Getting Latest Election Result...

CWC 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर खोला खाता

इस वर्ल्ड कप में 3 मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है, जबकि श्रीलंकाई टीम की इस वर्ल्ड कप में यह हार की हैट्रिक है। एक दिन पहले अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को हराया था। ऐसे में अब वर्ल्ड कप के मुकाबले काफी रोमांचक हो चले हैं।

CWC 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
CWC 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
user

नवजीवन डेस्क

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंकाई ने 210 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कंगारू टीम ने 35.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने शानदार फिफ्टी जमाई। इस वर्ल्ड कप में ये ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत है, जबकि श्रीलंकाई टीम की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार तीसरी हार है।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 210 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कंगारू टीम ने 35.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्श ने भी तूफानी फिफ्टी जमाई और 52 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।


इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की 3 मैचों में यह पहली जीत है, जबकि श्रीलंकाई टीम की इस वर्ल्ड कप में यह हार की हैट्रिक है। टीम ने अभी जीत का खाता नहीं खोला है. इससे एक दिन पहले ही रविवार को अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को हराया था। ऐसे में अब वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अब काफी रोमांचक हो चले हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;