दिया 357 रन का लक्ष्य
user

नवजीवन डेस्क

कोलंबो में बारिश के साये में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मैच में आज टीम इंडिया के बल्लेबाजों के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह पस्त नजर आए। बारिश के चलते आज रिजर्व डे में हो रहे मैच में कल से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के दम पर केवल 2 विकेट गंवाकर 356 रन का विशोल स्कोर खड़ा कर दिया। आज भारत का कोई विकेट नहीं गिरा।

भारत की ओर से विराट कोहली ने 47वां और केएल राहुल ने अपना छठा वनडे शतक जमाया। विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं केएल राहुल ने भी 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं कोहली और राहुल ने 194 गेंदों पर 233 रनों की अटूट साझेदारी की।


इससे पहले रविवार को बारिश से मैच बाधित होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली और इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाए। जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेलकर भारत को एक मजबूत शुरुआत दी।

कल बारिश के कारण रद्द हुआ मैच आज रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण काफी देर से शुरू हुआ। आज मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पता चला कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल होने के चलते इस मुकाबले में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले हारिस रऊफ ने 5 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए और एक विकेट हासिल किया था। हालांकि, कल और आज दोनों दिन पाकिस्तानी गेंदबाज कोई छाप नहीं छोड़ पाए। अब भारत के विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तान की सारी उम्मीदें अपने बल्लेबाजों पर टिकी हैं

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia