एशिया कप 2023 के बीच शेड्यूल में बड़ा बदलाव! फाइनल समेत इन मैचों के बदलेंगे वेन्यू? जानें क्यों लेना पड़ा फैसला

एशिया कप 2023 का अगला राउंड यानि कि सुपर-4 और फाइनल समेत कुल 6 मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं, मगर मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो हफ्ते कोलंबो में जोरदार बारिश है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बारिश के बीच हो रहे एशिया कप ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि सुपर-4 के मैच कोलंबो से हंबनटोटा शहर में शिफ्ट कर दिए गए हैं। एशिया कप में बारिश बार-बार बाधा बन रही है। भारत और पाकिस्तान की टक्कर पहले ही बारिश की भेंट चढ़ चुकी है। ऐसे में अब मैनेजमेंट को कई बड़े फैसले लेने होंगे। 

सुपर-4 स्टेज के 6 में से 5 मैच कोलंबो में खेले जाने थे। लेकिन, शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं और अगले 10 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है। इस कारण सुपर-4 के मैच कोलंबो से हंबनटोटा शहर में शिफ्ट किए जा सकते हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है, "एसीसी ने हंबनटोटा में मौसम के मिजाज को भी ध्यान में रखा है। यह देखा गया है कि वहां वर्षा का स्तर सुपर 4 चरण के मूल स्थल कोलंबो की तुलना में कहीं अधिक अनुकूल है।"

एशिया कप के सुपर 4 चरण में रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। लेकिन, मौसम अपडेट के अनुसार कोलंबो में 20 सितंबर तक बहुत बारिश होगी। ऐसे में वेन्यू को बदलने के लिए मैनेजमेंट मजबूर है।

एशिया कप 2023 का अगला राउंड यानि कि सुपर-4 और फाइनल समेत कुल 6 मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं, मगर मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो हफ्ते कोलंबो में जोरदार बारिश है। ऐसे में टूर्नामेंट को एसीसी कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट करने की तैयारी में है। 

सभी भाग लेने वाली टीमों को इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है, और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने की उम्मीद है। जिन टीमों ने पाकिस्तान में अपने आखिरी लीग मैच पूरे कर लिए हैं, वे हंबनटोटा की यात्रा करेंगी। भारतीय टीम अब पल्लेकेले से वहां जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia