CWC 2023: द.अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 312 रनों का लक्ष्य, आखिरी ओवर में स्टार्क ने झटके 2 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने 90 गेंदों में शतक जड़ा। यह उनका इस विश्व कप में दूसरा शतक रहा।

लखनऊ के इकाना में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का 10वां मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 312 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia