CWC 2023: बांग्लादेश के खिलाफ 279 रन पर ऑल आउट हुई श्रीलंका की टीम, असालंका ने जड़ा शतक
श्रीलंका को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए किसी भी हाल में इस मैच को जीतना होगा। उसके सात मैचों में चार अंक हैं।

विश्व कप के 38वें मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम 279 रन ही बना पाई। श्रीलंका की ओर से असालंका ने शतक लगाया।
श्रीलंका को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए किसी भी हाल में इस मैच को जीतना होगा। उसके सात मैचों में चार अंक हैं। वहीं, बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia