Champions Trophy 2025: बांग्लादेश ने भारत को दिया 229 रनों का लक्ष्य, ह्रदोय ने जड़ा शतक, शमी ने झटके 5 विकेट
भारतीय टीम ने आज दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरुआत की है। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में अपने 200 शिकार पूरे किए हैं।

दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस टॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला है। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे मजबूर नजर आई और महज 35 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए, हालांकि पांच विकेट गिरने के बाद जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय ने बांग्लादेश को संभाला। जाकिर ने 114 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं तौहीद ह्रदोय ने 113 गेंद पर शतक जड़ा।
भारत के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने 5 विकटे झटके, वहीं हर्षित राणा ने तीन और अक्षर पटेल दो विकेट लिए।
शमी ने रचा इतिहास
दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वर्ल्ड कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में अपने 200 शिकार पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वो सबसे तेजी से ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने कुल 5 विकेट झटके।
हैट्रिक से चूके अक्षर पटेल
भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में हैट्रिक से चूक गए, क्योंकि रोहित शर्मा ने तब कैच छोड़ दिया, जब वो लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेने वाले थे। यह पूरी घटना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में हुई है, जहां दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतौ और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है।
पारी का नौवां ओवर फेंक रहे अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली गेंद पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मुशफिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया। चौथी गेंद पर अक्षर हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन रोहित शर्मा की गलती के कारण वह इसे पूरा नहीं कर सके। चौथी गेंद पर जाकिर अली ने शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप की ओर चली गई। रोहित शर्मा इस कैच को नहीं ले सके और अक्षर तीसरा विकेट लेने से चूक गए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia