Australia क्रिकेट टीम को बड़ा झटका! 5 वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
मेग लैनिंग ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। वह अपनी टीम को कई खिताब भी जीता चुकी है, लेकिन अचानक संन्यास का ऐलान करने से फैंस को कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
लैनिंग ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है। मैं 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रहा हूं, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है। टीम की सफलता के कारण ही आप खेल खेलते हैं, मैं जो हासिल कर पाई हूं उस पर मुझे गर्व है और इस दौरान टीम के साथियों के साथ साझा किए गए पलों को मैं संजोकर रखूंगी।
कप्तान ने आगे कहा कि मैं अपने परिवार, अपने साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे उच्चतम स्तर पर मेरे पसंदीदा खेल को खेलने की अनुमति दी। मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया है।
कप्तान मेग लैनिंग क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से नहीं बल्कि पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी और पांच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब जीता चुकी है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं। वह हमेशा से टीम के लिए एक बैक बोन की तरह रही है, बावजूद इसके उन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia