अजीब गेंदबाजी एक्शन, कौशल बुमराह को पूरा पैकेज बनाता है : स्टीव स्मिथ

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट लिये और ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का विचित्र गेंदबाजी एक्शन और असाधारण कौशल उन्हें संपूर्ण पैकेज बनाता है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी करते हुए बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में आठ विकेट लिये और ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए ।

स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ उसके रनअप की शुरूआत से ही उसका गेंदबाजी एक्शन अजीब है । वह अलग ही तरह से दौड़ता है और उसके एक्शन का आखिरी मूवमेंट भी विचित्र है । मैने उसका सामना काफी बार किया है और हर बार उसके खिलाफ क्रीज पर जमने में समय लगता है ।’’

पहले टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ को बुमराह ने ही आउट किया था । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि बुमराह जब गेंद को छोड़ते हैं तो दूसरे गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज से कम से कम एक फुट करीब होते हैं जिससे गेंद की लैंग्थ को पकड़ना मुश्किल हो जाता है ।

स्मिथ ने कहा ,‘‘ वह आपके करीब आकर गेंद छोड़ता है जिससे आपको समय ही नहीं मिल पाता । इसके अलावा वह गेंद को दोनो ओर से स्विंग करा सकता है । रिवर्स स्विंग, धीमी गेंद, अच्छे बाउंसर , उसके पास सब कुछ है । वह एक गेंदबाज के तौर पर पूरा पैकेज है ।’’

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन मार्टिन ने कहा ,‘‘ वह टर्मिनेटर है । उसे अपनी ताकत पता है और वह बल्लेबाज की कमजोरियां ढूंढ लेता है । उसका रनअप लंबा नहीं है लेकिन वह काफी चतुराई से गेंदबाजी करता है ।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia