श्रेयस अय्यर से जुड़ी बड़ी खबर, भारतीय उपकप्तान को अस्पताल से मिली छुट्टी, लेकिन अभी नहीं लौटेंगे भारत

बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में अय्यर के स्वास्थ्य से जुड़ा तीसरा हेल्थ अपडेट दिया। साथ ही इसमें उन डॉक्टरों का भी धन्यवाद अदा किया जिन्होंने अय्यर के इलाज में कड़ी मेहनत की।

फोटो: @BCCI
i
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर ऑस्ट्रेलिया से आई है और श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में अय्यर के स्वास्थ्य से जुड़ा तीसरा हेल्थ अपडेट दिया। साथ ही इसमें उन डॉक्टरों का भी धन्यवाद अदा किया जिन्होंने अय्यर के इलाज में कड़ी मेहनत की। उन डॉक्टर्स का नाम भी इसमें लिखा गया। पूरे एक हफ्ते के बाद वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, अभी वह भारत नहीं लौटेंगे और उन्हें सिडनी में ही रहना पड़ेगा।

अय्यर को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में बताया,”श्रेयस अय्यर के 25 अक्टूबर को पसलियों में गंभीर इंजरी हुई थी और इसके कारण आंतरिक ब्लीडिंग भी शुरू हो गई थी। इस चोट का इलाज जारी था और अब उन्होंने इससे रिकवर होना शुरू कर दिया है और उनकी हालत स्थिर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी सिडनी और भारत के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की शुक्रगुजार है और अब उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।”

बीसीसीआई ने डॉक्टरों का जिक्र करते हुए लिखा,”बोर्ड डॉ. कोरोश हघिगी और उनकी टीम का धन्यवाद अदा करता है जिन्होंने सिडनी में उनका इलाज किया। वहीं भारत के डॉ. दिनशॉ पार्दिवाला का भी धन्यवाद जिससे श्रेयस को अच्छा इलाज मिला अपनी गंभीर चोट के लिए। श्रेयस अभी सिडनी में ही रहेंगे और हेल्थ का फॉलो अप जारी रहेगा। भारत वह तभी लौटेंगे जब पूरी तरह ट्रैवल करने के लिए फिट होंगे।

अय्यर ने अपनी सेहत के बारे में खुद दी थी जानकारी

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को अपनी सेहत के बारे में खुद जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों और शुभ चिंतकों को शुक्रिया कहा है। श्रेयस ने लिखा था, “मैं अभी रिकवरी प्रोसेस में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मेरा हालचाल लेने और सपोर्ट करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह सच में बहुत मायने रखता है। मेरे लिए कामना करने के लिए धन्यवाद।

IND-AUS मैच के दौरान लगी थी चोट

आपको बता दें 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लपकने की कोशिश में अय्यर जमीन पर गिर पड़े थे। इसके बाद दर्द से कराहते हुए अय्यर को मैदान छोड़ना पड़ा था। जब अय्यर ड्रेसिंग रूम लौटे, तो उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था। रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई है। ऐसे में अय्यर को आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा।

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज का अंत 1-2 के साथ किया। टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी थी। ऐसे में यह मैच सम्मान बचाने के लिहाज से अहम था। रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबला महज 38.3 ओवरों में अपने नाम कर लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia