एशियन गेम्स: पुरुष क्रिकेट के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया

एशियन गेम्स सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज एक विकेट खोकर 97 रन बनाए और मैच अपने नाम किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हांगझोई एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है, इसके साथ ही भारत ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। आपको बता दें, फाइनल में अब भारत का सामना अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच के विजेता से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 96 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज एक विकेट खोकर 97 रन बनाए और मैच अपने नाम किया।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 18 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 96 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 24 रन जाकिर अली ने बनाए।

परवेज हुसन ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ राकिबुल हसन (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। दो बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पांच बल्लेबाज सात से एक रन के स्कोर के बीच आउट हुए।


भारत के लिए रवि साई किशोर ने तीन विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिले। वहीं 97 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट खोया, जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। चौथे ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रन पहुंच गया। नौवें ओवर में तिलक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी। भारत ने एक विकेट खोकर 9.2 ओवर में 97 रन बना लिए और मैच अपने नाम किया। तिलक वर्मा 26 गेंद में 55 और ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए एकमात्र विकेट रिपोन मोंडल ने लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia