CWC 2023: नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
विश्व कप 2023 के 24वें मैच में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड से हो रहा है।

विश्व कप 2023 के 24वें मैच में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड से हो रहा है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
कमिंस ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मार्कस स्टोइनिस अनफिट हैं। उनकी जगह कैमरन ग्रीन की टीम में एंट्री हुई है। वहीं, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वान बीक, रोल्फ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia