World Cup Points Table में बड़ा बदलाव, लगातार 5 जीत के साथ टॉप पर पहुंचा भारत, जानें बाकी टीमों का हाल?

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ हीभारत प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर आ गया है। भारत के कुल 10 अंक हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्वकप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला गया। विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। भारत की यह वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं जीत थी। इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर आ गया है। भारत के कुल 10 अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड की बादशाहत चार दिन में छिन गई। न्यूजीलैंड की टीम अब दूसरे पायदान पर खिसक गई है। उसके आठ अंक हैं।

World Cup Points Table में बड़ा बदलाव, लगातार 5 जीत के साथ टॉप पर पहुंचा भारत, जानें बाकी टीमों का हाल?

वहीं साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर काबिज हैं। उसके 6 अंक हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। दोनों के चार-चार अंक हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान से थोड़ा बेहतर है।बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंगलैंड, अफगानिस्तान के खाते में फिलहाल दो-दो अंक हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड नौवें पायदान पर हैं।


इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो कप्तान रोहित (46) और शुभमन गिल (26) ने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। श्रेयस अय्यर ने 33 और राहुल ने ने 27 रन का योगदान दिया। रविंद्र जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने छाप छोड़ी। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 शिकार किए। गौरतलब है कि भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 20 साल बाद शिकस्त दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia